itna to karna swami lyrics इतना तो करना स्वमी 

itna to karna swami lyrics इतना तो करना स्वमी 

इतना तो करना स्वमी
इतना तो करना स्वमी जब प्राण तन से निकले,
गोविन्द नाम लेकर प्राण तन से निकले |
श्री गंगा जी का तट हो, यमुना का वंशी वट हो
मेरा सांवरा निकट हो जब…
श्री वृन्दावन स्थल हो, मेरे मुख में तुलसी दल हो,
विष्णु चरण का जल हो जब…
सन्मुख सांवरा खड़ा हो, वंशी का स्वर भरा हो
तिरछा चरण धरा हो जब….
मेरे प्राण निकले सुख से, प्रभु का नाम निकले मुख से,
बच जाऊ घोर दुख से जब…
उस वक्त जल्दी आना, नही श्याम भूल जाना,
राधे को संग में लाना- जब..
यह नेक सी अरज है मानों तो क्या हरज है,
कुछ आपका फरज है जब….

www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com

भक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करेंभक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों का संग्रह

itna to karna swami lyrics इतना तो करना स्वमी 

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |

Leave a Comment