jite bhi lakdi lyrics in hindi जीते भी लकड़ी मरते भी लकडी

jite bhi lakdi lyrics in hindi जीते भी लकड़ी मरते भी लकडी

जीते भी लकड़ी मरते भी लकडी ~
जीते भी लकड़ी मरते भी लकडी देख तमासा लकड़ी का
क्या जीवन क्या मरण कबीरा, खेल रचाया लकड़ी का
जिस पर तेरा जनम हुआ था वो पलंग था लकड़ी का
जव जव माँ ने लोरी सुनाई वो पलना था लकड़ी का
पढने गया जब पाठ शाला में लेखन पाटी लकड़ी का
जव जव गुरू ने डर दिखलाया डंडा था वो लकड़ी का
जहां पर तेरा व्याह रचाया, वो मंडप था लकडी का
वृद्ध हुआ जव चल न सका तो लिया सहारा लकड़ी का
मरते दम तक मिटा नही पाया, झगडा झगडी लकड़ी का
राम नाम की ज्योती जला ले मिटा जाये झगड़ा लकड़ी का

www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com

भक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करेंभक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों का संग्रह

jite bhi lakdi lyrics in hindi जीते भी लकड़ी मरते भी लकडी

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |

Leave a Comment