bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

बन आये की बात रे

बन आये की बात रे डयोढी वाना

हमने सुनी कृष्ण पीताम्बर काछे, चढे खडाऊ पै जात ! भैइया

लूटि लूटि दधि माखन खायौ, व्रज ग्वालन के साथ! भैइया

हाथ लकुटिया काधे कामरि रज लपटी सव गात ! भैइया

सीस पगा न झँगा

सीस पगा न झँगा तन पे प्रभु, जाने को आहि बसौ केहि ग्रामा ।

धोती फटी सी लटी दुपटी, अरु पाँय उपानह की नहि सामा।

द्वार खडौ द्विज दुर्बल एक, रह्यो चकि सो बसुधा अभिरामा ।

पूछत दीनदयाल को धाम, बतावत आपनो नाम सुदामा ॥१॥

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 152 }      

कैसे बिहाल बेबाइन

कैसे बिहाल बेबाइन के पग, कंटक जाल लगे पुनि जोए ।

हाय ! महादुख पायौ सखा, तुम आए इतै न कितै दिन खोए ।

देखि सुदामा की दीन दसा, करुणा करिकै करुनानिध रोए ।

पानी परात को हाथ छुयौ नहिं, नैनंन के जलसें पग धोए ॥ १ ॥

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 153 }      

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है – 2

न मिलती अगर दी हुई दात तेरी तो क्या थी जमाने में औकात मेरी

तुम्हीने तो जीने के काविल किया है ! तेरा…..

मुझे है सहारा तेरी वन्दगी का है जिस पर गुजारा मेरी जिन्दगी का

मिला मुझको जो कुछ तुम्ही से मिला है ! तेरा……..

किया कुछ न मेंने सरमसार हू में तेरी रहमतों का तलवगार हूं में

दिया कुछ नही वस लिया ही लिया है ! तेरा..

मिला मुझको जो कुछ वदौलत तुम्हारी मेरा कुछ नही सव है दौलत तुम्हारी

उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया है ! तेरा…..

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह
bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 154 }      

मिलन सात दिन का हमारा

मिलन सात दिन का हमारा तुम्हारा,

रही जिन्दगी तो मिलेंगे दुबारा

माता पिता और भाई बहना, सतसंग में तुम आते रहना

यही आपसे कहना हमारा । मिलन….

रमता जोगी बहता पानी, अपनी तो है यही कहानी

इसलिये दुनियां से कहना हमारा । मिलन….

प्रभु को मानो भक्तो अपना, ये जग खुली आंख का सपना

राम नाम है सबसे प्यारा । मिलन….

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 155 }      

किसी से उनकी मन्जिल का

किसी से उनकी मन्जिल का पता पाया नही जाता

जहाँ वो है फरिश्तों से वहाँ जाया नहीं जाता।

किसी से मेरे टूटे हुये पाये तलब का मुझपे एहसा है

तेरी दर छोडकर मुझसे कही जाया नही जाता। किसी से…

फकीरी में भी मुझको माँगने में शर्म आती है

तेरा होकर हाथ कही और फैलाया नही जाता। किसी से…

चमन तुमसे इबादत है बहारे तुमसें जिंदा है

तुम्हारे सामने फूलों से यूँ मुरझाया नही जाता। किसी से…

मुहब्बत के लिये कुछ खास दिल मक्सूद होते है

ये वो नगमा है जो हर साज से गाया नही जाता। किसी से….

मुहब्बत हो ही जाती है, मुहब्बत की नही जाती

ये शोला खुद भड़कता है इसे भड़काया नहीं जाता। किसी से…

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

अथ सप्तश्लोकी दुर्गा saptashloki durga lyrics
अथ सप्तश्लोकी दुर्गा saptashloki durga lyrics

       { 156 }      

तेरे एहसान का बदला चुकाया

तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नही सकता

करम ऐसा किया भगवान, भुलाया जा नही सकता

अगर मुझको न तू मिलता, मेरा मुश्किल गुजारा था

जो पहुँचा था बुलंदी पर वो एक टूटा सितारा था

दिलो से तेरी उल्फत को मिटाया जा नही सकता । तेरे एहसान….

बडी ऊँची तेरी रहमत है छोटी सी तवां मेरी

तुझे दाता समझ पाऊ है हस्ती वो कहां मेरी

तेरी रहमत को शब्दो में सुनाया जा नहीं सकता। तेरे एहसान….

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

॥ होली ॥

       { 157 }      

 

आ जाइयो श्याम बरसाने

आ जाइयो श्याम बरसाने गाँव

तोये होरी खूब खिलाय दूँगी

होरी को मजा चखाय दूँगी-2

संग लाइयो ग्वालन की टोली

सब छैल छबीले हम जोली

पीरो पटुका पगिया पीरो पीरी पोखर न्हवाय दूँगी, होरी को……

पहराय दऊँ लहँगा अरू चोली

निधरक खेलेगें हम होरी

चुरिया विछिया काजर बिदिंया पामन पायल पहराये दूंगी, होरी को….

मेरी गली रँगीली अति प्यारी

होरी खेले श्यामा प्यारी

जब चले दुहत्था लट्ठ श्याम तोहे नानी याद दिलाय दूँगी, होरी को….

आय जइयो प्राणन के प्यारे

सखियन के नैनन के तारे

चित्रा संग सखिया विनय करै हियरा में तोहे बसाय लूँगी, होरी को…..

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

ऑनलाइन भागवत सीखे Bhagwat Puran Sikhe Online
ऑनलाइन भागवत सीखे Bhagwat Puran Sikhe Online

       { 158 }      

ऐसी होरी तोय खिलाऊ

ऐसी होरी तोहे खिलाऊ दूध छटी को याद दिलाऊ

सुनले सांवरे होरी खेले तो अइयो मोरे गाँव रे।

होरी का बना फिरे खिलडी देख तेरी होरी ।

इतनी मार लगाऊ तोमे चस्के कोरी कोरी । ।

तोमे ऐसा लठ्ठ वजाऊ तेरी होरी में छुडवाऊ ।

वडा तोहे चाव रे होरी खेले तो अइयो मोरे गाँव रे

छीन लेहू मुरली पीताम्बर कटि लहगा पहनाऊ ।

नैनन सुरमा देउ लाली चुनरी सीस ओढाऊ ॥

तोकू सुन्दर नारी बनाऊ तोहे यशोदा निटक नचाऊ

जो लग जाये दाग रे होरी खेले…..

यशोदा ने कैसे जाये होगा गारी दे वृज नारी

होरी का तोहे मजा चखा दे याद करे महतारी

कान खोल के सुन दारी के आओं आओं मतवारी के दि

खावत फाग रे- होरी खेले…

पांच सात ग्वालो को लेके करता फिरे वरजोरी

गली गली में शोर मचावे राधा गोरी गोरी

अव तक तूने की मन मानी अवके याद करेगौ नानी

मचे जव फाग रे होरी खते तो आओं ने………

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 159 }      

सुन ले वृषभानु किशोरी

सुन ले वृषभानु किशोरी जो मोते न खेली होरी

तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी

तू सुनले नंद किशोरा तू मत करे वरजोरी

तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी

मौसम आया मतवाला है तू बरसाने की वाला है

मै गौरी हू तू काला है क्यू करता गड़-बड़ झाला है

मै लाओं रंग कमोली जो मोते न खेली होरी ! तो तेरी…..

मैने ओढि नई चुनरिया है मत रंग डारे सांबरिया है

सुनके है जाये बाबरिया है मेरी बाजे जव वसुरिया है

मेरे संग न सखिया मोरी जो तूने करी वरजोरी ! तो तेरी

मैने केशर रंग घुलवायो है होली में मन तोपे आयो है

मोय मत न समझ अनाड़ी रे तेरी जानू सव हुसयारी रे

तोते बंधी प्रेम की डोरी जो मोते न खेली होरी ! तो तेरी…….

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 160 }      

मेरी चुनर मे लग गयौ

मेरी चुनर में लग गयौ दाग री

ऐसो चटक रंग डारयौ

औरन ते होरी नाय खेलै या

की मोही सो लगि रही लाग री ॥ ऐसो चटक..

मोहू ते कितनी वृज सुन्दरी

ये तो मोही से खेले फाग री ॥ ऐसो चटक…

वलि-वलि दास वास वृज तजिये

ऐसी होरी मे लग जागे आग री ॥ ऐसो चटक…….

चन्द्र सखी भज बाल कृष्ण छबी

बडे भागन ते फागुन आयौ री ॥ ऐसो चटक…….

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

भजनावली

       { 161 }      

मुकुट सिर मोर का मेरे

मुकुट सिर मोर का मेरे चित चोर का

दो नैना सरकार के, कटीले है कटार से

कमल लजाये तेरे नैनो को देख के

घूरी घटायें तेरे कजरे की रेख पे

ये मुखडा निहार के सौ चाँद गये वार के ! दो नैना…

कुर्वान जाऊ तेरी वांकी अदाओं पे

पास मेरे आजा भरलू तोह वाहो में

जमाने को विसार के दिलौया तोपै वार के ! दो नैना

बांके विहारी नही तुलना तुम्हारी

तुमसा ना पहले कोई ना देखा अगाडी

दीवानो ने विचार के कहा ये पुकार के! दो नैना

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 162 }      

तेरी मुरली दी मिट्टी तान वे

तेरी मुरली दी मिठ्ठी मिठ्ठी तान वे में तो हो हो गई कुर्बान वे

मुरली वजाके हाय दिल सांडा लै गया आंख दे ईशारे नाल सव कुछ कहगया

हुड़ जिनियां में लल तेरा नाम वे मेंतो हो….

छड्डी न ऊमर भर कद्दी मेरा साथ वे आवै न विछौडे वाली कद्दी श्यामा रातवे

तेरे कदमच मेरी जिन्द जान वे मेंतो हो….

कर गये घायल नैना वाले तीर वे, प्यार तेरा पाके मेरी खुली तकदीर वे

हूवे कदमच जिन्दगीदी शाम वे मेंतो हो…

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 163 }      

मेरे दिल को चुराके ले गया

मेर दिल को चुराके ले गया ले गया वो नटखट नन्दलाला

वो नटखट नन्दलाला वो गोकुल का ग्वाला ! मेर दिल को…..

जा दिन ते वो देखो सजनी तब ते चैन परै ना

दिन तो कट जाता है सहज पर कटै नही ये रैना

मेरी निदिया उड़ा के ले गया ले गया वो नटखट नन्दलाला ! मेरे दिल

एक दिना पनघट पै सखी री श्याम अकेलो आयो

गगरिया उठ वाई प्रेम से, मीठो सो बतरायो

मेरे गम को बढा के दे गया दे गया, वो नटखट नन्दलाला ! मेरे दिल

प्यारा-प्यारा सुन्दर-सुन्दर राधा रसिक बिहारी

पागल की यारी के संग मै जनम-जनम की यारी

मेरी आखों को आसू दे गया दे गया वो नटखट नन्दलाला! मेरे दिल

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 164 }      

भूलो मत प्यारे बिहारी जी का

भूलो मत प्यारे बिहारी जी का नाम,

बांके बिहारी है सव सुख धाम

बांके बिहारी की झांकी सुहानी,

महिमा महा उनकी जाय न वखानी

द्वारे पे खडे है देखो उनके चारो धाम…

बांके ठाकुर की बांकी ठकुरानी

मुक्ति भी भरती है आकर के पानी

सुर मुनि सब करते इनको प्रणाम…

मन्दिर में रहती है भीड़ बड़ी भारी

दर्शन को आते है लाखो नर नारी

सेवक है इनकी ये दुनिया तमाम..

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 165 }      

श्याम सपनों में आता क्यों नही

श्याम सपनों में आता क्यों नही

तेरे प्यार का आधा पागल हूँ, पूरा पागल बनाता क्यो नही ॥ श्याम….

मेरा दिल तो दिवाना हो गया, मुझे दिल से लगाता क्यो नही ॥ श्याम….

मेरे नैनो में सूरत श्याम की, मुझे सूरत दिखाता क्यो नही ॥ श्याम…

सदियों से भटक रहा दर दर पर, मुझे दर पर बुलाता क्यो नही ॥श्याम….

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 166 }      

बांके बिहारी की देख छटा

बांके बिहारी की देख छटा देख छटा मेरौ मन है गयो लटा पटा

कव से खोजू वनवारी को वनवारी को गिरधारी को

कोई वतादे उसका पता ! मेरौ मन……

मोर मुकुट श्यामल तनु धारी, कर मुरली अधरन सज प्यारी

कमर में वाधे पीला पटा ! मेरौ मन…

पनियां भरन यमुना तट आई वीच में मिल गये कृष्ण कन्हाई

फोड दियौ पानी कौ घडा ! मेरौ मन……

टेडी नजरै लट घुघुराली मार रही मेरे दिल पै कटारी

श्याम वरण जैसे काली घटा ! मेरौ मन

मिलते है उसे बांके बिहारी बांके बिहारी स्नेह बिहारी

राधे राधे जिसने रटा ! मेरौ मन..

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 167 }      

मेरी लगी श्याम संग प्रीत

मेरी लगी श्याम संग प्रीत दुनियां क्या जाने

क्यो जाने कोई क्या जाने

मुझे मिल गया मन का मीत दुनियां क्या जाने

छवी लखी मैंने श्याम की जब से भई वावरिया मैतो तवसे

वाधी प्रेम की डोर मोहन से नाता तोडा मेंने जग से

ये कैसी पागल प्रीति ! कि दुनियां क्यो जानें………

मोहन की सुंदर सूरतिया दिल में वस गई प्यारी मुरतिया

लोग कहै में भई वावरिया जव से ओढी श्याम चुनरिया

मैने तोडी जग की रीत !

भूल गई कही आना जाना जग सारा लागै वेगाना

अवतो केवल गोविन्दा पाना रूठ जाये तो उन्हें मनाना

फिर होगी प्यार की जीत!

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 168 }      

फूलो में सज रहे है

फूलो में सज रहे है श्री वृन्दावन बिहारी

और साथ सज रही है वृष भानु की दुलारी

टेडा सा मुकुट सिर पर रख्खा है किस अदा से

करूणा वरस रही है करूणा भरी निगाह से

विन मोल विक गये है जव से छवि निहारी

वहिंया गले में डाले जव दौनौ मुस्कुराते

सवको ही प्यारे लगते सवके ही मन को भाते

इन दौनौ पे में सदके इन दौनौ पे मे वारी

चुन चुन के कलियां जिसने वंगला तेरा बनाया

दिव्य आभूषणौ से जिसने तुम्हें सजाया

उन हाथों पे में सद के उन हाथौ पे में वारी

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 169 }      

मेरा आपकी कृपा से

मेरा आपकी कृपा से सव काम हो रहा है

करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है

पतवार के विना ही मेरी नाव चल रही है

हैरान है जमाना मंजिल भी मिल रही है

करता नही हूँ कुछ भी सव काम हो रहा है। मेरा आपकी कृपा से…..

तुम साथ हो जो मेरे किस चीज की कमी है

किसी और वस्तु की अव दरकार भी नही है

तेरी ही प्रेरणा से ये कमाल हो रहा है। मेरा आपकी कृपा से…

मैं तो नही हूँ काविल तेरा प्यार कैसे पाउ

टूटी हुई वाणी से गुण गान कैसे गाउ

तेरी क्रपा से दास अव माला माल हो रहा है ॥ मेरा आपकी कृपा से……..

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 170 }      

परदे में बैठे बैठे यू ना

परदे में वैठे वैठे यू ना मुस्कुराईये

आ गये तेरे दिवाने जरा परदा हटाइये

परदा तेरा हमें नही मन्जुर सांवरे

बैठा है छुपके दिवानों में क्यो दूर सांवरे

में भी तो आया दो कदम जरा तुम भी बढाईये ! आ गये तेरे दिवाने….

हम चाहने वाले है तेरे हमें है तुमसे मोहब्बत

करदो करम जरा दिखादो अव सांवरी सूरत

प्यासी निगाहै दीद की जरा नज़रे मिलाईये! आ गये तेरे दिवाने….

तेरी एक झलक को प्यारे मेरा अव दिल वेकरार है

दीदार की तमन्ना मुझे अव तेरा इन्तजार हैं

रह रह के हमे इस तरह यू ना सताईये ! आ गये तेरे दिवाने….

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 171 }      

मोहन से दिल क्यू लगाया

मोहन से दिल क्यू लगाया है ये में जानू या वो जाने

छलिया से दिल क्यू लगाया है ये में जानू या वो जाने

हर वात निराली है उसकी हर बात है में है एक टेढापन

टेढे पे दिल क्यू आया है ये में जानू या वो जाने

जितना दिल ने उसे याद किया उतना जग ने वदनाम किया

वदनामी का फल पाया है ये मे जानू या वो जाने

मिलता भी है वो मिलता नही नजरो से मेरी वो हटता भी नही

ये कैसा जादू चलाया है ये में जानू या वो जानें

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 172 }      

मुझे चरणौ से लगाले

मुझे चरणौ से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले

मेरी स्वास स्वास में तेरा है नाम मुरली वाले

पतझड है मेरा जीवन वनके वहार आजा

सुनले पुकार कान्हा वस एक वार आजा

वेचैन मन के तुमही आराम मुरली वाले ! मुझे चरणो..

तुम हो दया के सागर जन्मों की में हूँ प्यासी

दे दो जगह मुझे भी चरणों में वस जरा सी

मेरी सुवह तुम्ही हो तुम ही साम मुरली वाले ! मुझे चरणो….

भगतों की कान्हा तुमने विपदा है टारी

मेरी भी वाह थामो आके विहारी

विगडे वनाये तुमने सव काम मुरली वाले! मुझे चरणो ……

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 173 }      

जगत प्रीत मत करियो रे

जगत प्रीत मत करियो रे मनवा, जगत प्रीत मत करियो रे मनवा

भववाधा से डरियो रे मनवा

ये जग तो माया की छाया झूठी माया झूठी छाया

या पीछे मत पडियो रे मनवा ! जगत..

ये जग तो मांटी का खिलौना इस के पीछे तू मत होना

गुरू चरणा चित धरियो रे मनवा ! जगत……

ये जग तो मतलव का साथी हारे के वस हरि ही हिमाती

की सुधि न विसरियो रे मनवा! जगत…… प्रभु

इस जग में तू आया अकेला मत करियो जग में मन मैला

भव से पार उतारियो रे मनवा ! जगत……

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 174 }      

मैली चादर ओढि के कैसे

मैली चादर ओढ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊ

हे पावन परमेश्वर मेरे मन ही मन शरमाऊ

तुमने मुझको जग में भेजा निर्मल देकर काया

आकर के संसार में मैंने इसको दाग लगाया

जनम जनम की मैली चादर कैसे दाग छुडाऊ

निर्मल वाडी पाकर तुझसे नाम न तेरा गाया

नयन मूद कर है परमेश्वर कभी न तुमको ध्याया

मन वीडा की तारें टूटी अव क्या गीत सुनाउ ।

नेक कमाई करी न कोई जग की माया जोडी

जोड के नाते इस दुनियां के तुम संग प्रीती तोडी

करम गठरिया सिर पर रख कर पग भी चल न पाऊ

इन पैरौ से चलकर तेरे मन्दिर कभी न आया

जहां जहां हो पूजा तेरी कभी न शीश झुकाया

हे हरि हर में हार गया अब क्या हार चडाऊ

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 175 }      

एक कोर कृपा की कर दो

एक कोर कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे

दासी की झोली भरदो ! लाडली….

में तो राधा श्री राधा सदां ही रहूं

द्वारे से लाडली के न हटूं

मेरे शीश कमल पग रख दो ! लाडली…

मेरी आस न टूटने पाये कभी

इस तन से प्राण भी जाये तभी

मुझे निज चरणों का वर दो ! लाडली….

मुझे प्रीत की रीति सिखा दीजिये

चरणौ का सेवक वना लीजिये

विरह की व्यथा सव हरलो ! लाडली…

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 176 }      

तुम हमारे थे प्रभु जी

तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो तुम हमारे ही रहोगे

ओ मेरे प्रीतम ! हम तुम्हारें थे…

तुम्हें छोड सुन नंद दुलारे कोई न मीत हमारौ

किसके द्वारे जाये पुकारू और न कोई सहारौ

अवतो आके वांह पकड़लो लो ओ मेरे प्रीतम

तेरे कारण सव जग छोडा तुम संग नाता जोडा

एक वार प्रभु हस कर कहदो तू मेरा में तेरा

सांची प्रीत की रीत निभादो ओ मेरे प्रीतम

दासी की विनती सुन लीजै ओ व्रज राज दुलारे

आखिरी आस यही जीवन की पूरण करना प्यारे

एक वार हृदय से लगालो ओ मेरे प्रीतम !

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 177 }      

हरी हम कब होंगे

हरी हम कव होंगे वृज वासी

ठाकुर नंद किशोर हमारौ, ठकुरानी राधा सी

वंशीवट की शीतल छाया, सुगम वहै यमुना सी

सखी सहेली नीकी मिली है, हरी वन्शी हरि दासी

इतनी आश व्यास की पुजवउ, वृन्दाविपिन विलासी

हरि हम……

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 178 }      

राधा रानी हमारी

राधा रानी हमारी फूलौ में, श्यामा प्यारी हमारी फूलौ में

फूल के हार फूल के गजरे

कैसी छाई वहार फूलों में

फूल साडी फूलों की अगिया

कैसी चूनर सजी है फूलौ में

फूल के द्वार फूलों का वंगला

कैसी झूमर सजे है फूलों में

फूल से श्याम फूलों यी राधा

कैसी जोडी सजी है फूलों में

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 179 }      

लाड़ली अद्भुद नजारा

लाड़ली अद्भूद नजारा तेरे बरसाने में है

बेसहारौ को सहारा तेरे बरसाने में है

हर लता हर डाल पर तेरी दया की है झलक ।

पर अनोखी ये प्रेम धारा तेरे बरसाने में है ।

झाँकियां तेरे महल की कर रहे सव देव गण ।

आ गया बैकुण्ठ सारा तेरे बरसाने में है ॥

दिल की हर रूसवाइयों को दूर करने के लिये ।

कुण्ड गहवर का किनारा तेरे बरसाने में है ॥

अब कहाँ जाऊ वता दो तेरे दर को छोड़ कर

मेरे जीवन का सहारा तेरे बरसाने में है ॥

यू तो सारे ही जगत में तेरी लीला का पता ।

हर घड़ी यशुमती दुलारा तेरे बरसाने में है ।

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 180 }      

कृष्ण कहने से तर जायेगा

कृष्ण कहने से तर जायेगा । पार भव से उतर जायेगा ॥

बडी मुश्किल से नर तन मिला । क्या पता फिर किधर जायेगा |

 होगी घर-घर में चर्चा तेरी । जिस गली से गुजर जायेगा ॥

सब कहेंगे कहानी तेरी । काम ऐसा जो कर जायेगा ॥

उसके आगे तू झोली फैला । दाता झोली को भर जायेगा ॥

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 181 }      

साड्डे मखना दा भोग

साड्डे मखना दा भोग लगाओ श्याम जी लगाओं श्याम जी

राधा रानी नाल रूचि रूचि पाओं श्याम जी

सखियां वेडे नाल ग्वाले, जांदा चोरी चोरी-2

वरसाने की खौर सांकरी, करदा जोरा जोरी-2

साडी मटकी दा माखन चुराओं श्याम जी चुराओं श्याम जी

मात यशोदा रोज सजावै, भोग दी छप्पन थाली -2

वीडा नाल लगाई एक में, पावदी भरी पियाली -2

एको दासी दा दिल, ना दुखाओं श्याम जी -2

साग विदुर छिलके विदुरानी बेर सवरी दे खाये

पागल भगता देकर जाते चढनी टिक्कर खाये – 2

हो वाली अमर बिहारी ना सरमओं श्याम जी -2

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 182 }      

ऐसा वनादो श्याम

ऐसा वनादो श्याम मुझको दीवाना

वनके दीवाना गाऊ तेरा तराना

जवसे कन्हैयां तुमसे आंखै हुई चार है

मेरे जीवन में छाई गजव वहार है

भटक रहा था दर दर अव मैंने जाना ! वन…..

सांवरी सलैनी सूरत मन को लुभाती है

ऐसी मनभाती दिल में प्रीत जगाती है

प्रीत हमारी श्याम अवतो निभाना! वन……

जो भी कहोगे सारे हुकुम वजायेगे

तेरे चरणौ को छोड कही नही जायेंगे

अव तो तुही हो श्याम मेरा ठिकाना ! वन..

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 183 }      

नैनन में श्याम समागौ

नैनन में श्याम समागौ मोय प्रेम कौ रोग लगायगौ

लुट जाउंगी श्याम तेरी मटकन पै

विक जाउगी लाल तेरी लटकन पै

मोहे गैल गिरारे पायगौ ! मोह प्रेम….

मर जाउगी कान्ह तेरे अधरन पै

मिट जउगी श्याम तेरे नैनन पै

वोतो तिरछी नजर चलायगौ! मोह प्रेम….

वलिहारी कुवर तेरी अलकन पै

तेरी वेसर के मोती छलकन पै

सपने में कहा वतरायगौ ! मोह प्रेम…..

पागल कौ प्यारौ नंदलाला

दीवाने भये है जाके सव ग्वाला

वोतो मधुर मधुर मुसकायगौ ! मोह प्रेम….

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 184 }      

आना आना बिहारी

आना आना बिहारी हमारी गलियां

घिस घिस चन्दन तिलक लगाऊ धोउ चरनन की तलियां

प्रेम सहित तेरौ भोग लगाऊ, माखन मिश्री की डलियां

तिहारे कारण हार वनाउ, चुन चुन फूलन की कलियां

ब्रह्मानंद दरस की प्यासी मोर मुकुट पै जाउ वलियां

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 185 }      

मीठे रस से भरोडी राधा रानी

मीठे रस से भरोडी राधा रानी लागै,

म्हाने खारौ-खारौ यमुना जी कौ पानी लागै

यमुना जी तो कारी कारी, राधा गोरी गोरी

वृन्दावन में धूम मचावे बरसाने की छोरी

व्रज धाम राधा जू की रजधानी लागे ! म्हाने……

कान्हा नित मुरली में टेरे, सुमिरैं वारम्वार

कोटिन रूप धरे मन मोहन तोउ न पावै पार

रूप रंग की छवीली, पटरानी लागें ! म्हाने….

ना भावें म्हानें माखन मिश्री, अव न कोई मिठाई

म्हारी जीवडिया ने भावे, राधा नाम मलाई

वृषभानु की लली तो गुड धानी लागें !म्हाने….

राधा राधा नाम रटत है जो नर आठों याम

तिनकी वाधा दूर करत है राधा जी कौ नाम

राधा नाम में सफल जिंदगानी लागे ! म्हाने…..

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 186 }      

अभी तो जगाया

अभी तो जगाया तूझे फिर सो गया

उठ परदेशी तेरा वक्त हो गया

हम परदेशियों की यही है निशानी

आये और चले गये खतम कहानी

कोई चला हसते हसते कोई रो दिया

वार वार पहले भी तू आया है यहां पर

देख आंखे खोल तेरा ध्यान है कहां पर

अनमोल जीवन तेरा व्यर्थ हो गया

सारे रिस्ते नाते तेरे यही रह जायेंगे

हीरे और मोती तेरे काम नही आयेंगे

वोझ पापौ वाला वार वार ढो गया

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 187 }      

मेरौ कान्हा गुलाब कौ फूल

मेरौ कान्हा गुलाब कौ फूल, किशोरी मेरी कुसुम कली

कान्हा मेरौ नंद जू को छोना

श्री राधे वृषभानु लली

कान्हा मांगे माखन लौना

श्री राधे मिश्री की डली

कान्हा खेलै नंद जू के आंगना जू

श्री राधे रंगीली गली

वृज निधी दर्शन की प्यासी

बोतो विचरत गली गली

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 188 }      

ओ कैसे जिऊ में राधारानी

ओ कैसे जिउ में राधारानी तेरे विना

मेरे मन ही ना लागै तुम्हरे बिना

मेरे पापौ का कोई ठिकाना नही

तेरी प्रीत क्या होती है जाना नही

अव शरण देदो मेरे अवगुण निहारे विना ! कैसे…..

मोहे प्रीत की रीत सिख दो प्रिया

अपनी यादौ में रोना सिखा दो प्रिया

जीवन नीरस है अखियों के तारे विना ! कैसे…..

प्यारी पतितौ की पतवार तुम ही तो हो

दीन दुखियौ की सरकार तुमही तो हो

अव में जाऊ कहा तेरे द्वारे विना ! कैसे……

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 189 }      

तेरे चरणों में हो जीवन की

तेरे चरणो में हो जीवन की शाम

किशोरी यही मांग मेरी

पाऊश्री चरणो में विश्राम ! किशोरी …..

गुण अवगुण पर ध्यान न देना

मुझ दासी को अपना लेना

मेरी वहिया श्यामा लेना थाम ! किशोरी …..

जनम जनम की प्यास यही है

मुझ विरहन की आस यही है

मेरे मुख में हो किशोरी तेरौ नाम ! किशोरी…….

जीवन की संध्या वेला हो प्यारी

नैनन में हो छवि तुम्हारी प्यारी

मिल जाये वरसानौ गांव ! किशोरी….

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 190 }      

मेरा दिल तुझपे कुर्यां

मेरा दिल तुझपे कुर्वां मुरलिया वाले रे

मुरलिया वाले रे सवरिया प्यारे रे

अवतो होजा मेहरवा ! मुरलिया वाले रे

क्या देखली मेंनें तस्वीर तेरी –

तव से बदल गयी हैं तकदीर मेरी

मुरलिया वाले रे सवरिया प्यारे रे

तेरे विन दिल है वीरा | मुरलिया …..

चाहे मुझे कुछ भी कहे ये जमाना

पागल हुआ एक तेरा दिवाना

मुरलिया वाले रे सवरिया प्यारे रे

अव तू ही है मेरी जां । मुरलिया …..

में तो दिवाना तेरा प्यार चाहूं

वस एक झलक तेरा दीदार चाहूं

मुरलिया वाले रे सवरिया प्यारे रे

मेरे दिल की तू दुनियां । मुरलिया ……

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 191 }      

श्याम तेरी वंशी वजै

श्याम तेरी वंशी वजै धीरे धीरे

वाजै धीरे धीरे श्री यमुना के तीरे

इत मथुरा उत गोकुल नगरी, वीच में यमुना वहै धीरे धीरे। श्याम….

इत मधुमंगल उत श्रीदामा, वीच में कान्हा चलै धीरे धीरे । श्याम….

इत में ललिता उत में विशाखा, वीच में राधा चलै धीरे धीरे । श्याम….

       { 192 }      

सब कुछ दिया है तुमने

सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो

ये हटा के प्यार सव का अपना ही प्यार दे दो

में ढूंदू जंगलौ में बस्ती में तुझको ढूंढू

गर हो सके तो ऐसा दिले बेकरार दे दो। ये…..

ऐसी पिला दे मुझको खुद तक को भूल जाऊ

अपनी मस्ती भरी हुयी चितवन का खुमार दे दो। ये….

लुट गयी है दिल की दुनिंया ये झूठा प्यार करके

मिलने की है तमन्ना मुझको करार दे दो। ये…..

गर हो गये मेहरवां पागल पे नन्द नन्दन

यह छुडा के द्वार झूठा अपना वो द्वार दे दो। ये…..

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 193 }      

सवरिया ऐसी तान सुना

सवरिया ऐसी तान सुना

ऐसी तान सुना मेरे मोहन मे नांचू तू गा| सबरिया….

रस की धार वहै इस मन में, अनुपम प्यार वहै इस मन में

तेरी याद ना विषरे इक पल, ऐसा मस्त वना । सवरिया….

ढूढ फिरू में सघन कुञ्जन में, व्रज की इन दिव्य लतन में

रसकन की पद रज मस्तक पर, लेवै रोज चढा । सवरिया….

नैनन हावै लासवंता, पद पद थिरक उठै जीवन का ।

हर एक प्राण पुकारें पी पी, ऐसी तार हिला । सवरिया….

हर पल तेरा रूप निहारू, सोवत जागत तोय पुकारू

हरी हरौ मन की कुटलाई, प्रेम की ज्योति जला । सवरिया….

       { 194 }      

भरदे रे श्याम झोली भर दे

भरदे रे श्याम झोली भर दे भर दे ना वहला वातौ में

पढ़ ले रे श्याम तू तो पढ़ ले पढले क्या लिख्खा है आंखौ में

दिन वीते वीती रातें अपनी कितनी हुई मुलाकातें

तुझे जाना पहचाना तेरे झूठे हुये सारे वादे

भूले रे श्याम तुम तो भूले भूले क्या रख्खा है वादौ में। भरदे….

नादान है अन्जान है श्याम तू ही मेरा भगवान है

तूझे चाहूं तुझे पाऊ मेरे दिल का यही अरमान है

ले ले रे श्याम अव तो लेले लेले मेरा हाथ हाथों में । भरदे ….

मेरी नैइया ओ कन्हैयां पार कर दे तू वन के खिवैया

मुझे आस है विश्वास है कान्हा भर देगा तू दामन मेरा

झूमे रे श्याम अवतो झूमे झूमे मेरा मन चरणौ में । भरदे….

       { 195 }      

चारौ धामों से निराला ब्रज

व्रज चौरासी कोस की परिक्रमा एक देत ।

तो लख चौरासी यौनि के संकट हरी हर लेत ॥

जय जय व्रज भूमि जय जय व्रज भूमि

चारौ धामों से निराला व्रज धाम के दर्शन कर लेऔ जी

होऽऽ दर्शन कर लेओं सुमिरन कर लेओ, वन्दन कर लेओ जी

लेके राधा जी बिहार जी कौ नाम कि दर्शन कर लेओ जी

ये है मथुर नगरिया जय बोलो, यहां जन्मे सवरिया जय बोलो

होऽऽ आठें आधी रात जनम प्रभु लीनौ, सुर नर मुनिजन चित सुख दीनौ

ऐ वचन दियो सो प्रभु पूरण कीनौ,

श्रीविष्णु वने जी घनश्याम के दर्शन कर लेओ जी । चारौ धामों …..

कान्हा मथुरा ते आयो गोकुल में, ऐ माखन चोर कहायो गोकुल में

ऐ माखन खायौ याने माटी हू खाई, पकड्यो यशोदा ने तो दीनी सफाई

मैया मोरी कसम तोरी में नही माखन खायौ, मुख मै दियौ ब्रह्माण्ड दिखाय

ऐसे मोहन को सहस प्रणाम के दर्शन कर लो जी । चारौ धामों…

बरसाने की राधा राधा राधा बोल, जिसने मोहन को वाधा राधा राधा बोल

होऽऽ होरी खेले तो आजा कृष्ण मुरारी, बरसाने में बुलावै राधा प्यारी

कान्हा बरसाने में आ जइयो बुलाय गई राधा प्यारी,

बुलाय गई राधा प्यारी बुलाय गई राधा प्यारी, दोनों एक दूजे के प्रेम पुजारी

दोउ मिलके भयो जी इक नाम के दर्शन कर लो जी । चारौ धामों…

व्रज वरषा ने घेरा श्याम श्याम श्याम, सवने श्याम को टेरा श्याम श्याम श्याम

अव तुम विन हमरी कौन खबर ले गोवर्धन गिरधारी

हो गोवरधन उँगली पे उठायों प्राणन ते प्यारों व्रज डूबत बचायौ

कंस मार यह भेद बतायो

जैसी करनी वैसौ ही परिणाम के दर्शन कर लो जी चारौ धामों…

वृन्दावन सुहावन क्या कहिये भयो प्रेम सों पावन क्या कहिये

हो बाँके बिहारी कहूं कुञ्ज बिहारी स्वामी हरिदास जी पै बलिहारी

अजहू रचावै यहां रास मुरारी,

कुञ्जन की छटा अभिराम के दर्शन कर लो जी । चारौ धामों….

वंशी वट स्वागत करै तो जमुना देत अशीश

सवै भूमि गोपाल की कहु नवाओं शीश

साधू संतन की भूमी ब्रज भूमि, जाए नैनन से चूमीव्रजभूमि

हो सूरदास प्रभु भक्ति में लगे कवि रसखान ब्रज अनुरागे

हरि रस रांची मीरा सब रस त्यागे जो निहारे सो विके जी विन दाम

के दर्शन कर लो जी | चारौ धामौ….

जय व्रज भूमि जय व्रज भूमि

       { 196 }      

मुरली वाले ने ऐसा

मुरली वाले ने ऐसा करम कर दिया

अब किसी के करम की जरूरत नही

नैनो से नैना मिले हम उनके हो गये

अव किसी के रहम की जरूरत नही

तेरे चरणौ में आ गये मोहन, आंखौ से दिल में समा गये मोहन

अव किसी और चाहत की परवा नही । मुरली….

तेरी ही चाहत मेरी है दुनियां मेरी मोहब्बत तुम हो कन्हैया

अब किसी और दिलवर की चाहत नही। मुरली….

जव से तुम्हारा दीदार पाया तुमको इस दिल का हाकिम बनाया

अव किसी को भी दिल में इजजत नही । मुरली….

मुखडा ये तेरा भा गया मोहन वावरा वन में आ गया मोहन

अव तेरे दर के विन कोई भी घर नही । मुरली …

       { 197 }      

तेरे नाम की ओढ़ चुनरिया

तेरे नाम की ओढ़ चुनरिया, मै तो नाचूँ बीच बजार में

ऐसी हालत हो गई मेरी सवरिया के प्यार में

रंग बदलती इस दुनिया में, कोई किसी का यार नही

मतलब की है सारी दुनिया, बिन मतलव व्यवहार नही

हार चुकी हूँ मै मनमोहन, प्यार के इस व्यापार में ऐसी हालत…..

कभी तो कोई आँख दिखाता, कोई गले लगाता है –

धूप छाँव पग पग पर मिलते, सुख दु:ख आता जाता है

जीत की मुझको खुशी नही है, गम नही है हार में । ऐसी हालत….

ना मुझको दौलत कि चिंता नाहिं आस अमीरी की

ना मुझको शोहरत कि चिंता नाहिं फिकर फकीरी की

हमको तो सबकुछ ही मिला है प्रीतम के दरबार में ऐसी हालत….

       { 198 }      

एक बार हमसे सांवरे

एक बार हमसे सांवरे नजरै मिलाइये

नजरै मिलाकर आप जरा मुस्कुराइये

नजरे हमारी आपकी चौखट पै है अड़ी

फिर भी निहारै राह बिचारी खड़ी खड़ी

नजरों पै कर रहम इन्हे यूँ ना रूलाइये। नजरे मिलाकर….

ये जानकर के आप कही आस पास है

फिर भी समझ ना आये ये दिल क्यूँ उदास है

जजबात दिल के है ये जरा पास आइये । नजरे मिलाकर…

प्रह्लाद सा वनू प्रभु हनुमत सी भक्ती हो

गाऊँ भजन मै झूम के मीरा सी मस्ती हो

अपना समझ के हमको अपना बनाइये। नजरे मिलाकर…

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

       { 199 }      

मांगां है मेने श्याम से

मांगां है मेने श्याम से वरदान एक ही

तेरी कृपा बनी रहे जब तक है । जिन्दगी

जिस पर प्रभु का हाथ था वो पार हो गया ।

जो भी शरण में आ गया उद्धार हो गया

जिसका भरोसा श्याम पर डूबा कभी नही । तेरी….

कोई समझ सका नही माया वडी अजीव ।

जिसने प्रभु को पा लिया है वो ही खुश नसीव ।

जिसकी इजाजत के बिना पत्ता हिले नही । तेरी…..

ऐसे दयालु श्याम से रिश्ता बनाइये

मिलता हमेशा आपको जो कुछ भी चाहिए

ऐसा करिश्मा होगा जो हुआ कभी नही । तेरी……

कहते है लोग जिनदगी किस्मत की बात है

किस्मत बनाना भी मगर उसके ही हाथ है

करले यकीन अव मेरा ज्यादा समय नही । तेरे…..

bhajan song hindi lyrics 400+हिंदी भजन संग्रह

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *