शौचाचार का वर्णन shauchachar ka varnan

Share This Post

शौचाचार का वर्णन shauchachar ka varnan

शौचे यत्नः सदा कार्य: शौचमूलो द्विजः स्मृतः ।

शौचाचारविहीनस्य समस्ता निष्फलाः क्रियाः ॥

(दक्षस्मृ० ५। २, बाधूलस्मृ० २०)

‘शौचाचारमें सदा प्रयत्नशील रहना चाहिये, क्योंकि ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्यका मूल शौचाचार ही है, शौचाचारका पालन न करने पर सारी क्रियाएँ निष्फल हो जाती हैं । ‘

शौचाचार का वर्णन shauchachar ka varnan

शौच – विधि – यदि खुली जगह मिले तो गाँवसे नैर्ऋत्यकोण( दक्षिण और पश्चिमके बीच) की ओर कुछ दूर जाय । रातमें दूर न जाय । नगरवासी गृहके शौचालयमें सुविधानुसार मूत्र – पुरीषका उत्सर्ग करें। मिट्टी और जलपात्र लेते जायँ । इन्हें पवित्र जगहपर रखें । जलपात्रको हाथमें रखना निषिद्ध है। सिर और शरीरको ढका रखें । जनेऊको दायें कानपर चढ़ा लें। अच्छा तो यह है कि जनेऊको दायें हाथसे निकालकर (कण्ठमें करके) पहले दायें कानको लपेटे, फिर उसे सिरके ऊपर लाकर बायें कानको भी लपेट ले । शौचके लिये बैठते समय सुबह, शाम और दिनमें उत्तरकी ओर मुख करे तथा रातमें दक्षिणकी ओर । यज्ञमें काम न आनेवाले तिनकोंसे जमीनको ढक दे । इसके बाद मौन होकर शौच क्रिया करे । उस समय जोरसे साँस न ले और थूके भी नहीं ।

शौचके बाद पहले मिट्टी और जलसे लिंगको एक बार धोवे’ । बादमें मलस्थानको तीन बार मिट्टी-जलसे धोवे’ । प्रत्येक बार मिट्टीकी मात्रा हरे आँवलेके बराबर हो । बादमें बायें हाथको एक बार मिट्टीसे धोकर अलग रखे, इससे कुछ स्पर्श न करे । इसके पहले आवश्यकता पड़नेपर बायें हाथसे नाभिके नीचेके अंगोंको स्पर्श किया जा सकता था, किंतु अब नहीं । नाभिके ऊपरके स्थानोंको सदा दाहिने हाथसे छूना चाहिये । दाहिने हाथसे ही लोटा या वस्त्रका स्पर्श करे । लाँग लगाकर (पुछटा खोंसकर) पहलेसे ही रखी गयी, मिट्टीके तीन भागोंमेंसे हाथ धोने (मलने) और कुल्ला करनेके लिये नियत जगहपर आये । पश्चिमकी ओर बैठकर मिट्टीके पहले भागमेंसे बायें हाथको दस बार और दूसरे भागसे दोनों हाथोंको पहुँचेतक सात बार धोये । जलपात्रको तीन बार धोकर, तीसरे भागसे पहले दायें पैरको, फिर बायें पैरको तीन-तीन’ बार मिट्टी और जल लेकर धोये । इसके बाद बाँयी ओर बारह कुल्ले करे ।

बची हुई मिट्टीको अच्छी तरह बहा दे । जलपात्रको मिट्टी और जलसे धोकर विष्णुका स्मरण कर, शिखाको बाँधकर जनेऊको ‘उपवीत ” कर ले, अर्थात् बायें कंधेपर रखकर दायें हाथके नीचे कर ले । फिर दो बार आचमन करे ।

शौचाचार का वर्णन shauchachar ka varnan

( क ) मूत्र – शौच-विधि – केवल लघुशंका (पेशाब) करनेपर शौचकी (शुद्धि होनेकी) विधि कुछ भिन्न होती है । लघुशंकाके बाद यदि आगे निर्दिष्ट क्रिया न की जाय तो प्रायश्चित्त करना पड़ता है। अतः इसकी उपेक्षा न करे ।

विधि यह है – लघुशंकाके बाद एक बार लिंगमें, तीन बार बायें हाथमें और दो बार दोनों हाथोंमें मिट्टी लगाये और धोये । एक-एक बार पैरोंमें भी मिट्टी लगाये और धोये । फिर हाथ ठीकसे धोकर चार कुल्ले करे । आचमन करे, इसके बाद मिट्टीको अच्छी तरह बहा दे । स्थान साफ कर दे। शीघ्रतामें अथवा मार्गादिमें जलसे लिंग प्रक्षालन कर लेनेपर तथा हाथ-पैर धो लेनेपर और कुल्ला कर लेनेपर सामान्य शुद्धि हो जाती है, पर इतना अवश्य करना चाहिये ।

( ख ) परिस्थिति-भेदसे शौचमें भेद – शौच अथवा शुद्धिकी प्रक्रिया परिस्थितिके भेदसे बदल जाती है। स्त्री और शूद्रके लिये तथा रातमें अन्योंके लिये भी यह आधी हो जाती है । यात्रा (मार्ग) – में चौथाई बरती जाती है। रोगियोंके लिये यह प्रक्रिया उनकी शक्तिपर निर्भर हो जाती है। शौचका उपर्युक्त विधान स्वस्थ गृहस्थोंके लिये है । ब्रह्मचारीको इससे दुगुना, वानप्रस्थोंको तिगुना और संन्यासियोंको चौगुना करना विहित है’ ।

शौचाचार का वर्णन shauchachar ka varnan

(ग) आभ्यन्तर शौच – मिट्टी और जलसे होनेवाला यह शौच-कार्य बाहरी है । इसकी अबाधित आवश्यकता है, किंतु आभ्यन्तर शौचके बिना यह प्रतिष्ठित नहीं हो पाता । मनोभावको शुद्ध रखना आभ्यन्तर शौच माना जाता है। किसीके प्रति ईर्ष्या, द्वेष, क्रोध, लोभ, मोह, घृणा आदिके भावका न होना आभ्यन्तर शौच है। श्रीव्याघ्रपादका कथन है कि यदि पहाड़ – जितनी मिट्टी और गंगाके समस्त जलसे जीवनभर कोई बाह्य शुद्धि कार्य करता रहे, किंतु उसके पास आन्तरिक शौच’ न हो तो वह शुद्ध नहीं हो सकता । अतः आभ्यन्तर शौच अत्यावश्यक है। भगवान् सबमें विद्यमान हैं। इसलिये किसीसे द्वेष, क्रोधादि क्यों करे ? सबमें भगवान्‌का दर्शन करते हुए, सब परिस्थितियोंको भगवान्का वरदान समझते हुए, सबमें मैत्रीभाव रखे । साथ ही प्रतिक्षण भगवान्का स्मरण करते हुए उनकी आज्ञा समझकर शास्त्रविहित कार्य करता रहे ।

( श्री राम देशिक प्रशिक्षण केंद्र )
भागवत-कथा,शिव-कथा, राम-कथा सीखने के लिए अभी आवेदन करें-
शौचाचार का वर्णन shauchachar ka varnan
शौचाचार का वर्णन shauchachar ka varnan
शौचाचार का वर्णन shauchachar ka varnan
यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |
spot_img

Related Posts

Shiv Puran Katha Notes: Essential Hindu Scripture

Shiv Puran Katha Notes: Essential Hindu Scripture शिव पुराण हिंदू...

रामायण सार- मंगलाचरण ramayan sar hindi

रामायण सार- मंगलाचरण ramayan sar hindi बंदना * नमामि भक्त वत्सलं...

भागवत कहां सिखाई जाती है bhagwat katha classes

भागवत कहां सिखाई जाती है bhagwat katha classes भागवत श्री...

भागवत सप्ताहिक कथा bhagwat saptahik katha PDF

भागवत सप्ताहिक कथा bhagwat saptahik katha PDF     भागवत सप्ताहिक कथा:...

श्री राम कथानक Ram katha Notes

श्री राम कथानक Ram katha Notes   श्री राम कथा, जिसे...

bhagwat bhajan lyrics pdf भागवत भजन माला

bhagwat bhajan lyrics pdf भागवत भजन माला   भागवत भजन माला...
- Advertisement -spot_img