आओं मेरी सखियों मुझे aao meri sakhiyan mujhe mehandi laga do lyrics
आओं मेरी सखियों मुझे
आओ मेरी संखियो मुझे मेंहदी लगादो
मेंहदी लगादो मुझे ऐसी सजा दो।
मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ॥
सत्संग में मेरी बात चलाई,
सतगुरू ने मेरी कीन्हीं रे सगाई।
उनको बुलाके हथलेवा तो करा दो ॥ मुझे श्याम…..
ऐसी पहनूँ चूड़ी जो कबहुँ न टूटे,
ऐसा वरूँ दूल्हा जो कबहूँ न रूठे।
अटल सुहाग की बिंदिया लगा दो ॥ मुझे श्याम….
ऐसी ओढूं चुनरी जो रंग नाहीं छूटे
प्रीत का धागा कबहुँ ना टूटें |
आज मेरी मोतियों से मांग भरा दो ॥ मुझे श्याम…..
भक्ति का सुरमा मैं आंखौ में लगाऊँगी,
दुनियां से नाता तोड़ उनकी हो जाऊँगी ।
सतगुरू को बुलाके मेरे फेरे तो पड़वा दो ॥ मुझे श्याम….
बाँध के घुंघरू मैं उनको रिझाऊँगी,
लेके एकतारा मै श्याम श्याम गाऊँगी।
सतगुरू को बुलाके डोली तो उठवादो ॥ मुझे श्याम…..
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com