bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 261 }      

भगवान के सच्चे भक्तों को

भगवान के सच्चे भक्तों को पग पग में सहारा मिलता है

जिस ओर बढ़े जिस ओर चलें उस ओर सहारा मिलता है |

भगवान के सच्चे….

जीवन में अगर तूफान उठे, लहरों में नैया फँस जाए ।

यदि राम नाम का सम्बल हो, उसे सहज किनारा मिलता है

भगवान के सच्चे…

जब धन तन बल ना साथी हो, दुश्मन सारा संसार बने

जब सब द्वारे हो जायें बन्द, तब प्रभु का द्वारा खुलता है।

भगवान के सच्चे…

प्रह्लाद सरिस तुम निर्भय हो, शवरी की तरह यदि व्याकुल हो ।

हो ध्रुव सा दृढ़ निश्चय वाला, तब कृष्ण पियारा मिलता है।

भगवान के सच्चे भक्तों को

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

अथ सप्तश्लोकी दुर्गा saptashloki durga lyrics
अथ सप्तश्लोकी दुर्गा saptashloki durga lyrics

       { 262 }      

मुझको ऐसा दो संगीत

मुझको ऐसा दो संगीत

निशिदिन स्वर स्वर की श्रुति श्रवणकर तुझसे होवे प्रीत ॥

स्वर से स्वर मिल जाये भगवन्, ताल से ताल मिलाऊँ ।

तेरी लय में लय मिल जाये, तुझे छोड़ नहि जाऊँ ॥

सा से शरण में आकर तेरी, रा से रोज रिझाऊँ ।

गा से गाऊँ गीत तुम्हारे, म से मन्दिर आऊँ ।

प से पद रज शीष चढ़ाकर, ध से धन्य हो जाऊँ ।

दास प्रभाकर ऐसा वर दो, नी से नीर बहाऊँ ।

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 263 }      

भाव का भूखा हूँ

भाव का भूखा हूँ मैं और भाव ही बस सार है।

भाव से मुझको भजे तो भव से बेड़ा पार है ।

अन्न धन और वस्त्र भूषण कुछ न मुझको चाहिए ।

आप हो जायें मेरे बस यही मेरा सत्कार है ।

भाव बिन कुछ भी वो देवे मैं कभी लेता नहीं ।

से एक फूल भी दे तो मुझे स्वीकार है ||

भाव बिन सुनी पुकारे मैं कभी सुनता नहीं।

भाव पूरित टेर ही करती मुझे लाचार है ।

जो मुझमें ही भाव रखकर लेता है मेरी शरण।

उसके और मेरे हृदय का एक रहता तार है ।

भाव जिस जन के नहीं उसकी मुझे चिन्ता नहीं ।

भाव वाले भक्त का भरपूर मुझ पर भार है ।

बाँध लेते भक्त मुझको प्रेम की जंजीर में ।

भाव वश इस भूमि पर होता मेरा अवतार है ॥

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 264 }      

ऑनलाइन भागवत सीखे Bhagwat Puran Sikhe Online
ऑनलाइन भागवत सीखे Bhagwat Puran Sikhe Online

मानव जनम अनमोल रे

मानव जनम अनमोल रे, माँटी में न रोल रे ।

अब तो मिला है फिर न मिलेगा,

कभी नहीं कभी नहीं-कभी नहीं रे ॥ मानव…

तू सत्संग में आया कर, गीत प्रभू के गायाकर।

साँझ सबेरे बैठ के वन्दे, हरि का ध्यान लगाया कर ॥

नहीं लगता कुछ मोल रे, माँटी में न रोल रे । अब तो मिला है..

तू, बुलबुला है पानी का, मत कर मान जवानी का ।

नेक कमाई करले रे भाई, पता नहीं जिन्दगानी का ॥

मीठा सबसे बोल रे, माँटी में न रोल रे । अब तो मिला है…

मतलब का संसार है, इसका नहीं ऐतबार है ।

सम्भल-सम्भल कर कदम धरो, फूल नहीं अंगार है ।

मन की आँखें खोल रे, माँटी में न रोल रे / अब तो मिला है..

श्रीसत्गुरु सिर मौर हैं, ज्ञान का भण्डार हैं ।

जो कोई इनकी शरण में आवे करते भव से पार हैं । “

जीवन है अनमोल रे, माँटी में न रोल रे । अब तो मिला है…

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 265 }      

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स
bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

मैं नहीं मेरा नहीं

मैं नहीं मेरा नहीं यह तन किसी का है दिया।

जो भी अपने पास है वह धन किसी का है दिया ॥

देने वाले ने दिया वह भी दिया किस शान से।

मेरा है यह लेने वाला कह उठा अभिमान से ।

मैं मेरा यह कहना वाला मन किसी का है दिया ॥

मैं नहीं मेरा नहीं……

जो मिला है वह हमेशा पास रह सकता नहीं ।

कब बिछुड़ जाये यह कोई राज कह सकता नहीं ।

जिन्दगानी का खिला मधुवन किसी का है दिया ॥

मैं नहीं मेरा नहीं…..

जग की सेवा खोज अपनी प्रीति उनसे कीजिए ।

जिन्दगी का राज है यह जानकर जी लीजिए |

साधन की राह पर साधन किसी का है दिया॥

मैं नहीं मेरा नहीं…..

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 266 }      

जायेगा जब यहाँ से

जायेगा जब यहाँ से कुछ भी न पास होगा।

दो गज कफन का टुकड़ा, तेरा लिवास होगा।

काँन्धे पे धर ले जाएं, परिवार वाले तेरे,

यमदूत ले ‘पकड़ कर डोलेंगे घेरे-घेरे,

पीटेगा छाती अपनी कुनबा उदास होगा ॥ 1 ॥

चुन-चुन आकर के लकड़ियों में रखदें तेरे बदन को,

अकर के झट उठा ले मेहतर तेरे कफन को.

दे देगा आग तुझमें बेटा जो खास होगा ॥2 ||

मिट्टी में मिले मिट्टी, बांकी खाक होगी,

सोने सी तेरी काया, जलकर के राख होगी,

दुनियां को छोड़ तेरा मरघट में वास होगा ॥3 ।।

हरि का नाम जपते, भवसिंधु पार होते,

माया मोह में फंस कर जीवन अमूल्य खोते,

प्रभु का नाम जपले, बेड़ा जो पार होगा ॥4॥ ܀

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 267 }      

तीन बार भोजन

तीन बार भोजन भजन एक बार,

उसमें भी आते हैं झंझट हजार ।

मन मेरा कहता है गंगा नहा आऊँ,

गंगा नहा आऊँ जमुना नहा आऊँ ।

जाते-जाते रास्ते में चढ़ गया बुखार – उसमें..

मन मेरा कहता है मन्दिर हो आऊँ,

मंदिर हो आऊँ थोड़ा दर्शन कर आऊँ ।

जाते-जाते मंदिर के लग गये किवाड़ – उसमें……

मन मेरा कहता है दान कर आऊँ,

दान कर आऊँ थोड़ा पुण्य कमा आऊँ ।

महंगाई ज्यादा, बड़ा है, परिवार – उसमें..

मन मेरा कहता है तीर्थ कर आऊँ,

तीर्थ कर आऊँ चारों धाम कर आऊँ ।

मांगे नहीं मिलता है पैसा उधार- उसमें..

मन मेरा कहता है, पूजा कर आऊँ,

पूजा कर आऊँ मैं भजन कर आऊँ ।

जपते-जपते माला में आ गये रिस्तेदार – उसमें…… –

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 268 }      

उठ जाग मुसाफिर

उठ जाग मुसाफिर भोर भई, अब रैन कहाँ जो सोवत है।

जो सोवत है सो खोवत है, जो जागत है सो पावत है ॥

टुक नींद से अंखियाँ खोल जरा और अपने प्रभु का ध्यान लगा। >

यह प्रीत करन की रीत नहीं, प्रभु जागत है तू सोवत है ।

जो कल करना सो आज कर ले जो, आज करना सो अब कर ले ।

जब चिड़ियों ने चुग खेत लिया, फिर पछताए क्या होवत है ।।

नादान भुगत अपनी कंरनी, ए पापी पाप में चैन कहाँ

जब पाप की गठड़ी शीश धरी, फिर शीश पकड़ क्यों रोवत है ||

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 269 }      

भक्त को भगवान का चिन्तन होगा

भक्त को भगवान का चिन्तन होगा

उसका सफल क्यों ना जीवन होगा

जिसके हृदय में हरि सुमिरन होगा

उसका सफल क्यों ना जीवन होगा

बनके वैरागी गीत राम जी के गाये जा

सारी तेरी मुश्किलें आसन वो बनायेगा

जिसका सहारा हरि प्यारा होगा

उसका सफल क्यों ना जीवन होगा

द्रोपदी ने बांधा केवल चार कच्ची तारों से

बदलें में भेजी हरि साड़ियां हजारों में

जिसका सहारा मन मोहन होगा

उसका सफल क्यों ना जीवन होगा

बनके वनवासी राम जंगलों में आये थे

खट्ठे-मिट्ठे झूठे बेर भीलनी के खाये थे

जिसका सहारा मेरा रघुवर होगा

उसका सफल क्यों ना जीवन होगा

सच्ची धारणा से प्रहलाद ने ध्याया था

खम्भे से नरसिंह का दर्शन पाया था

जिसका सहारा मेरा ठाकुर होगा

उसका सफल क्यों ना जीवन होगा

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 270 }      

हुई हमसे नादानी तेरी महफिल

हुई हमसे नादानी तेरी महफिल में आ बैठे

जमीं की खाक होकर भी आसमां से दिल लगा बैठे

हम जिन्दगी लुटाने आये हैं तेरे दर पर

दिल की लगी बुझाने आये हैं तेरे दर पर…

सब कुछ लुटा चुके हैं एक जिंदगी है बाकी

ओ भी लुटा दे तुमको ऐसी पिला दे साकी

फरियाद ये सुनाने आये हैं तेरे दर पर…

तू मुझसे क्यों है रुठा ये तो जरा बता दे

झांकी जरा दिखा दे या अंधा मुझे बना दे

हम तुमको यों सताने आये हैं तेरे दर पर….

जब तक ये जिंदगी है तुझको करेंगें हैंरा

गलियों में तेरी मोहन देते रहेंगे फेरा

रुठा तुझे मनाने आये हैं तेरे दर पर..

आयेगी याद तुझको इक था कोई दिवाना

गलियों में फिरता मारा ऐसा था वो बेगाना

हम तेरे ही कहाने आये हैं तेरे दर पर…

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 271 }      

मुझे मेरी मस्ती

मुझे मेरी मस्ती, कहाँ लेके आई ।

जहाँ मेरे अपने, सिवा कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती……

पता जब लगा, मेरी मस्ती का मुझको ।

सिवा मेरे अपने, कहीं कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती….

सभी में सभी में, फक्त मैं ही मैं हूँ ।

सिवा मेरे अपने, कहीं कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती..

दुःख है न सुख है, न है शोक कुछ भी ।

है ये मस्ती, पिया कुछ नाँही है ॥

 मुझे मेरी मस्ती……..

ये सागर ये लहरें, ये फेन और बुदबुदे ।

कल्पित है जल के, सिवा कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती…..

अरे मैं हूँ आनन्द और आनन्द है मेरा ।

मस्ती ही मस्ती और कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती….

ये पर्दा दुई, का हटा के जो देखा ।

तो बस एक मैं हूँ, जुदा कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती…

मुझे मेरी मस्ती, कहाँ ले के आई ।

जहाँ मेरे अपने, सिवा कुछ नाँही है ॥

मुझे मेरी मस्ती….

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 272 }      

गोविन्द गा ले

गोविन्द गा ले गोपाल गा ले ।

जीवन की नैया किनारे लगा ले किनारे लगा ले ॥

गोविन्द गाले…….

दुनिया के साथी हैं सबसे निराले – 2

बाहर से उजले अन्दर से काले अन्दर से काले ।

गोविन्द गाले…….

न भाई सम्भाले और न बेटा सम्भाले – 2

एक दिन पड़ेंगे यम के पाले-2

गोविन्द गाले….

संग में चलेंगे न बँगले अटारे-2

मरने के पीछे अकेले निकाले-2

गोविन्द गाले…..

पागल अभागा गफलत न टाले-2

एक दिन पड़ेगा अग्नि के पाले-2

गोविन्द गाले…

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 273 }      

प्रभु तेरी मेहरबानी

प्रभु तेरी मेहरबानी का है बोझ इतना

जिसे मैं उठाने के काबिल नहीं हूँ

मैं आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ

तेरे दरपे आने के काबिल नहीं हूँ …… प्रभु

जमाने की चाहत ने मुझको रुलाया,

तेरा नाम हरकिज़ जुबांपे न आया,

वफ़ादार तेरा गुनहगार हूँ मैं,

तुम्हें मुँह दिखाने के काबिल नहीं हूँ…… प्रभु

ये माना कि दाता है तू है कुल जहाँ का,

मगर झोली आगे फैलाऊँ मैं कैसे.

जो पहले दिया है वही कम नहीं है.

उसी को उठाने के काबिल नहीं हूँ…… प्रभु

तुमने अदा की मुझे जिंदगानी,

मगर तेरी महिमा नहीं मैंने जानी,

करजदार इतना हूँ तेरी दया का,

कि करजा चुकाने के काबिल नहीं हूँ……प्रभु

तमन्ना यही है कि सिर को झुका लूँ,

तेरा दर्श एक बार जी भर के पा लूँ,

ओ सिवा आँसु बिंदु के ओ मेरे मालिक,

मैं कुछ भी चढ़ाने के काबिल नहीं हूँ…… प्रभु

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 274 }      

सुने री मैंने निरबल

सुने री मैंने निरबल के बल राम।

पिछली साख भरु संतन की, अड़े सवाँरे काम ॥

जब लगि गज बल अपनो बरत्यो, नेक सरयो नहीं काम ।

निरबल है बल राम पुकारयो, आये आधे नाम ॥

द्रुपद सुता निर्बल भई ता दिन, तजि आये निज धाम।

दुष्शासन की भुजा थकित भई, बसन रूप भये श्याम ॥

अप बल तप बल और बाहु बल, चौथो बल है दाम।

‘सूर’ किसोर कृपा तें सब बल हारे को हरिनाम ॥

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 275 }      

लिखन वालिए

लिखन वालिए तू हो के दयाल लिख दे ।

मेरे दिल विच गुरुदाँ पियार लिख दे ॥

माथा उपर धरदे हाथ गुराँदा ।

आँखा विच गुरुदाँ दिदार लिख दे |

हाथा विच लिखदे सेवा गुराँदी ।

दिल विच दिलवरदाँ प्यार लिख दे |

एक न लिख मेरे गुरुदाँ बिछोड़ा ।

और चाहे दुखोंदाँ पहाड़ लिख दे ॥

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 276 }      

यह प्रेम सदा भरपूर रहे

यह प्रेम सदा भरपूर रहे |

भगवान तुम्हारे चरणों में ॥

यह अरज मेरी मंजूर रहे…… भगवान

जीवन को मैंने सौंप दिया ।

नंदलाल तुम्हारे हाथों में ॥

उत्थान, पतन अब मेरा है….. भगवान

संसार असार है सार नहीं ।

बाकी न रहे अब दु:ख सही ।

मैं हूँ संसार के हाथों में ॥

संसार तुम्हारे हाथा में….. भगवान

आँखों में सदा ये ध्यान रहे ।

और मन चरणों में लगा रहे ।

यह अंत समय की अर्ज मेरी….. भगवान

यह बार बार मैं कहता हूँ।

आगे प्रभु आपकी मरजी है ।

यह भाव सभी भक्तों का है….. भगवान

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 277 }      

किस देवता ने आज

किस देवता ने आज मेरा दिल चुरा लिया।

दुनियाकी खबर ना रही तनको भुला दिया ॥टेक ॥

रहता था पास में सदा लेकिन छिपा हुआ ।

करके दया दयाल ने परदा उठा लिया ॥1॥

सूरज न था न चांद था बिजली न थी वहाँ ।

एकदम वो अजब शाम का जलवा दिखा दिया ॥ 2 ॥

फिरके जो आँख खोलकर ढूंढ़न लगा उसे।

गायब था नज़र से सोई फिर पास पा लिया ॥ 3 ॥

करके कसूर माँफ मेरे जन्म जन्म के ।

ब्रह्मानंद अपने चरण में मुझको लगा दिया ॥4॥

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 278 }      

भज राधे गोविन्द रे

भज राधे गोविन्दा रे पगले, भज राधे गोविन्द रे ।

तन पिंजड़े को छोड़ कहीं उड जाये न प्राणपरिंदा॥….. भज

झूठी सारी दुनियादारी झूठा तेरा मेरा रे,

आज रुके कल चल देगा, ये, जोगीवाला फेरा रे।

भेदभाव को छोड़ के पगले, मत कर तू पर निंदा रे ॥…..भज

इस जीवन में सुख की कलियाँ और सभी दु:ख के काँटे,

सुख में हर कोई हिस्सा मांगे कोई भी ना दुःख बाँटे ।

सब साथी है, झूठे जगत के सच्चा एक गोविंदा रे …… भज

इस चादर को बड़े जतन से ओढ़े दास करीबा रे,

जिसे पहनं विषपान कर गई- प्रेम दीवानी मीरा रे ।

इस चार को पाप करम से मत कर तू अब गंदा रे ॥….. भज

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 279 }      

चोला मेरा रंग दे

चोला मेरा रंग दे ओ वंशी बाले ॥ ओ वंशी……

जिस रंग में तेरा मुकुट रंगा है, मुकुट रंगा है तेरे सिर पे सजा है ।

वईयो रंग दै॥ ओ वंशी..

जिस रंग में तेरी मुरली रंगी है, मुरली रंगी है अधरों पे सजी है।

वईयो रंग दै॥ ओ वंशी..

जिस रंग में तूने मीरा को रंगाया, मीरा को रंगाया उसे अपना बनाया।

वईयो रंग दै॥ ओ वंशी…

उस रंग में तू हमको भी रंग दे, भक्ति के रंग में तू हम सब को रंग दे|

वईयो रंग दै॥ ओ वंशी..

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 280 }      

काशी घूम लो

काशी घूम लो मथुरा घूमलो घूमलो चाहे वन वन |

नर में है नारायण वदें नर में है नारायण ।

बोलो जय नारायण हो बोलो जय नारायण-नारायण ॥

नर में है नारयण काशी…..

दया धरम चाहे दान करो यह किसी काम नहिं आते।

जब तक दीन दु:खी निर्धन को गले से नहीं लगाते ।

मेरा नारायण होता है इसी बात से प्रसन्न ॥

नर में है नारायण काशी…….

पहन के भंगवा तिलक लगा के बना तू सन्त अज्ञानी ।

हो गया मस्त मलंग ना पीड़ा किसी की तूने जानी।

बभूति मंडल गले में माला व्यर्थ है माँथे चन्दन

नर में है नारायण काशी.

ईश्वर के है वन्दे सबको रूप उन्हीं का मानो।

ना कोई ऊँचा ना कोई नीचा सबको एक ही मानो ।

सबसे उत्तम पूजा यही है सबसे बड़ा ये धन

नर में है नारायण काशी..

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 281 }      

मन्दिर में ना मिलेंगे

मन्दिर में ना मिलेंगे गुरुद्वारे ना मिलेंगे

घर में ही बैठे हैं तेरे भगवान

कर ले माँ को प्रणाम अपने पिता को प्रणाम….

जिसने तुझको जन्म दिया, उस माँ कैसे भूल गया

पाल पोसकर बड़ा किया उस पिता को कैसे भूल गया

इनके ही चरणों में है तेरा मुकाम / कर ले…….

उंगली पकड़कर चलना सिखया, भूखे रहकर तुझे खिलाया

कष्ट कभी जो आया तुझपर, हर पर तेरा साथ निभाया

ऐसे माँ बाप का न करना अपमान / कर ले…..

सब रिश्ते मिल जायेंगे जग में, नहीं मिलेंगे माता पिता

सब रिश्ते तो स्वार्थ के है, नहीं चाहेंगे तेरा भलो

इनके ही चरणों में मिलेगा विश्राम |  कर ले…….

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 282 }      

ना मैं मीरा ना मैं राधा

ना मैं मीरा ना मैं राधा फिर भी श्याम को पाना है

पास हमारे कुछ भी नहीं है चरणों में शीश झुकाना है ॥

जब से तेरी सूरत देखी कुसुम प्रेम की मूरत देखी ।

अपना तुम्हें बनाना हैं – हो ना मैं मीरा ना मैं राधा…..

जप तप साधन कुछ ना जानूँ अपनी लगन को सब कुछ माँनू

दिल का दर्द सुनाना हैं- हो ना मैं मीरा ना मैं राधा…..

जनम जनम की भूली तुमको अब जाकर हूँ जानी तुमको

अब ना तुम्हें भुलाना है – हो ना मैं मीरा ना मैं राधा….

दासी तेरी शरण में आयी लगन मिलन की मन में समाई

प्रेम की भेंट चढ़ाना है- हो ना मैं मीरा ना मैं राधा….. ॥

ना मैं मीरा ना मैं राधा ॥

       { 283 }      

तेरा पल पल बीता

तेरा पल पल बीता जाये मुख से जप ले नम: शिवाय

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय तेरा पल पल…

शिव – शिव तुम हृदय से बोलो मन मन्दिर का परदा खोलो।

अवसर खाली न जाये – मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल…. तेरा

ये दुनिया पंक्षी का मेला समझो उड़ जाना है अकेला ।

तन मन साथ न जाये मुख से जप ले नमः शिवाय ॥ –

तेरा पल पल…

मुसाफिरी जब पूरी होगी चलने की मजबूरी होगी।

तेरा पिंजड़ा प्राण रह जाये- मुख से जप ले नम: शिवाय ॥

तेरा पल पल…

शिव पूजन में मस्त रहे जा- भक्ति सुधा रसपान किये जा ।

दर्शन विश्वनाथ के पाय- मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल….

       { 284 }      

भजनारायण-भजनारायण

भजनारायण-भजनारायण, भजनारायण का नाम रे ।

नारायण के नाम बिना, नहिं आवे कोई काम रे ॥

भज नारायण…………॥

दुनियाँ है सुख-दुख का मेला, जीवन है पानी का रेला।

इसमें बहता हंस अकेला, इसमें बहता हंस अकेला ॥

भज नारायण……………॥

नाम प्रभु का है सुखदाई, लेकर तर गया सदन कसाई।

प्रेम से बोलो सब मिल भाई, प्रेम से बोलो सब मिल भाई ॥

भज नारायण……………॥

ध्यान प्रभु का जो नहिं ध्याये, अन्त समय सिर धुनि पछताये।

फिर तू प्रेम से क्यूँ नहीं गाये, फिर तू प्रेम से क्यूँ नहीं गाये ॥

भज नारायण…

क्यों फिरता है फूला-फूला, यम फाँसी झूलेगा झूला

नाम प्रभु का क्यों तू भूला, नाम प्रभु का क्यों तू भूला ॥

भज नारायण…

कल क्या हो ये कोई न जाने क्या जानें वो लोग सयाने । “

अब भी भज ले नाम दीवाने, अब भी भज ले नाम दीवाने ॥

भज नारायण…

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 285 }      

राजा दशरथ जू के द्वार

राजा दशरथ जू के द्वार नौबत बाज रही – 2

समाचार सुनि सुनि सखी आई-2

किये सहज शृंगार, नौबत बाज रही ॥ राजा…

मंगल दृव्य लिए हाथन में 2

सब गावत मंगला चार, नौबत बाज रहीं ॥ राजा…..

बार बार निरखत है राम मुख – 2

मुनिजन कर रहे जय जयकार, नौबत बाज रही ॥ राजा…

दान देत सम्मान सहित द्विज

याचक लिए हंकार, नौबत बाज रही ॥ राजा..

साधू सराहि सुमन सुर बरसत

बोलत जय जयकार, नौबत बाज रही ॥ राजा.

अद्भुत कान्ति राम मुख ऊपर

होत भवन उजियार, नौबत बाज रही ॥ राजा..

कौन पुण्य करि आई कौशल्या

गोद भरी करतार, नौबत बाज रही ॥ राजा..

नारायण गुण गावत गायक

अंचल नयन पसार, नौबत बाज रही ॥ राजा..

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 286 }      

सीताराम जी की प्यारी

सीताराम जी की प्यारी रजधानी लागे-2

मोहे मीठो मीठो सरजू जी को पानी लागे ॥

धन्य कौशल्या धन्य कैकई, धन्य सुमित्रा मैया ।

धन्य भूप दशरथ के आंगना, खेलत चारों भैया ॥

मीठी तोतली रसीली प्रभु की बानी लागे……मोह०

छोटी छावनी रंग महल, हनुमान गढ़ी अति सुन्दर ।

स्वयं जगत के मालिक बैठे कनक भवन के अंदर ॥

सीताराम जी की शोभा, सुख खानी लागे….. मोह०

सहज सुहावनी जन्मभूमि, श्रीरघुवर राम लला की ।

जानकी महल के सुन्दर शोभा, लक्ष्मन जू के किला की ॥

यहाँ के कण-कण से, प्रीति पुरानी लागे….. मोह०

जय सियाराम दण्डवत भैया, मधुरी वाणी बोले ।

करें कीर्तन सन्त मगन होय, गली-गली में डोले ॥

सीताराम नाम धुनि बड़ी प्यारी, लागे……मोह ०

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 287 }      

मुझे रघुवर की सुधि

मुघे रघुवर की सुधि आई

आगे आगे राम चलत हैं, पीछे लखनजी भाई…….हो रामा

बीच जानकी अधिक सोहे, राजा जनक की जाई……. मुझे

श्रावण बरसे भादों गरजे, पवन चले पुरवाई……..हो रामा

कौन बिरछ तर भिंजत होंगे, सिया लखन रघुराई.. मुझे

सीता बिना मोरी सूनी रसोई, लखन बिना ठकुराई…… हो रामा

राम बिना मोरी सूनी अयोध्या, महल उदासी छाई. मुझे

भीतर रोये मातु कौशल्या, बाहर भरतजी भाई…….हो रामा

दशरथजी ने प्राण तजे हैं, कैकयी मन पछताई. मुझे

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 288 }      

राम रमईया गायेजा राम से

राम राम रमईया गायेजा राम से लगन लगाये जा

राम ही तारे राम उबारे राम नाम दोहराये जा। राम….

सुबह यहाँ तो शाम वहाँ है,

राम बिना आराम कहाँ है

राम रमईया गाये जा जीवन के सुख पाये जा ॥

भूला बीच जब मैं भूल भूलईया,

भंवर में अटकी नैया

राम रमईया गाये जा जीवन सफल बनाये जा ॥

राम नाम बिन जागा सोया,

अंधियारे में जीवन खोया

राम रमईया गाये जा मन के दीप जलाये जा ।

राम ही तारे राम उबारे राम नाम दुहराये जा

राम ही तारे राम उबारे राम नाम दुहराये जा। राम….

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 289 }      

तेरी मर्जी का मैं हूँ गुलाम

तेरी मर्जी का मैं हूँ गुलाम मेरे अलबेले राम

अलबेले राम मेरे मतवारे राम । तेरी मजी..

जो भी करा हूँ मैं तुझ पर न्यौछावर

दौलत तेरी मेरा नाम । मेरे अलबेले राम…..

थक भी गया हूँ इस लम्बे सफर में

मेरा जीना हुआ है हराम | मेरे अलबेले राम.

तेरी रजा में कटीली है राहें

अब दे दो सजा या ईनाम | मेरे अलबेले राम..

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 290 }      

राम जी से पूछे जनकपुर की

राम जी से पूछे जनकपुर की नारी हो बताई दे बबुआ

हो लोगवा देत काहे गारी, बताई दे बबुआ….

तोहरा से पूछे ये धनुषधारी,

एक भाई गोर तो एक काहे कारी हो

बताई दे बबुआ….

राजा दशरथ जी करि लेन होशियारी,

एक-एक पुरुष के तीन-तीन नारी हो

बताई दे बबुआ…..

ये ही देखन बूढ़े बाबा की लम्बी-लम्बी दाढ़ी,

को दुबले-पतले खायें भरि – 2 थाली हो

बताई दे बबुआ …..

कहत नारायण ये मन में विचारी

हमसे हो मिलि के देत रामजी कूँ गारी हो

बताई दे बबुआ…..

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 291 }      

कब आयेगा मेरा

कब आयेगा मेरा साँवरिया, कब आयेगा मेरा साँवरिया।

जाने कब आयेगा मुझे अपना बनायेगा- मेरे आँसू पोछकर ॥

मुझे गले लगायेगा-कब आयेगा मेरा

थक गये नैन मेरे रस्ता निहार के ॥

प्यासी प्यासी अँखियों में सपने बहार के ।

जीवन बन जायेंगा जब कान्हा आयेगा- मेरे आँसू पोछ ।

तुझसे उम्मीद मुझे तेरा ही सहारा है।

निर्बल गरीब हूँ मैं कोई न हमारा है।

कब तक बहलायेगा कब तक तड़फायेगा-मेरे आँसू

बनो ना कठोर थोड़ी दया से भी काम लो।

आके कन्हैया मेरे दामन को थाम लो ॥

तेरा गण गायेगा सेवक बन जायेगा तेरे आँसू

कब आयेगा मेरा साँवरिया ॥

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 292 }      

राधे को नाम अनमोल

राधे को नाम अनमोल बोलो राधे राधे ।

ब्रह्मा भी बोले राधे, शंकर भी बोले राधे ।

नारद के वीणा से आवाज आयी राधे राधे ॥

गैया भी बोले राधे बछड़े भी बोले राधे ।

कान्हा की मुरली से आवाज आई राधे राधे ॥

कुञ्जन में बोले राधे वंशीवट बोले राधे ।

यमुना की लहरों से आवाज आई राधे राधे ॥

साधू भी बोले राधे प्रेमीजन बोले राधे ।

भक्तों के श्रीमुख से आवाज आई राधे राधे॥

       { 293 }      

नन्दोत्सव के पद

पूत सपूत जन्यौ यशुदा, इतनी सुनि के वसुधा सब दौरी ।

देवन के आनन्द भयौ, पुनि धावत गावत मंगल गौरी ।

नन्द कछु इतनों जो दियो, घनश्याम, कुबेरहूँ की मति बौरी ।

देखत मोहि लुटाय दियो, न बची बछिया, छछिया न पिछोरी ॥1॥

आज बरफी सी बृजनारि बनी, गुंजिया से गीत और गूंजा से ग्वाला ।

पेड़ा से प्यारे बने बलदेव जी, रस खीर सी रोहिणी रूप रसाला ।

नन्द महीप बने नमकीन, गोकुल गोप सब गरम मसाला।

जायो यशोदा जलेबी सी रानी ने, आज रबड़ी सी रात में लडुआ सो लाला ॥2॥

मोतिन के चौक पुरे, कंचन कलश धरे, बन्दनवार द्वार पै, बंधी है सुर ताल की ॥

गुनिजन गान करें, मुनिजन ध्यान धरें? सपने हु न पावैं मूरति गोपाल की ॥

प्रेमि कहें यशुदा जी, पालने झुलावैं नित्य, ।

मोतिन माल गले, नवलखा ढाल की ।

चिरजीवै नन्दरानी, कोटिबरस तेरौ सुत,

नन्दघर आनन्द भयौ, जय कन्हैयालाल की ॥3॥

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

बधाई

       { 294 }      

आ गया आ गया

आ गया आ गया नन्दलाला मेरा आ गया

नन्दलाला मेरा आ गया गोपाला मेरा आ गया – आ गया..

नन्द लाला के छोटे-छोटे नैना छोटे छोटे बड़े प्यारे-प्यारे नैना-2

भा गया-2 हम सबको कान्हा भा गया- आ गया…..

नन्दलाल की प्यारी सुरतिया प्यारी सुरतिया बड़ी भोली सुरतिया

छा गया – 2 सबके दिल में वो छा गया – आ गया…..

मोर मुकुट तेरे शीश पे सोहे- प्यारी वंशी मेरो मन मोहे- 2

दे गया – 2 हम सबको खुशी दे गया- आ गया…..

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 295 }      

नन्दरानी की खुली

नन्दरानी की खुली तकदीर बधाई बाज रही

बधाई बाज रही-2 नन्द रानी खुली तकदीर…..

बाबा लुटावें अन्न धन सोना मैया लुटावें माखन लोना

लूट रही सब भीड़ – 2 बधाई बाज रही …नन्दरानी

ढोलक और नँगाडे बाजे शंकर जी का डमरू बाजे

बज रही है बंसरी – 2 बधाई बाज रही. …नन्दरानी

ब्रह्मा नाँचे शंकर नाँचे नारद जी वीणा ले नाँचे

नाँच रही सब भीड़ – 2 बधाई बाज रही.. …नन्दरानी

भाग्य हमारे उदय हुए हैं श्रीकृष्ण के दर्स हुए हैं

खुली सबकी तकदीर बधाई बाज रही.. …नन्दरानी

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 296 }      

कान्हा का हुयो अवतार

कान्हा का हुयो अवतार, बधाई सारे भगता हूँ।

बन्दी गृह में आए कन्हाई, द्वारपाल को निंद्रा आई ।

खुले जंजीर कड़े द्वार । बधाई सारा…

खीर, जलेबी, पुरी, लडुवा बनावो, माखन मिश्री का भोग लगावो ।

कान्हा ने लागे बड़ो स्वाद ॥ बधाई सारा………

उड़त अबीर रंग अति भारी, भर-भर के डारे तन पिचकारी ।

गालन मले रे गुलाल । बधाई सारा…

नोँच रहे बृज के नर – नारी, नन्द बाबा यशोदा महतारी ।

खुशियों की छाई है बहार । बधाई सारा……

विमल मन ही मन हर्षावें, मंगल बधाई सभी मिल गावें ।

नाँच नचावें रे गोपाल । बधाई सारा…

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 297 }      

अरी नन्द यशोदा के

अरी नन्द यशोदा के द्वार बधाई बाज रही 2

गोपी आईं ग्वाल भी आये 2 और क्या लाये

और लाये हैं भर भर थाल बधाई बाज रही।

अरी नन्द….

कुर्ता टोपी गोपी लाई 2 और क्या लाई माखन की मटकी भी लाई

अरु दधी माखन छाछ बधाई बाज रही।

अरी नन्द…..

 गोपी नाँचें ग्वाल भी नाँचें और कौन नाचें

अरी नाँचो हैं सब संसार, बधाई बाज रही ।

अरी नन्द.

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 298 }      

ओ बाजै – बाजै री बधाई

ओ बाजै – 2 री बधाई मैया तोरे अंगना – 2

तोरे अंगना यशोदा तोरे अंगना । ओ बाजे री बधाई.

बड़ो अनोखो लाला जायो ।

श्याम रंग सबके मन भायो ॥

वृजवासिन को मन हुलसायो ।

उमंग उमंग सब चले नन्द घर बाजे बंधना ॥

ओ बाजे री बधाई.

नन्द भवन ऐसा सजवायो ।

बैकुंठ हुँ को दियो लजायो ॥

सब लोकंन ते घनो सुहायो ।

टोल टोल गोपी उठ धाई गावे मंगना ||

ओ बाजे री बधाई.

ब्राह्मण हूँ सब वेद पढ़त है

नन्द बाबा गऊ दान करत है

पाग पिछौरा ग्वाल लेत है

गोपियों को दिये लहंगा फरिया रतन जड़ित कंगना ।

ओ बाजे री बधाई…….

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 299 }      

एक जोगी खड़ा तेरे द्वार

एक जोगी खड़ा तेरे द्वार मैया मुझे दर्शन करा |

मेरा सोया हुआ गोपाल – बाबा ले भीख चला जा ॥

बहुत दूर से आया हूँ माता

तेरे घर में प्रकटा विधाता ।

उसके दर्शन बिन जिया बेकरार – मैया मुझे दर्शन करा ॥

एक जोगी…..

बहुत दिनों में बाबा दिन आज आया।

बीती उमरिया में बेटा है पाया |

इसे लागे न कोई बयार बाबा ले भीख चला जा- एक……

बेटा जिसे तुम बताती हो माता ।

वो ही है सारे जग का विधाता ॥

जिसकी महिमा है अपरम्पार – मैया मुझे दर्शन करा ।

तेरे गले में बाबा सर्पों की माला

जिसे देख डर जाय मेरो लाला ॥

अब हठ मतकर बेकार – मैया मुझे दर्शन करा…

डरता है जिससे ये संसार सारा ।

उसको डराऊँगा मैं क्या बिचारा ॥

माँ होगी तेरी जय जयकार- मैया मुझे दर्शन करा

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

       { 300 }      

जियो श्याम लाला

जियो श्याम लाला, जियो श्याम लाला

पीली तेरी पगड़ी रंग काला जियो श्याम लाला…

मथुरा से आये नन्द लाला गोपियों से पड़ गया पाला-2

जियो श्याम लाला जियो श्याम लाला-पीली तेरी पगड़ी रंग…….

खीर जलेबी पूरी लड्डू पुआ-यशुमति घर आनन्द हुआ।

जियो श्याम लाला जियो श्याम लाला – पीली तेरी पगड़ी रंग…..

मत रोवे लाला ऊँआँ ऊँऔँ -2, तोहे समझावे सुनन्दा बुआ – जियो

चरमर 2 करे पलना 2 ब्रजवासी गाँवें जियो ललना 2

जियो श्याम लाला जियो श्याम लाला – पीली तेरी पगड़ी रंग…..

जियो श्याम लाला जियो श्याम लाला

bhajan in hindi lyrics हिंदी भजन संग्रह लिरिक्स

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |

Leave a Comment