सुन ले वृषभानु किशोरी sun le brijbhan kishori lyrics
सुन ले वृषभानु किशोरी
सुन ले वृषभानु किशोरी जो मोते न खेली होरी
तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी
तू सुनले नंद किशोरा तू मत करे वरजोरी
तो तेरी मेरी कट्टी है जायेगी
मौसम आया मतवाला है तू बरसाने की वाला है
मै गौरी हू तू काला है क्यू करता गड़-बड़ झाला है
मै लाओं रंग कमोली जो मोते न खेली होरी ! तो तेरी…..
मैने ओढि नई चुनरिया है मत रंग डारे सांबरिया है
सुनके है जाये बाबरिया है मेरी बाजे जव वसुरिया है
मेरे संग न सखिया मोरी जो तूने करी वरजोरी ! तो तेरी
मैने केशर रंग घुलवायो है होली में मन तोपे आयो है
मोय मत न समझ अनाड़ी रे तेरी जानू सव हुसयारी रे
तोते बंधी प्रेम की डोरी जो मोते न खेली होरी ! तो तेरी…….
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com