how to get google adsense approval in fast गूगल ऐडसेंस का aprubl कैसे पाएं ?

google adsense approval in fast गूगल ऐडसेंस का aprubl कैसे पाएं ?

 

नमस्कार मित्रों आप सभी का स्वागत है katha hindi site पर आज हम इस विषय पर बात करेंगे कि हम गूगल ऐडसेंस का aprubl कैसे पाएं ?

 
जितने भी ब्लागर हैं उन सभी का सपना होता है कि हमे जल्दी से जल्दी ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाए जिससे उन्हें मोटिवेशन मिलता रहे और वह अपने काम को और मेहनत से और लगन से करें |

मित्रों मैं आपको बता दूं कि गूगल ऐडसेंस का aprubl पाना बहुत कठिन भी है और एकभी कठिन नहीं है , अब आप विचार करेंगे यह दोनों बात मैं कैसे कह रहा हूं,, कठिन होना चाहिए या फिर सरल होना चाहिए ,, हां मित्रों आपने ठीक सुना पहली बात कठिन उन लोगों के लिए है जो ऐडसेंस के नियमों का पालन नहीं करते |

मित्रों सच कहूं तो उन लोगों के लिए कठिन नहीं नामुमकिन है adsens का aprubl लेना मैं , आप लोगों से कहना चाहूंगा कि आप adsens के सभी नियमों का पालन करें ,आपको ऐडसेंस की पॉलिसी और नियमों पर माथा मारने की जरूरत नहीं है मैं आपको कुछ छोटी छोटी बातों को बताउगा जिसे आप अगर मानेंगे तो आपको adsens अप्रूवल 101% मिलेगा |

google adsense approval in fast

मित्रों हमें किस बात का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं➡ हम लोग प्रायः अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए दो ही प्लेटफार्म को चुनते हैं- पहला ब्लॉगर या दूसरा वर्डप्रेस

 
लेकिन जो नए लोग हैं मैं उसे रिक्वेस्ट करूंगा कि आप ब्लॉगर से ही अपने website की शुरुआत करें ,, धीरे-धीरे जब आपको इस क्षेत्र के विषय में ज्ञान होगा तब आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को वर्डप्रेस पर मूव कर सकते हैं |

अब आप सोचेंगे कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं तो मित्रों ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना एकदम फ्री है, जबकि आपको वर्डप्रेस पर होस्टिंग लेना होगा जिस पर आपको हर मंथ कम से कम तीन से चार सौ पे करना पड़ेगा |

 
हां यह बात अलग है कि उसमें आपको सुविधा भी उस हिसाब से प्राप्त होती है, लेकिन ब्लॉगर शुरुआती दौर के लिए ठीक होता है और उसे चलाना सरल होता है |
ऐडसेंस अप्रूवल के लिए आपका जो डोमेन हो वह 1 मंथ पुराना होना चाहिए और उस पर जो पोस्ट हो कम से कम 18 या 20 होना चाहिए और बिल्कुल यूनिक होना चाहिए कॉपीराइट नहीं होना चाहिए |

google adsense approval in fast

अब बात यह आती है कि आपको पता कैसे चले कि हम जो लिख रहे हैं वह यूनिक है या कॉपीराइट है ? तो आप गूगल पर सर्च करें डुप्लीकेट चेकर- duplicate checkar उस पर आप 1000 वर्ड कर कर के चेक कर सकते हैं , कि कॉपीराइट है या नहीं अगर आपका कंटेंट 100% यूनिक उस पर बताया तो आप बेझिझक अपने वेबसाइट पर उसेें  अब पब्लिश कर सकते हैं |

1-महीने के अंदर आपको 19 या 20 पोस्ट लिखकर तब आपको ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना है और हां आपकी वेबसाइट की जो थीम हो वह थोड़ी अच्छी लगे ,नीचे फूटर में जो क्रेडिट होता है वह आपका और आपकी वेबसाइट का हो |

 कुछ पेजों को भी आपको जरूर बनाना है जैसे- अबाउट अस, कंटेक्ट अस, डिस्क्लेमर  और प्राइवेसी पॉलिसी |
और कम से कम दो-चार लेबल बना ले, मित्रों कुछ लोग कहते हैं इंग्लिश कटेंन्ट पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल जल्दी देता है , यह बिल्कुल भ्रम है मेरी तीन बेवसाइट हैं जो कि हिंदी में है तीनों में मैने adsens अप्रूवल लिया है बिल्कुल आसानी से !

दोस्तों मैं आपकी मदद करना चाहता हूं ! क्योंकि मुझे पता है कुछ ब्लॉगर बढ़ा चढ़ाकर कुछ भी बोलते रहते हैं जिससे नए-नए ब्लॉगरों को बड़ी प्रॉब्लम होती है ऐडसेंस अप्रूवल लेने में | अगर आप इन कुछ नियमों का पालन करते हैं तो adsensअप्रूवल लेना एकदम सरल है !

अगर आपको मेरी साइड में जो थीम है ,इसी पर मैंने अप्रूवल लिया है अगर आपको जरूरत है तो आप बिल्कुल मुझसे संपर्क करें मैं आपको इस थीम को दूंगा |

google adsense approval in fast

मित्रों पहली बार जब मैं adsens के लिए अप्लाई किया था तब मुझे ऐडसेंस के कुछ भी नियम पता नहीं थे, आपको सुनकर आश्चर्य होगा मैंने adsens के लिए 100  बार से ज्यादा अप्लाई किया और हर बार मुझे निराशा का ही मुंह देखना पड़ा, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और एक दिन मुझे अप्रूवल मिल गया |

माने एक बार पूरी वेबसाइट के सभी पोस्टों को डुप्लीकेट चेकर से चेक करके पोस्टों को अच्छे से डिजाइन करके बकायदा हेडिंग डाल कर के जब मैंने अप्लाई किया मुझे 3 दिन के अंदर ऐडसेंस अप्रूवल मिल गया और फिर मैंने अपने दो or website par उन कुछ नियमों का पालन करके बड़े आसानी से adsens अप्रूवल ले लिया  |

और हां कुछ लोग कहतेहैं कि adsens aprubl लेने के लिए आपके website में अच्छा खासा ट्रैफिक हो , तो मित्रों मैं आप लोगों से बता दूं कि यह जो बात करते हैं बिल्कुल गलत करते हैं वह आपको डी मोटिवेट करते हैं ” मैंने अपनी जब दूसरे वेबसाइट पर अप्रूवल लिया था उसमे दिन के 10 पेज व्यूज भी नहीं आता था, तो यह बात बिल्कुल गलत है कि अच्छा खासा ट्राफिक आने पर ही गूगल adsens aprubl देता है !

 गूगल ऐडसेंस Aapke काम को देखता है कि आप काम अच्छा कर रहे हो या नहीं आप काम अच्छा करिए ऐडसेंस अप्रूवल आपको जरूर मिलेगा यह मेरा विश्वास है |

google adsense approval in fast
google adsense approval in fast

आशा करता हूं यह मेरा लेख जरूर काम में आएगा जो नए ब्लॉगर हैं और उन्हें ऐडसेंस का aprubl लेने में jo परेशानी हो रही है wo nahi hogi और मैं यह बात ही नहीं कर रहा मैं आपको आश्वासन देता हूं अगर फिर भी आपको परेशानी हो रही है तो आप मुझसे संपर्क करिए मैं आपकी पूरी मदद करूंगा |

google adsense approval in fast

हमसे संपर्क करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर जुड़े

 मैंने गूगल ऐडसेंस अप्रूवल कैसे लें इस विषय में वीडियो में अच्छे से समझाया है जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं |

google adsense approval in fast

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |

Leave a Comment