mere banke bihari piya lyrics मेरे बांके बिहारी पिया
मेरे बांके बिहारी पिया
मेरे बांके बिहारी पिया चुरा दिल मेरा लिया
आय हाय तूने ये क्या किया चुरा दिल मेरा लिया
मोहन तेरी सूरत प्यारी वृन्दावन के ओ बांके बिहारी
तेरी आंखियौ ने जादू किया
भक्ती में वो ऐसी खोई प्रेम दिवानी मीरा होई
उसने विष का भी प्याला पिया
श्री हरिदास के प्राणन प्यारे सूरदास के हो रखवारे
मेरे प्यारे तुझे दिल दिया
काहे तो संग प्रीत लगाई चैन गवाया और निदिया गवाई
याद कर कर के तड़पे जिया
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com