तेरी बन जायेगी राम गुण गाये से teri ban jayegi ram gun gaye se

तेरी बन जायेगी राम गुण गाये से ।
ध्रुव जी की बन गई प्रह्लाद की बन गई,
द्रौपदी की बन गई चीर के बढ़ाये से।
धन्ना की बन गई सदना की बन गई,
मीरा की बन गई कृष्णगुण गाये से।
ब्रह्मा की बन गई विष्णु की बन गई,
नारद की बन गई वीणा के बजाये से।।
अहिल्या की बन गई शबरी की बन गई,
विभीषण की बन गई शरण में आये से।
विदुर की बन गई सुदामा की बन गई,
मोरध्वज की बन गई आरा चलाये से।।
चेता की बन गई सेना की बन गई,
नरसी की बन गई हुडी भुनाये से।
गोरख की बन गई कबीरा की बन गई,
हनुमान की बन गई सीया सुध लाये से।।

www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com

भक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करेंभक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों का संग्रह

तेरी बन जायेगी राम गुण गाये से teri ban jayegi ram gun gaye se

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *