mere lakhan dulare lyrics मेरे लखन दुलारे
मेरे लखन दुलारे
मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल
मत भईया को रूला रे बोल कछु बोल
भईया भईया कहके रस प्राणो में घोल | मेरे…
इस धरती पर और न होगा मुझ जैसा हत भागा
मेरे रहते वान शक्ति का तेरे तन मै लागा
जा नही सकता तोड़ के मुझसे ऐसे नेह का धाग
मैं भी अपने प्राण तजूंगा आज जो तू नही जागा
अखियों के तारे लल्ला अखियां तो खोल । मेरे…
बीत जाये रैन पवन सुत क्यो अब तक ना आये
बुझ ना जाये आस का दीपक मनवा जी घवराये
सूर्य निकल कर सूर्य वंश का सूर्य डिबो ना जाये
बिना बुलाये बोलने वाला बोले नही बुलाये
चुप चुप रहकर मेरा धीरज ना तोड़ । मेरे..
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com