भागवत कथा का पहला दिन PDF
सुबह होने पर धर्मराज अपने चाचा-चाची को प्रणाम करने गये। वहाँ धृतराष्ट्र एवं गान्धारी को नहीं पाकर बहुत दुःखी हुए। धर्मराज ने संजय से पूछा कि मेरे नेत्रहीन माता-पिता नहीं हैं।
मेरे माता पिता के मरने के बाद वे ही दोनों मुझे स्नेह देनेवाले थे और प्यार करनेवाले बचे थे। कहीं हमें अपराधी जानकर गंगा नदी में तो नहीं डूब गये ? धर्मराज अपना ही दोष देखते हैं और रोने लगते हैं।
संजय को भी पता नहीं था कि वे लोग अचानक कहाँ चले गये हैं। उसी समय नारदजी तुम्बरु नामक गन्धर्व के साथ धर्मराज के पास पहुँच जाते हैं। शास्त्र में कहा गया है कि ज्ञान-अज्ञान, उत्पत्ति- संहार, विद्या-अविद्या को जाननेवाले को भगवान् कहा जाता है।
नारदजी भी भगवान् के भक्त होने के कारण ही भगवान के समान आदरणीय हैं। अतः नारदजी को भी भगवान शब्दों से सम्बोधित किया गया है। वह धर्मराज ने दुःखी मन से धृतराष्ट्र एवं गांधारी के बारे में पूछते हुए नारदजी का सत्कार किया। “नारदजी ने कहा कि आप शोक न करें ।
वे धृतराष्ट्र गांधारी के साथ हिमालय में ऋषियों के आश्रम पर तपस्या कर रहे हैं। वे केवल जल पीकर रात दिन भगवत् भजन कर रहे हैं। उन लोगों ने इन्द्रियों को जीत लिया है।
आज से ५वें दिन वे ध्यान करते हुए शरीर त्यागकर भगवत धाम में जानेवाले हैं। गांधारी भी धृतराष्ट्र के साथ सती हो जायेंगी। विदुरजी भी वहीं हैं। उनके महाप्रयाण के बाद विदुरजी तीर्थयात्रा में चले जायेंगे । आप राजकाज संभालें। नारदजी धर्मराज को ऐसी सांत्वना देकर देवलोक चले गये।
-
धार्मिक कहानियाँ
-
दुर्गा-सप्तशती
-
विद्यां ददाति विनयं
-
गोपी गीत लिरिक्स इन हिंदी अर्थ सहित
-
भजन संग्रह लिरिक्स 500+ bhajan
-
गौरी, गणेश पूजन विधि वैदिक लौकिक मंत्र सहित
-
कथा वाचक कैसे बने ? ऑनलाइन भागवत प्रशिक्षण
धर्मराज शान्तचित्त होकर राजकाज करने लगते हैं।
सम्प्रस्थिते द्वारकायां जिष्णौ बन्धुदिदृक्षया ।
अर्जुन भगवान श्रीकृष्ण क्या करना चाहते हैं यह जानने के लिए तथा द्वारिका वासियों की कुशल-क्षेम जानने के लिए द्वारिकापुरी गए हुए थे जब कई महीने व्यतीत हो गए और अर्जुन नहीं आए ।
और महाराज युधिष्ठिर को अनिष्ट सूचक अपशकुन दिखाई देने लगे तो उन्हें बड़ी चिंता हुई उन्होंने भीम से कहा 7 महीने बीत गए अर्जुन नहीं आए इस समय मुझे अनेकों प्रकार के अपशगुन दिखाई दे रहे हैं जिससे मेरा हृदय बड़ा घबरा रहा है– इस प्रकार शास्त्र में मृत्यु सूचक कुछ लक्षण बताये गये हैं।
अतः म्रियमाण पुरुष को ध्यान देना चाहिए एवं सचेत हो जाना चाहिए । मृत्यु के सूचक लक्षण अनेक हैं “जैसे- बिना रोग को यदि अरुंधती तारा या ध्रुव तारा नहीं दिखाई पड़ता तो उसे एक वर्ष में मर जाना है या वैसा व्यक्ति केवल एक वर्ष जीता है।
अकारण स्वभाव का परिवर्तन होना मृत्यु कारक है। जो स्वप्न में मल-मूत्र वमन के अन्दर सोना चाँदी देखता है वह दस महीने तक जीवित रहता है। जो सोने के रंग का वृक्ष देखता है वह नौ माह तक जीवित रहता है।
जो वानर या भालू या गदहा पर बैठकर गाते दक्षिण दिशा में जाता है वह जल्द मरने वाला है। जो अग्नि या जल में प्रवेश करे परन्तु निकलता नहीं ऐसा देखने वाला जल्द मरता है ।
जो अपने को सिर से पैर तक कीचड़ या पाँकी में डूबा हुआ देखे वह जल्द मरता है। भोजन या जल पीने पर भी बार-बार भूख का अनुभव हो वह जल्द मरता है। जो बार – बार दाँत पीसे वह जल्द मरता है।
जिसकी दृष्टि उपर उठे परन्तु वहाँ ठहरे नहीं एवं मुख लाल तथा नाभि शीतल हो जाए वह जल्द मरने वाला है। जल स्पर्श होते ही जिसके शरीर में रोमांच नहीं हो वह जल्द मरता है। जल पीने पर जिसका कण्ठ सुखा रहे वह जल्द मरता है।
जिसके शरीर से बकरे या मुर्दे की गंध आवे वह पन्द्रह दिनों में मरता है। जिसके मस्तक पर गीध, ऊल्लू, कबूतर या नीले रंग का पक्षी बैठ जाए वह छः महीने में मर जाता है।
- श्रीमद् भागवत कथा 7 दिन की क्यों होती है ?
- प्रेरक प्रसंग- माधवदास जी से भगवान का रजाई मांगना ||
- भागवत कथा कैसे सीखें ?ऑनलाइन भागवत सीखे। कथा वाचक कैसे बने ?
- भक्त ध्रुव जी की कथा
- दृष्टांत कथाएं / धन्य है सत्पुरषों का संग
-
संपूर्ण रामकथा हिंदी
धर्मराज अत्यधिक चिन्तित हो गये। सोचने लगे अर्जुन अबतक क्यों नहीं आये। “श्री धर्मराज भीम से कहते हैं कि हे भीमजी! वाम अंग फड़क रहा है। हृदय में बिना रोग का कम्पन हो रहा है।
लगता है कि काल हमलोगों के विपरीत होनेवाले है। कौवा अनायास शरीर पर बैठकर मृत्यु की सूचना दे रहा है। जब भी बाहर निकलता हूँ तो कुत्ते रोने लगते हैं लगता है कोई अनिष्ट हो गया है या होनेवाला है।
ऊल्लू भी दिन में भयावह ढंग से बोल रहा है। तेल, घी, जल, दर्पण में अपनी छाया नहीं दिखाई देती और दिखाई देती तो केवल सिर की छाया दिखाई दे रही है। सूर्य की कान्ति मलिन हो गयी है।
ग्रह आपस में टकरा रहे हैं। अनायास आँधी आ रही है। अकारण आकाश से वज्रपात हो रहे हैं। बिना कारण के भूकम्प हो रहे हैं अग्नि में घी डालने पर बुझ जाती है। बछड़े अच्छी तरह दूध नहीं पीते गायों की आँखों से आँसू गिर रहे हैं।
नदियों में असमय बाढ़ आ रही है। मनुष्यों में विकृति आ गयी हैं देव प्रतिमायें उदास हैं वे अनायास बार-बार गिर जा रही हैं। नगर सुनसान लग रहा है। चारों तरफ भयंकर दृश्य दिखायी दे रहा है।
मालूम नहीं कि क्या अनिष्ट होनेवाला है या हो चुका है ? क्या कहीं धरती भगवान् के श्री चरणों से बिछुड़ तो नहीं गयी ? श्रीकृष्ण भगवान् कहीं धरती तो नहीं छोड़ गये ? यह पृथ्वी उदास हो गयी है।
” यह घटना महाभारत युद्ध के पैंतीस वर्ष समाप्त होने एवं छत्तीसवें वर्ष के प्रारम्भ में ही हुई। उसी समय अर्जुन द्वारका से लौटकर आते हैं। उन्होंने धर्मराज के चरणों में प्रणाम किया । धर्मराज ने अर्जुन को श्रीहीन देखा। अर्जुन मौन हैं। धर्मराज उनसे पूछते हैं – कच्चिदानर्तपुर्यां नः स्वजनाः सुखमासते ।
द्वारका में यदुवंशी तथा कृष्ण हैं अपने परिवार के साथ अच्छी तरह हैं न ? तुम निस्तेज क्यों हो गये हो ? क्या द्वारका के लोगों ने वहाँ जाने पर तुम्हें अपमानित किया है ? या कहीं पराजित तो नहीं हो गये हो ?
कोई कुवाच्य तो नहीं बोल दिया है ? क्या याचकों को कुछ देने की बात कहकर मुकर गये हो ? कहीं ब्राह्मण या बालक की रक्षा से विमुख तो नहीं हो गये हो ? क्या किसी शरणागत की रक्षा नहीं कर पाये हो ?
क्या कहीं ब्राह्मण वृद्ध या बालक अतिथि को बिना खिलाये ही स्वयं भोजन कर लिये हो ? क्या कामासक्त होकर किसी अगम्या नारी से गमन का अपराध तो नहीं कर दिये हो ? लगता है कि कोई न कोई निन्दित कर्म कर बैठे हो । इसलिए निस्तेज हो गये हो ।
कच्चित् प्रेष्ठतमेनाथ हृदयेनात्मबन्धुना । शून्योस्मि रहितो नित्यं मन्यसे तेन्यथानरुक ।।
हो ना हो अर्जुन जिसे तुम अपना प्रियतम परम हितैषी समझते थे उन्हीं श्रीकृष्ण से तुम रहित हो गए हो । इसके अलावा तुम्हारे दुख का कोई दूसरा कारण नहीं हो सकता जब धर्मराज युधिष्ठिर की इस प्रकार बात सुने तो अर्जुन ने अपने आंसुओं को पोंछा और रूधें हुए गले से गदगद वाणी में कहा….
वञ्चितोहं महाराज हरिणा बन्धुरूपिणा । येन मेपहतं तेजो देवविस्मापनं महत् ।।
भैया भगवान श्री कृष्ण ने मित्र का रूप धारण कर मुझे ठग लिया जिन श्री कृष्ण की कृपा से मैंने राजा द्रुपद के स्वयंवर में मत्स्य भेद कर द्रोपती को प्राप्त किया था।
इंद्र पर विजय प्राप्त कर अग्नि को खांडव वन प्रदान किया और मैदानव से इंद्रप्रस्थ सभा को प्राप्त किया जिनकी कृपा से युद्ध में मैं भगवान शंकर को आश्चर्य में डाल पाशुप अस्त्र प्राप्त किया उन्हीं श्री कृष्ण से मैं रहित हो गया द्वारिका से श्री कृष्ण की पत्नियों को ला रहा था मार्ग में भीलों ने मुझे अबला की भांति परास्त कर दिया ।
तद्वै धनुष्त इषवः स रथो हयास्ते सोहं रथी नृपतयो यत आनमन्ति ।
सर्वं क्षणेन तदभूदसदीशरिक्तं भस्मन् हुतं कुहकराद्धमिवोप्तमूष्याम् ।।
यह मेरा वही गांडीव धनुष है वही बांण वही रथ वही घोड़े और वही रथी मैं अर्जुन हूं ।जिसके सामने बड़े-बड़े दिग्विजयी राजा सिर झुकाया करते थे परंतु श्री कृष्ण के ना रहने पर सब शक्तिहीन हो गए हैं ।
मनुज बली नहीं होत है समय होत बलवान ।
भीलन लूटी गोपिका वही अर्जुन वही बाण ।।
महाराज सभी द्वारिका वासी ब्राह्मणों के श्राप से मोहग्रस्त हो वारुणी मदिरा पीकर आपस में लड़ झगड़ कर मर गए मात्र चार पांच ही शेष बचे हैं माता कुंती ने जैसे ही श्री कृष्ण के स्वधाम गमन की बात सुनी वही अपने प्राणों को त्याग दिया ।पांडवों ने परीक्षित को राज्य सौंपा और चीर वत्कल धारण कर स्वर्गारोहण कर भगवान को प्राप्त कर लिया ।
पांडवों के महाप्रयाण के बाद राजा परीक्षित् ब्राह्मणों की आज्ञा से पृथ्वी का पालन करने लगे एव उत्तर की पुत्री इरावती के साथ उनका विवाह हुआ। उससे एक पुत्र हुआ, जिसका नाम जनमेजय रखा गया।
राजा परीक्षित् को कुल चार पुत्र हुए, जिनमें जनमेजय सबसे बड़े थे। राज परीक्षित् ने गंगा नदी के तट पर कृपाचार्य के आचार्यत्व में तीन अश्वमेघ यज्ञ किये । ‘भावमिच्छन्ति देवता’ से आह्वान करने पर हमारे पूजा-द्रव्य को भगवान् तथा देवता स्वीकार कर लेते हैं।
भ्रमर फूलों कैसे लेता है, हम नहीं देखते। लेकिन भ्रमर द्वारा तैयार मधु जरुर देखते हैं। उसी तरह भाव से समर्पित पूजा की सामग्री का रस भगवान् ले लेते हैं।
देवता या पितर को जो कुछ भी समर्पित किया जाता है, पूजा सामग्री के रस को सूर्य, अग्नि तथा वायु जिस योनि में देवता या पितर होते हैं, उनके पास पहुँचा देते हैं।
राजा परीक्षित के अश्वमेघ यज्ञ में सभी देवताओं ने सशरीर उपस्थित होकर अपना-अपना अंश ग्रहण किया था। वह भगवान श्रीकृष्ण के अपने नित्य धाम जाते ही कलियुग का पृथ्वी पर आगमन हो गया । अपने राज्य में कलि का प्रवेश सुनकर राजा परीक्षित् दिग्विजय के लिए निकल पड़े।
थोड़ी दूर पर उन्होंने एक बड़ी आश्चर्यजनक घटना देखी कि एक बैल यानि वृषभ रूपधारी धर्म एक पैर से चल रहा था और उसके तीनों पैर बेकार हो गये थे।
उसी समय गौ रूप धारण कर पृथ्वी रो रही थी तो उस वृषभ रूपी धर्म ने रोती हुई गौ से पूछा कि आप दुःखी क्यों हैं ? आपका मुख मलिन क्यों हो गया है ? क्या आपका कोई बन्धु दूर चला गया है ?
क्या उसी का शोक कर रही हो या मेरी दशा देखकर दुःखी हो रही हो या दुष्ट राजाओं के अत्याचार से दुःखी हो अथवा इधर उधर सबके हाथ का जलपान तथा भोजन करनेवाले कामिनी कांचन लोलुप जीवों का शोक कर रही हो? अथवा भगवान् इसलोक को छोड़कर चले गये, उनके गुणो का स्मरण कर दुःखी हो रही हो?
यह सुनकर गौ रूपधारिणी पृथ्वी ने कहा कि आप सब कुछ जानते हुए भी अनजान के सदृश पूछ रहे हैं। जो आप पूछ रहे हैं, वही स्थिति है। गाय रूपी पृथ्वी ने धर्म से पूछा कि आपके तीन पैर किसने काट डाले ? आपको एक पैर पर खड़े देखकर आपके बारे में मैं शोक-मग्न हूँ। क्या परमात्मा आप पर दया नहीं करते ?
पतित, ” धर्म–कर्म शून्य राजा ही अब इस धरती का उपभोग करेंगे, इसलिए शोकातुर हूँ। धर्म और पृथ्वी को छोड़कर कृष्ण भगवान् चले गये। सत्य, शौच, दया, शान्ति आदि अनन्त कल्याणकारी गुण निवास करते थे, उन भगवान् से रहित, कलि से आक्रान्त होकर इस लोक में शोक कर रही हूँ।
देवता, पितर, ऋषि, साधु, वर्ण एवं आश्रमों के बारे में शोक कर रही हूँ। मुझे और आपको छोड़कर श्रीकृष्ण चले. गये, उनके वियोग से हृदय में जिन प्रभु में शान्ति नहीं है।
क्या करूँ, कहाँ जाऊँ, किससे अपना कष्ट कहूँ ? इस प्रकार वृषभ रूप धर्म तथा गाय रूप पृथ्वी बातें कर रहे थे। उसी समय राजा परीक्षित् आ गये तो राजा परीक्षित् ने देखा कि सरस्वती नदी के तट पर गाय और वृषभ को कलि द्वारा पीटा जा रहा है।
राजा परीक्षित् ने कलि के पूछा कि तुम चांडालवेष में वृषभ एवं गाय को क्यों पीट रहे हो ? कलि के भय से वह वृषभ थोड़ा-थोड़ा मूत्र गिराते आगे बढ़ रहा था और काँप रहा था ।
शूद्र चांडाल वेषधारी कलि गोमाता के उपर लात से प्रहार कर रहा था । गाय रो रही थी। खाने को भूसा भी नहीं देता था । कलि तो राजा का वेष बनाये दोनों को पीटते हुए ले जा रहा था। धर्म की जो रक्षा करता है, उसकी रक्षा धर्म करता है।
जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी । सो नृप अवस नरक अधिकारी ।।
राजा परीक्षित् ने कड़े स्वर में कहा अरे दृष्ट! तुम कौन हो जो वृषभ और गो माता को पीट रहे हो ? धर्म रूपी वृषभ ने कहा पीटते हुए हाँक रहा है। मैं धर्म हूँ और यह पृथ्वी है।
राजा परीक्षित् ने वृषभ रूपी धर्म से पूछा कि तुम्हारे तीन पैर किसने काटे ? राजा की वाणी सुनकर वृषभ रूपधारी धर्म ने कहा ‘हे पुरूष श्रेष्ठ ! आप पांडवों के वंशज हैं, जिन्होंने पहले धर्म की रक्षा की थी।
आपके पूर्वज की धर्मवृत्ति के कारण ही स्वयं भगवान् ने उनके दूत एवं रथ के सारथि का कार्य किया था। आप उसी पांडव वंश के मालूम पड़ते हैं।
आप हमें अभय दे रहे हैं, यह आपकी वंश – परंपरा है। जो हमें क्लेश दे रहा है, उसे आप स्वयं समझें । कलि के समक्ष आगे कुछ कहने में असमर्थ हूँ। क्लेशदाता कौन है यह निर्णय करना या विचार करना कठिन है। कालचक्र प्रबल है। इसलिए कलि ऐसा कर रहा है।
सुखस्य दुखस्य ना कोपि दाता । परो ददातीति कुबुद्धि देशः ।।
सुख और दुख देने वाला कोई दूसरा नहीं है जो दूसरों को दुख देने वाला मानता है वह अज्ञानी है विद्वानों को इसमें बड़ा मतभेद है कि दुःख का कारण क्या है ? या कौन है ?
कुछ विद्वानों का कहना है कि आत्मा के अज्ञान से सुख-दुःख की अनुभूति होती है अतः सुख दुःख का कारण कोई नहीं है। तार्किक सुख-दुःख का कारण आत्मा को मानते हैं।
ज्योतिषी – ग्रहादि देवताओं को मानते हैं। मीमांसक कर्म को, नास्तीक-स्वभाव को, सांख्यवादी – स्वभाव शब्द से गुण परिणाम को सुख-दुःख का कारण मानते हैं। इसलिए हे राजन् ! आप ही क्लेशदाता का निर्णय कर लीजिए ।
राजा परीक्षित ने विचार किया कि सुख-दुःख मिथ्या तो नहीं हो सकते, क्योंकि उनकी अनुभूति आत्मा में होती है। जीवात्मा भी दुःख का कारण नहीं हो सकती, क्योंकि वह दूसरे के अधीन है।
कर्म कारण नहीं सकते, क्योंकि वे जड़ हैं। स्वभाव भी कारण नहीं हो सकता, क्योंकि वह आचरण दोष से ग्रसित है। अतः सुख-दुःख के कारण इनमें से कोई नहीं है। अगर कोई सुख-दुःख का कारण है तो अपने मन की सलाह से किया गया कर्म ही जीव के सुख-दुःख का कारण है।
कोउ न काहू सुख दुख कर दाता । निज कृत कर्म भोग सब भ्राता ।।
अतः राजा परीक्षित ने कहा तुम ठीक कहते हो तुम वृषभरूप धर्म ही हो, इसलिए घातक को जानते हुए भी बताना उचित नहीं समझते। क्योंकि अधर्म करनेवाले को जिस नरक आदि की प्राप्ति होती है, वही गति सूचना देनेवाले की भी होती है।
अधार्मीको जो गति होती है, वही उसकी चर्चा करनेवाले की भी होती है। अर्थात् क्लेशदाता की भी आलोचना नहीं करनी चाहिए।
राजा परीक्षित ने वृषभ एवं गो माता दोनों को आश्वासन देते हुए विदा किया तथा कलि को मारने के लिए अपनी तलवार खींच ली। भयभीत होकर कलि अपना मुकुट फेंक कर राज परीक्षित के चरणों में गिर पड़ा।
शरणागत कहू जे तजहि निज अनहित अनुमान ।
ते नर पावत पाप भय तिनहिं बिलोकत हानि ।।
राजा परीक्षित ने हँसते हुए कहा कि हम पांडववंशियों का यह धर्म है कि शरणागति करनेवाला कितनी भी पतित क्यों न हो, हम उसे मारते नहीं। राजा परीक्षित् कलि को आश्वासन देते हुए कहते हैं कि मैं तुम्हें मारूँगा नहीं, लेकिन तुम मेरा राज्य छोड़कर चले जाओ ।
भगवान् के अग्र भाग से धर्म तथा पीछे के भाग से अधर्म पैदा होते हैं। अधर्म के परिवार हैं- लोभ, अनृत, कलह, दम्भ आदि । राजा परीक्षित ने कलि को अपने राज्य से बाहर जाने को कहा, तो कलि नतमस्तक होकर बोला मैं जहाँ कहीं भी क्यों न रहूँ।
परन्तु आप वहीं धनुष बाण को लिए खड़े दिखायी देते हैं। मैं कहाँ रहूँ ? आप ही हमारे रहने का आश्रय स्थान बता दें । ऐसे शरणागत कलि के अनुरोध पर राजा परीक्षित ने कलि को रहने के लिए चार स्थान निश्चित कर दिया –
- श्रीमद् भागवत कथा 7 दिन की क्यों होती है ?
- प्रेरक प्रसंग- माधवदास जी से भगवान का रजाई मांगना ||
- भागवत कथा कैसे सीखें ?ऑनलाइन भागवत सीखे। कथा वाचक कैसे बने ?
- भक्त ध्रुव जी की कथा
- दृष्टांत कथाएं / धन्य है सत्पुरषों का संग
-
संपूर्ण रामकथा हिंदी