sukh v mujhe pyare hai bhajan lyrics सुख भी मुझे प्यारे है
सुख भी मुझे प्यारे है
सुख भी मुझे प्यारे है दुःख भी मुझे प्यारे है
छोडू मै किस भगवन दोनो ही तुम्हारे
सुख दुख ही तो दुनिया की गाड़ी को चलाते है।
सुख दुख ही हम सबको इन्सान बनाते है
संसार की नदिया के दानो ही किनारे है। छोडू…
दुख चाहे ना कोई सब सुख को तरसते है।
सुख में सब हँसते है दुख में सब रोते है
सुख मिले उसे जिसमें दुख ही तो सहारे है। छोडू…
मैं कैसे कहू मुझको सुख दो या दुख दो
जो भी तेरी मरजी हो, मरजी से मुझे दे दो
मैंने तो तेरे आगे वस हाथ पसारे है। छोडू…
सुख में तेरा में तेरा शुक्र gujar करूं,दुख में फरियाद करूं
जिस हाल में तू रख्खे उस हाल में याद करूं
यादो में वियोगी ने ये गीत सवारे है। छोडू…
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com