Tuesday, October 8, 2024
Homedrishtant kahaniकहानी- सच्चे विश्वास के कारण बूढ़ी माता जी का गंगा नदी को...

कहानी- सच्चे विश्वास के कारण बूढ़ी माता जी का गंगा नदी को पैदल पार करना

धार्मिक कहानियां dharmik kahani in hindi

सच्चे विश्वास के कारण बूढ़ी माता जी का गंगा नदी को पैदल पार करना |[ सभी कहानियों की लिस्ट देखें ]

एक गांव में एक वृद्ध माता रहती थी और वह गाय की सेवा करती थी और उसी गाय के दूध को बेचकर वह अपने घर का खर्च चलाती थी उसे दूध बेचने के लिए गंगा नदी के उस पार के गांव में जाना पड़ता था और नदी के उस पार जाने के चार आना और आने का चार आना देती थी |

और जितना बच जाता उसी से अपना घर चलाती थी , लेकिन वह बूढ़ी माता जी धर्म को मानने वाली थी ब्राह्मण गाय और परमात्मा में उनकी बड़ी श्रद्धा थी |

एक बार वह वृद्ध माता जी दूध बेचकर वापस लौट रही थी मार्ग में एक जगह सत्यनारायण भगवान की कथा हो रही थी वह वृद्ध माता जी भी वहीं कथा सुनने के लिए बैठ गई, उसने भगवान की कथा सुनी कथा के समाप्ति पर ब्राह्मण कथा सुना रहे थे उन्होंने कहा कि जो भी प्राणी प्रेम पूर्वक सत्यनारायण भगवान की कथा श्रवण करता है वह सहज में ही भवसागर से पार हो जाता है |

धार्मिक कहानियां dharmik kahani in hindi

सभी कहानियों की लिस्ट देखें

अब तो वह माता जी बड़ी प्रसन्न हो गई की कथा सुनने से बहुत बड़ा लाभ हुआ अरे इस कथा को सुनने के बाद सहज में ही जो व्यक्ति भवसागर पार कर सकता है, मैं तो एक छोटी सी नदी को पार करने में आठ आना रोज खर्च करती थी आज से वह बचेगा |

और वह माताजी पैदल ही उस नदी को पार कर दिया उसमें वह डूबी नहीं क्योंकि उसका हृदय सच्चा और उसे विश्वास था कथा पर वह विश्वास के ही कारण जल पर पैदल चलकर नदी पार कर आने जाने लगी |

एक दिन वृद्धा माताजी ने विचार किया कि आज मैं उन ब्राह्मण देवता को भोजन के लिए निमंत्रण कर दूं जिनके कारण मेरे आठ आना रोज बचते हैं और बूढ़ी माता जी ब्राह्मण देवता को अपने साथ लेकर आने लगी|

जिस तरफ नाव लगी थी उस मार्ग की तरफ ना जाकर दूसरी तरफ जा रही थी , पंडित जी ने कहा माताजी उस पार जाने के लिए नाव उस घाट में लगी है, माताजी ने कहा अरे ब्राह्मण देवता आप आइए तो ब्राह्मण देवता विचारे विचार किए कि शायद उसकी स्वयं की  नाव किनारे लगी हो |

धार्मिक कहानियां   dharmik sachi kahani

धार्मिक कहानियां dharmik sachi kahani सभी कहानियों की लिस्ट देखें

आकर देखे तो आश्चर्य में पड़ गए बोले अरे माताजी हम उस पार कैसे जाएंगे यहां तो कोई नौका नहीं है बूढ़ी माता ने कहा आप आए तो हाथ पढ़कर नदी में जाने लगी वह तो पानी के ऊपर ऊपर चल रही थी और पंडित जी पानी में डूबे जा रहे थे|

बूढ़ी माता ने पंडित जी को आज नदी पार कराया, पंडित जी उस पर पहुंचकर कहने लगे माता जी आपने तो आज हमें ऊपर पहुंचा दिया था, आप पानी के ऊपर कैसे चलती हो कहां से यह विद्या सीखी हो |

कोई जादू सीखी हो क्या ? माता जी कहने लगी ब्राह्मण देवता आप क्यों अनजान बन रहे हैं अरे आपने ही तो मुझे विद्या बतलाई है, सारी घटना बताई कि आपने कथा के अंत में कहा था कि जो भगवान की कथा श्रवण करता है वह सहज मे हि  भवसागर से पार हो जाता है यह तो नदी है |

ब्राह्मण देवता ने उस बूढ़ी मां को प्रणाम किया कहा धन्य हैं आप माता जी आपके अंदर सच्चा विश्वास था और परमात्मा सच्चे विश्वास पर ही रहता है और कृपा करता है |

इस कहानी से हमें यही शिक्षा प्राप्त होती है कि हमें शास्त्रों की बात पर सच्ची लगन और उस पर श्रद्धा विश्वास होना चाहिए |

धार्मिक कहानियां dharmik kahani in hindi

See all story listसभी कहानियों की लिस्ट देखें- 

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

BRAHAM DEV SINGH on Bhagwat katha PDF book
Bolbam Jha on Bhagwat katha PDF book
Ganesh manikrao sadawarte on bhagwat katha drishtant
Ganesh manikrao sadawarte on shikshaprad acchi kahaniyan