तेरी बन जायेगी राम गुण गाये से teri ban jayegi ram gun gaye se
तेरी बन जायेगी राम गुण गाये से ।
ध्रुव जी की बन गई प्रह्लाद की बन गई,
द्रौपदी की बन गई चीर के बढ़ाये से।
धन्ना की बन गई सदना की बन गई,
मीरा की बन गई कृष्णगुण गाये से।
ब्रह्मा की बन गई विष्णु की बन गई,
नारद की बन गई वीणा के बजाये से।।
अहिल्या की बन गई शबरी की बन गई,
विभीषण की बन गई शरण में आये से।
विदुर की बन गई सुदामा की बन गई,
मोरध्वज की बन गई आरा चलाये से।।
चेता की बन गई सेना की बन गई,
नरसी की बन गई हुडी भुनाये से।
गोरख की बन गई कबीरा की बन गई,
हनुमान की बन गई सीया सुध लाये से।।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com