भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe

0
18
duniya darshan ka hai mela lyrics 1
duniya darshan ka hai mela lyrics 1

भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe

 

भागवत कथा सीखें- श्रीमद्भागवत महापुराण की सप्ताहिक कथा बहुत ही सुंदर तरीके से सीखिए | और भागवत के उत्तमोत्तम प्रवक्ता बनिए |

( यह कोर्स सिर्फ 6 महीने का है )

सीखने का शुल्क न्यूनतम है। ​​ केवल इच्छुक विद्यार्थी ही आवेदन करें|

ऑफलाइन से अच्छा रिजल्ट आपको यहां ऑनलाइन कक्षा पर प्राप्त होगा।

भागवत सप्ताहिक कथा की कक्षा की संपूर्ण जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें

संपर्क सूत्र- 8368032114
प्रशिक्षक:- आचार्य शिवम् मिश्र जी – भागवत कथा प्रवक्ता बनने का सपना घर बैठे ही अपने मेहनत लगन और हमारे मार्गदर्शन से पूरा करें- 6 महीने में |

आवेद करने के लिए हमें अभी WhatsApp पर अपना नाम और पता हमको भेजें और जल्द ही डेमो क्लास लेकर अपना अध्ययन प्रारंभ करें-..

ऑनलाइन भागवत सीखे। कथा वाचक कैसे बने ? shrimad bhagwat class

भागवत प्रसंग-

आपको क्रमसः सात दिनों की कथा के प्रसंगो को सरलतम ढंग से सिखाया जायेगा। और नोट्स बनवाए जाएंगे 6 महीने में आपको डायरी के लगभग 600 पेज लिखवाया जाएगा जो आप की कथा की तैयारी को और बेहतर बनाएगा।

बोलने का अभ्यास-
भागवत कथा की तैयारी में सबसे ज्यादा अगर किसी पर परिश्रम करने की आवश्यकता है तो वह है- भागवत बोलने का अभ्यास प्रवचन करने का अभ्यास जोकि हमारे संस्थान में विधिवत रूप से बोलने का अभ्यास करवाया जाता है।
भागवत श्लोक-

साप्ताहिक कथा के हिसाब से भागवत के मुख्य श्लोकों की तैयारी। हर  श्लोक का विधिवत उच्चारण और स्वर-लय के साथ अभ्यास कराया जाएगा । लगभग 600 श्लोक आपको याद कराए जाएंगे ।

पौराणिक कथाएं

भागवत साप्ताहिक कथा में अन्य पुराणों की चर्चा व उनके प्रसंग की विधिवत जानकारी आपको मिलेगी। जो आपकी सप्ताहिक कथा को और रसमई बनाता है।

भजन व पद

साथ ही साथ आपको साप्ताहिक कथा में किस दिन किस प्रसंग में कौन सा पद व भजन सम्मिलित करना है इसकी जानकारी प्राप्त होगी।

दोहा चौपाई छंद

भागवत कथा में सुन्दर दोहा ,चौपाई ,सोरठा व छंदों का समावेश जो आपकी कथा को और सरस बना देता है।

भागवत दृष्टान्त

भागवत कथा के साथ साथ आपको मार्मिक दृष्टांतो व प्रेरक कहानियां भी प्रदान की जाएगी

भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe
भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe

भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe

भगवान् की आत्मा ही संसार है और संसार का प्राण वेद है। वह वेद प्रभु की श्वास है वह नाद भी उन्हीं प्रभु से प्रकट हुआ है। इस नाद को ही प्रणव या ओम् से भी जाना जाता है। उसी ओम् की ही व्याख्या वेद-उपनिषद्, इतिहास – पुराण इत्यादि सद्ग्रन्थ हैं। उन्हीं सद्ग्रन्थों का रसास्वादन कर जीव परमात्मा को प्रप्त करता है। उन परमात्मा का बोध कराने के लिए महर्षि श्रीवेदव्यास जी ने साठ लाख श्लोकों की एक संहिता बनायी, जिस संहिता के तीस लाख श्लोकों का देवलोक में, पन्द्रह लाख श्लोकों का यक्षलोक में, चौदह लाख श्लोकों का पितृलोक में और एक लाख श्लोकों का पृथ्वीलोक में प्रचार हुआ। वहीं ये एक लाख श्लोक वस्तुतः वेद ही है या वेदकी उपव्याख्या ही हैं ।  भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe

वेद चार भागों में विभक्त है। उन्हीं वेदों का भावार्थ उपनिषद्, महाभारत, इतिहास और पुराण इत्यादि हैं।
 
 पुराणों में प्रधान पुराण भागवत पुराण है, सद्गतिदायक एवं प्रभुप्रीति के नायक होने के कारण इसे श्रीमद्भागवतपुराण के नाम से जाना जाता है । 
 
श्रीमद्भागवत महापुराण पंचम वेद भी है। इसी श्रीमद्भागवत पुराण की कृपा से जीव तरण तारण को प्राप्त करते आ रहे हैं । भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe
 
इसी श्रीमद्भागवत महापुराण का उपदेश एक समय प्रभु श्रीमन्नारायण ने श्रीलक्ष्मी देवी एवं ब्रह्मादिक देवों को भी दिया था तथा उसी श्रीमद्भागवत जी की कथा समय – समय से सनकादि – नारद आदि ऋषियों ने प्राप्त कर भक्तजनों को कृतार्थ करते हुए स्वयं को भी कृतार्थ हुआ। 
 
वही श्रीमद्भागवत है, जिसको प्रभु ने अपना प्रत्यक्ष स्वरूप बताकर श्रीउद्धव जी को भगवत् – मय रहने का उपदेश दिया । 
 
यह शाश्वत सत्य पौराणिक कथन है कि एक समय व्यासनन्दन श्रीशुकदेव जी पिता से प्राप्त कथा – रस का पान करके ऋषि शाप से दग्ध राजा परीक्षित् को अमरत्व प्रदान कराया था। भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe
 
उसी कथा को एक बार नैमिषारण्य में उपस्थित अट्ठासी हजार ऋषियों के साथ श्रीशौनक जी ने श्री सूतजी से प्राप्त किया था ।  
 
परीक्षित् ने योगिराज श्रीशुकदेव जी से जो प्रश्न रखा। 
अतः पृच्छामि संसिद्धिं योगिनां परमं गुरुम् । 
पुरुषस्येह यत्कार्यं म्रियमाणस्य सर्वथा । ।
श्रीमद् भा० १/१६/३७

यानी ‘म्रियमाणस्य को धर्म: ऐसी ही जिज्ञासा – तृषा तृप्ति के लिए मानो महामना कृष्णद्वैपायन महर्षि वेदव्यास जी के कण्ठ से श्रीमद् भागवत महापुराण रूपी अमृतधारा प्रवाहित हुई जो कभी प्रहलाद, ध्रुव, नन्द-यशोदा, देवकी – वसुदेव राधा-रूक्मिणी / ग्वाल-वृन्द, उद्धव आदि भक्तों के उत्कर्ष से तरंगायित हो उठती और कभी वेन, कंस, पूतनादि की झलक पा गुमसुम सी बहने लगती । 
 
सगुण-साकार रूप में भगवान् का भजन-पूजन करना भक्ति मार्ग कहलाता है। पुरूषार्थ चतुष्टय (धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष) में मोक्ष ही प्रधान है, जिसे जीव चाहता है। शेष पुरूषार्थ साधन हैं, साध्य तो मोक्ष ही है। मोक्ष के भी तीन साधन हैं- ज्ञान मार्ग, कर्म-मार्ग और भक्ति मार्ग । भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe
 
इन मार्गों में भगवद्गीता “भक्ति” को सर्वोत्तम कहती है । इसका सरल अर्थ यह है कि सच्चे हृदय से संपादित भगवान् की भक्ति पुनर्जन्म से उसी प्रकार मोक्ष दिलाती है, जैसे दार्शनिक ज्ञान और निष्काम योग से ‘ दिलाते हैं। श्रीमद् भगवद् गीता में श्रीकृष्ण भगवान् का कथन है कि-
ये तु सर्वाणि कर्माणि मयि संन्यस्य मत्पराः ।
अनन्येनैव योगेन मां ध्यायन्त उपासते । । १२ । ६
तेषामहं समुद्धर्ता मृत्युसंसारसागरात् ।
भवांमि नचिरात्पार्थ मय्यावेशितचेतसाम् ।।१२ ।६

अर्थात् मुझ पर आश्रित होकर जो लोग सम्पूर्ण कर्मों को मुझे अर्पण करते हुए मुझ परमेश्वर को ही अनन्य भाव के साथ ध्यान-योग से निरन्तर चिंतन करते हुए भजते हैं, मुझ में चित्त लगाने वाले ऐसे भक्तों का मैं शीघ्र ही मृत्यु – रूप संसार – सागर से उद्धार कर देता हूँ ।

भक्ति शब्द की व्युत्पत्ति ‘भज’ धातु से हुई है, जिसका अर्थ सेवा करना या भजना है, अर्थात् “श्रद्धा और प्रेमपूर्वक इष्टदेव के प्रति आसक्ति ही भक्ति है” । नारद भक्ति – सूत्र में भक्ति को परम प्रेमरूप और अमृतस्वरूप कहा गया है। इसको प्राप्त कर मनुष्य कृतकृत्य, संतृप्त और अमर हो जाता है। “व्यास जी ने पूजा में अनुराग को भक्ति कहा है” । ” गर्ग ऋषि के अनुसार कथा-श्रवण में अनुरक्ति ही भक्ति है” । भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe

विकास का इतिहास भागवत पुराण के माहात्म्य में इस प्रकार दिया हुआ है-
उत्पन्ना द्रविडे साहं वृद्धिं कर्णाटके गता ।
क्वचित् क्वचिन् महाराष्ट्र गुर्जरे जीर्णतां गता ।। 
तत्र घोरकलेर्योगात् पाखण्डैः खण्डिताङगका ।।
दुर्बलाहं चिरं याता पुत्राभ्यां सह मन्दताम् ।।
वृन्दावनं पुनः प्राप्य नवीनेव सुरूपिणी ।
जाताहं युवती सम्यक् प्रेष्ठरूपा तु साम्प्रतम् ।। श्रीमद्भा० मा० १ ४ ८ ५०


अर्थात् मैं वही (जो मूलतः यादवों की एक शाखा के वशंज सात्वतों द्वारा लायी गयी थी) द्रविण प्रदेश में (रागात्मक भक्ति के रूप में) उत्पन्न हुई। कर्नाटक में बड़ी हुई। महाराष्ट्र में कुछ-कुछ पोषण हुआ । गुजरात में वृद्धा हो गयी । वहाँ घोर कलियुग ( म्लेच्छ आक्रमण) के सम्पर्क से पाखण्डों द्वारा खण्डित अङ्गवाली मैं दुर्बल होकर बहुत दिनों तक पुत्रों (ज्ञान-वैराग्य) के साथ मन्दता को प्राप्त हो गयी। फिर वृन्दावन (कृष्ण की लीला–भूमि) पहुंचकर नवीना, सुरूपिणी, युवती और सम्यम् प्रकार से सुन्दर् हो गयी हूँ। इसमें संदेह नहीं कि मध्ययुगीन रागात्मिका भक्ति का उदय तमिल प्रदेश में हुआ परन्तु उसके पूर्ण संस्कृत रूप का विकास भागवत धर्म के मूल स्थल वृन्दावन में ही हुआ, जिसको दक्षिण के कई संत आचार्यों ने अपनी उपासना भूमि बनायी ।भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe

भागवत धर्मानुसार इस सृष्टि के उत्पादक एक मात्र भगवान् नारायण ही हैं। इनके अनेक नाम हैं, जिनमें विष्णु, नारायण, वासुदेव, जनार्दन आदि मुख्य हैं। वे अपनी योगमाया प्रकृति से समस्त जगत् की उत्पत्ति करते हैं। उन्हीं से ब्रह्म, शिव आदि अन्य देवता प्रादुर्भूत होते हैं। जीवात्मा उन्हीं का अंश है, जिसको भगवान् का सायुज्य तादात्म्य होने पर पूर्णता प्राप्त होती है। भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe
 
समय-समय पर जब संसार पर संकट आता है तब भगवान् अवतार धारण कर उसे दूर करते हैं। उनके दस प्रमुख अवतार हैं, जिनमें राम और कृष्ण प्रधान हैं। महाभारत में भगवान् के चक्रव्यूह की कल्पना का विकास हुआ। भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe
 
वासुदेव, संकर्षण, प्रद्युम्न और अनिरूद्ध चार तत्व चक्रव्यूह हैं, जिनकी उपासन भक्त क्रमशः करता है। वह अनिरूद्ध, प्रद्युम्न, संकर्षण और वासुदेव में क्रमशः उतरोत्तर लीन होता है परन्तु वासुदेव नहीं बनता। भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe
 
उन्हीं का अंश होने के नाते उनके सायुज्य में सुख मानता है। निष्काम धर्म से चित्त की शुद्धि और उससे भाव की शुद्धि होती है “भक्ति ही एकमात्र मोक्ष का साधन है” । “भगवान् के सम्मुख पूर्ण प्रपत्ति ही मोक्ष है” । भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe

श्रीमद्भागवत में विष्णु, नारायण, यादव, श्रीकृष्ण और गोपालकृष्ण के चरितों के कई पहलुओं से वर्णन है । सभी पुराणों में श्रीमद्भागवत ही भागवत सम्प्रदाय का मुख्य ग्रन्थ समझा जाता है। इसके बारह स्कन्धों के ३३५ अध्यायों में कुल १८००० श्लोक हैं। भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe
 
 ‘श्रीमान्’ विष्णु की उपाधि है, इसलिए ‘श्रीमद्भागवत्’ का अर्थ है – वैष्णव भागवत । वैष्णव भक्ति का यह उपजीव्य ग्रन्थ है। इसको ‘निगम तरू का स्वयं गलित फल’ कहा गया है । जिस प्रकार वेदान्तियों ने गीता को प्रसिद्ध प्रस्थान मानकर उस पर भाष्य लिखा है, उसी प्रकार वैष्णव आचार्यों ने भागवत को श्रीवैष्णव धर्म का मुख्य प्रस्थान मानकर उस पर अनन्त भाष्यों और टीकाओं की रचना की है वल्लभाचार्य जी ने भागवत को व्यास जी की ‘समाधिभाषा’ कहा है। भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe
 
यह एक ओर श्रुतियों का सार, महाभारत का तात्पर्य निर्णायक, ब्रह्मसूत्रों का भाष्य एवं पाण्डित्य की कसौटी है तो दूसरी ओर कल-कल निनादिनी परम पावनी भक्ति – गंगा की निर्मल धारा है, जिसमें अवगाहन कर अनन्त आर्त्त जीव परम शान्ति को प्राप्त कर चुके हैं। 
 
भागवत कथा का इतना प्रभाव है कि इसकी एक मधुर ध्वनि भी कान में पड़ जाय तो जीव का संसार से निस्तार हो जाता है। यही कारण है कि भारतीय लोक मानस में भागवत के प्रति अमोध आस्था है। इसके लिए सप्ताह यज्ञ, मासिक यज्ञ और वार्षिक यज्ञ का हम आयोजन करते। लाखों की संख्या में भागवत कथा श्रवण करते हैं। भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe
 
संतों-महात्माओं एवं आचार्ये द्वारा कथा-श्रवण परंपरा भारत में प्राचीन काल से चलती आ रही है। यह परंपरा आज भी चल रही है और आगे भी चलती रहेगी, ऐसा अटूट विश्वास है। भागवत कथा वाचक कैसे बने? bhagwat katha kaise sikhe
 
यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here