मिला दो श्याम से ऊधौ mila do shyam se udho lyrics
मिला दो श्याम से ऊधौ
मिला दो श्याम से ऊधौ, तेरे गुण हम भी गायेंगे
मुकुट सिर मोर पंखन का मकर कुण्डल है कानो में
मनोहर रूप मोहन का, देख दिल को लुभायेंगे। मिला….
गोकुल छोड़ कर जव से गये वापिस नही आये
खता क्या हो गई हमसे रहन अपनी आपके । मिला…
पहले प्रित लगाकर के विसारा नन्द नन्दन ने
चरण में सीस धर अपना, हम उसको वनायगे। मिला….
यही आये फिर गोकुल में हमे दर्शन दिला देना
और ब्रह्मा नन्द हम इनसे नहीं उसको विसारेंगे। मिला….
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com