ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 301 }      

मैया मोरी मैं नहीं माखन

मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो ॥

भोर भयौ गैयन के पाछे, मधुबन मोहि पठायो ।

चार पहर वंशीवट भटक्यो, साँझ परे घर आयो ॥ 1 ॥

मैं बालक बहिंयन को छोटो, छींको केहि विधि पायो ।

ग्वाल-बाल सब बैर परे हैं, बरबस मुख लपटायो ॥2॥

तू जननी मन की अति भोरी, इनके कहे पतिआयो ।

जिय तेरे कछु भेद उपजि हैं, जानि परायो जायो ॥3॥

पहलै अपनी लकुटि कमरिया, बहुतहि नाच नचायो ।

‘सूरदास’ तब विहँसि यशोदा, ले उर कण्ठ लगायो ॥4॥

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 302 }      

मक्खण खा गया बिहारी

मक्खण खा गया बिहारी, मेरा हँस-हँस के ।

तैनूँ बुलावै राधा-प्यारी, कान्हा हँस-हँस के ॥

मेरे कोठे उप्पर आँदा, मेरा मक्खण लुट-लुट खान्दा |

मेरी मटकी फोड़ गिराँदा, जान्दा कोठे टपके ॥ मक्खण…. ॥

मैं तो दे रही दुहाई, पकड़ौ-पकड़ौ रे कन्हाई

कित्थे भाग न जावे, जाँन्दा नस-नस के ॥ मक्खण…. ॥

तैनूँ कुब्जा पढ़ाई पट्टी, तैनूँ छाछ मिलेगी खट्टी ।

मक्खण रोटी देवाँ तत्ती, खाऔ मन भरके ॥ मक्खण…. ॥

तू मुरली मधुर बजावें, मैनूँ मिट्ठ तान सुनावें ।

तेरे चरण-कमल वल जावाँ, दे दर्शन हँस-हँस के ॥ मक्खण……॥

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 303 }      

माँगत माखन रोटी

माँगत माखन रोटी गोपाल प्यारे-2

अपने गोपाल जी को रोटियाँ बनाय दऊँ ।

एक छोटी एक मोटी गोपाल प्यारे ॥ माँगत माखन..

अपने गोपाल जी को कपड़ा सिलाय दऊँ -2

एक कुरता एक टोपी गोपाल प्यारे ॥ माँगत माखन

अपने गोपाल जी को व्याह कराय दऊँ ।

बड़े भूप की बेटी गोपाल प्यारे ॥ माँगत माखन..

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics
ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 304 }      

चोरी चोरी माखन कूँ

चोरी चोरी माखन कूँ खाय गयो री मैया तेरो कन्हैया ।

तेरो कन्हैया मैया 2 मटकी फोर गिराय गयो री-मैया ॥

चोरी चोरी……

छोटे छोटे हाथ जाकी छोटी छोटी पइयाँ।

छींको पकड़ कैसे आय गयो री मैया तेरो कन्हैया ॥

चोरी चोरी……

कछु कछु खायो कछु सखन खवायो ।

 मुख में लपटाय गयो री-मैया तेरो कन्हैया ॥

चोरी चोरी……

छोटो सो मुकुट जाकी छोटी सी मुरलिया ।

मुरली पे मन अटकाय गयो री- मैया तेरो कन्हैया ॥

चोरी चोरी……

बाँके से बोल जाकी भोली सी चितवन ।

मनुआ के बीच समाय गयो री- मैया तेरो कन्हैया ॥

चोरी चोरी…

श्याम चरण पे बलि बलि जाऊँ ।

जीवन सफल बनाय गयो री- मैया तेरो कन्हैया ॥ –

चोरी चोरी….

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 305 }      

मतवारी याकी चाल

मतवारी याकी चाल मेरा यशोदा को लाल

याके घुँघर वाले बाल मेरो यशोदा को लाल।

याके नयन विशाल मेरो यशोदा को लाल ॥

मतवारी याकी चाल…

जो है जग प्रतिपाल मेरो यशोदा को लाल ।

याको नाम नन्दलाल मेरो यशोदा को लाल ॥

मतवारी याकी चाल.

बने वामन कृपाल मेरो यशोदा को लाल।

पहरे कुण्डाल विशाल मेरो यशोदा को लाल ॥

मतवारी याकी चाल..

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 306 }      

आऊँगी कन्हैया बड़ी भोर

आऊँगी कन्हैया बड़ी भोर दहीया लेके आऊँगी

ना मानो तो मेरी चुनरी ले लो – 2

यामे चन्दा लगे है करोड़-दहीया लेके…

ना मानो तो मेरी विदियां ले लो – 2

याकी कीमत है लाख करोड़-दहीया लेके….

ना मानो तो मोरी मटकी ले लो-2

याकी कीमत है अनमोल – दहीया लेके..

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

अथ सप्तश्लोकी दुर्गा saptashloki durga lyrics
अथ सप्तश्लोकी दुर्गा saptashloki durga lyrics

       { 307 }      

कानों में कुण्डल गल

कानों में कुण्डल गल बैजन्ती माला लागे प्यारी ।

राधा के मन में बस गये कुंज बिहारी ॥

श्याम रंग की चूनर ओढ़ी, श्याम रंग की चूड़ियाँ,

अंग-अंग में श्याम सजाये, मिट गई सारी दूरियाँ

शीश पे प्यारो मुकुट विराजे, लट लटके घुंघरारी ॥

बैठ कदम की डार कन्हैया, मुरली मधुर बजाये,

सांझ सकारे मुरली के स्वर, राधा-राधा गाये,

या मुरली की तान पे जाये, सब दुनियाँ बलिहारी ॥

वृन्दावन की गलियन में, कान्हा रास रचाये,

कान्हा रचइया राधा रचना, प्रेम सुधा बरसाये,

एक बार सब मिलके बोलो, जय हो बाँकेबिहारी ॥

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics
ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 308 }      

नैनन में श्याम समायगो

नैनन में श्याम समायगो मोहे प्रेम को रोग लगायगो

लुट जाऊँगी श्याम तेरी लटकन पे ।

बिक जाऊँगी श्याम तेरी मटकन पे ॥

मोहे मैल किनारे पायगो-मोहे प्रेम को….

मर जाऊँगी कान्हा तेरे अधरन पे ।

मिट जाऊँगी श्याम तेरे नैनन पे ॥

वो तो तिरछी नजर चलाइगो मोहे प्रेम को…..

बलिहारी कुँवर तेरी अलकन पे ।

तेरे बेशर के मोती झलकन पे

सपने में काह बतरायगो-मोहे प्रेम को.

पागल को है प्यारो नन्द लाला

दीवाने भये हैं याके सब ग्वाला ॥

वो तो मधुर मधुर मुस्कायगो-मोहे प्रेम को……

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 309 }      

एक दिन तू मेरी गली

एक दिन तू मेरी गली आ जाना आ जाना-2

मेरा भी माखन तू खा जाना- ओ कान्हा आ जाना-2

एक दिन तू…….

गज की पुकार हो या द्रोपदी की टेर – 2

आते हो दौडे नहीं करते हो देर – 2

मेरी भी बिगड़ी बना जाना – मेरा भी माखन तू खा ।

एक दिन तू…….

माना वृन्दावन से मेरा घर बड़ी दूर ।

किन्तु मुरली वाले तुम आना जरूर ।

प्यारी सी 2 वंशी सुना जाना – मेरा भी माखन तू खा जाना ॥

एक दिन तू..

       { 310 }      

नयनों में नींद भर आई

नयनों में नींद भर आई, बिहारी जी के ।

कौन बिहारी जी की सेज बिछाये, कौन करे तैयारी ॥

नयनों में नींदे…

सखियाँ बिहारीजी की सेज बिछायें, राधा करें तैयरी ॥

नयनों में नींदे..

कौन बिहारी जी को दूध पिलावें, कौन खवावें मलाई ॥

नयनों में नींदे….

ललिता बिहारी जी को दूध पिवावें, विसाखा खवावें मलाई ||

नयनों में नींदे…….

केसर तिलक और तुलसी की, वन माला मुरझाई ||

बिहारी जी के…….

चन्द्रसखी भज बालकृष्ण छवि, चरणकमल चित लाई ॥

बिहारी जी के…….

जवहिं बिहारीजी ने चादर ओढ़ी, तो भक्तों ने लीनी विदाई ||

बिहारी जी के…….

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics
ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 311 }      

ऐ श्याम तेरी वंशी पागल

ऐ श्याम तेरी वंशी – पागल कर जाती है ।

मुस्कान तेरी मीठी – घायल कर जाती है ॥1॥

ऐ श्याम तेरी..

सोने की होती तो क्या करती ये वंशी ।

जब बांस की होकर के इतना तड़पाती है ॥ 2 ॥

ऐ श्याम तेरी..

गऊये भी चराते हो गीता भी सुनाते हो ।

होली के उत्सव की शोभा हमें भाती है ॥ 3 ॥

ऐ श्याम तेरी……

सोतों को जगाते हो रोतो को हँसाते हो ।

रूठों को मनाने की कला तुम को आती है ॥ 4 ॥

ऐ श्याम तेरी………

यदि गोरे होते तो क्या करते योगेश्वर |

जब काले रंग पें ही दुनियां मर जाती है ॥ 5 ॥

ऐ श्याम तेरी……..

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 312 }      

तेरी जय हो कुञ्जबिहारी

तेरी जय हो कुञ्जबिहारी तेरी जय हो बाँकेबिहारी

सब अवतारन पर अवतारी हो……ओ तेरी जय हो कुञ्ज

अंश कला अवतार आपको जाने सभी जमाना ।

नित्यकिशोरी अजन्मा बाँके सब बिहारी रसिकन ने माना ॥

रसिक जनन के हो हितकारी हो ……. .तेरी जय हो कुञ्ज

अद्भुत जोड़ी गौर श्याम की धरा धाम पर आई।

कुञ्जबिहारी कुञ्जविहारिन सबके मन को भाई ॥

जोरी पर हम वारी वारी हो….तेरी जय हो कुञ्ज

श्रीहरिदास के प्राणन प्यारे रसिकन के सुखदाता ।

प्रगट भये कुञ्जन में बाँके प्रेम रंग राता ॥

दुलरावे हरिद्वास दुलारी हो… .. तेरी जय हो कुञ्ज

चिर जीवे यह जोड़ी प्यारी नित्य निरन्तर खेले ।

अजर अमर रह रहे सदा सब रसिकन के मन मेले ॥

पागल आया शरण तिहारी हो… तेरी जय हो कुञ्ज

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 313 }      

रे मुरलिया हरि की

रे मुरलिया हरि की मधुवन में धूम मचाई |

वृन्दवन में वंशी बाजी तीन भुवन धुन छाई ।

ले वीणा नारद जी छौड़े शिव समाधि विसराई ॥ रे मुरलिया..

जैसे तैसे उल्टे सीधे गृह कारज निपटाई |

उल्टे कर शृंगार गोपियाँ वंशीवट को आई ॥ रे मुरलिया..

खीर नमक दाल में शक्कर मक्खन में मिरचाई ।

गौ को साग ससुर को भूसी ऐसी मति बौराई | रे मुरलिया.

पग में पहुँची हाथ में पायल कान में नथनी सजाई ।

नैन महावर कर अंजन विन्दी कपोल चिपकाई | रे मुरलिया…..

रे मुरलिया मुरिलया हरि की ।

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 314 }      

वंशी बजाय गयो

वंशी बजाय गयो श्याम मोसे नैना मिलाय के ।

दिल में समाय गयो श्याम मोसे नैना मिलाय के ॥ वंशी..

मथुरा से वृन्दावन आयो -निर्दयी छलिया ने चैन चुरायो ।

मेरी निंदिया उडाय गयो श्याम-मोसे नैना मिलाय के ॥ वंशी…

जादू कर गयी उसकी अंखियाँ – रस्ता रोका मेरी पकड़ बहियाँ ।

मेरी मटकी गिराय गयो श्याम-मोसे नैना मिलाय के ॥ वंशी..

लूटा मोर मुकुट की छटा ने-उन केशो की इन्द्र घटा ने

मोपे तीर चलाय गयो श्याम-मोसे नैना मिलाय के ॥ वंशी…

श्याम नाम की ओढ़ी चुनरिया, श्याम की चूड़ी श्याम की विंदिया |

रास रचाय गयो श्याम, मोसे नैना मिलाये के ॥ वंशी.. ।

       { 315 }      

जमुना किनारे मेरो गाँव

जमुना किनारे मेरो गाँव साँवरे आ जइयो ।

जमुना किनारे मेरी ऊंची हवेली, मैं वृज की गोपिका नवेली ।

राधा रंगीली मेरो नाम कि वंशी बजाय जइयो || जमुना किराने…..

मल-मल के स्नान कराऊं घिस घिस चंदन तिलक लगाऊ ।

पूजा करूंगी सुबह शाम कि माखन खाय जइयों ॥ जमुना किराने.

खस-खस को बंगला बनवाऊं, चुन-चुन कलियां सेज बिछाऊं ।

धीरे धीरे दाबूँ तेरे पाँव कि प्रेम रस पाय जड्यो | जमुना किराने…

देखत रहूंगी बाट तुम्हारी, जल्दी अईयो कृष्ण मुरारी।

झाँकी करेंगी वृजधाम कि हँस मुस्काय जइयो । जमुना किराने…

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 316 }      

बाँके बिहारी की बाँकी मरोर

मेरे बाँके बिहारी की बाँकी मरोर चित्त लीना है चोर |

बाँका मुकुट बाँके कुण्डल विशाल,

गल हार हीरों का मोतिन की माल ।

बाँके के पटका का लटका है छोर, चित लीना है चोर ||

कमलों से कोमल है बाँके चरन,

हैं श्याम सुन्दर मनोहर वरण |

भक्तों की प्रीत जैसे चन्दा चकोर, चित लीना है चोर ॥

मुँदरी जुड़ाऊँ जवाहरात की,

बाँकी लकुटिया सजी हाथ की।

बाँके पीताम्बर की झलके किनोर चित लीना है चोर ||

बाँकी है झाँकी और बाँकी अदा,

भक्तों के काज संवारे सदा ।

मो जैसे दीनों की सुन लो निहोर, चित लीना है चोर ॥

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 317 }      

सांवरे रसिया से अपनी

सांवरे रसिया से अपनी पुरानी यारी ।

यारी यारी मेरी यारी, यारी जग से न्यारी ॥ सांवरे…

मेरो रसिया रंग रंगीलो

रंग रंगीलो रसिया छैल छवीलो

नाम है छैल विहारी ॥ सांवरे.

गोपियन के संग रास रचावे ।

जमुना तट पे वंशी बजावे

ये माखन चोर मुरारी ॥ सांवरे..

सांवरी सूरत मेरे मन भाई ।

लोक लाज मैंने बिसराई |

मेरो प्यारो है बाँकेबिहारी ॥ सांवरे….

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 318 }      

नैना लड़े मुरलिया वारे

नैना लड़े मुरलिया वारे-से- मैं वृन्दावन को जाऊँ ।

मैं वृन्दावन को जाऊँ सखी री 2 नैना लड़े मुरलिया ॥

घर जाऊँ तो मेरी सास लड़ेगी।

सास लड़ेगी मोपे जुलम करेगी।

कह देगी खसम हमारे से मैं वृन्दावन ॥ नैना लड़े….

साँवरिया मेरे मन भायो ।

वा छलिया ने मेरो चैन चुरायो।

कोई कह दे पीतम प्यारे से मैं वृन्दावन को जाऊँ ॥ नैना लड़े….

सब कुछ छोड़ वृन्दावन जाऊँ ।

बाँके बिहारी के दर्शन पाऊँ ।

मोहे नेह लगिया वा कारे ते मैं वृन्दावन को जाऊँ ॥ नैना लड़े… ii

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 319 }      

सपनों में आने वाले

सपनों में आने वाले सामने तो आ जा

कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा ॥

तेरे बिना हुआ बेहाल मेरा दिलवर

तू मेरा दीवाना मैं तेरा।

मुझको रुलाने वाले दिल से लगा जा

कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा ॥

दीवाने दिल को तू भूल न जाना प्यारे ।

यादे सताये करके इशारे ॥

मुझे भूल जाने वाले दुनिया भुला जा

कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा ॥

जग का सताया हुआ मोहब्बत का मारा ।

जीवन की नैया का तू ही किनारा ॥

मुझे तड़फाने वाले गले से लगा जा।

कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा ॥

तेरे बिना ये लागे संसार सूना ।

दिल ये बना है गम का नमूना ॥

दिल में वो आने वाले पागल बना जा ।

कैसी तेरी प्यारी सूरत नेक तो दिखा जा ॥

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 320 }      

तेरे बिना दिलदार

तेरे बिना हो तेरे बिना तेरे बिना दिलदार ।

हाय मेरा दिल नहि लगता – तेरे बिना दिल नहि लगता ॥

हाय मेरा..

सपनों में आने वाले निंदिया उड़ाने वाले ।

मुझको तड़फाने वाले रातों जगाने वाले ।

सपनों में आने वाले निंदिया उड़ाने वाले साँवरिया सरकार ॥

हाय मेरा..

दर्शन को अखियाँ प्यासी दर्शन की झलक जरा सी ।

दर्शन का हूँ अभिलाषी सुनलो ओ घट घट वासी ।

दर्शन को आँखें प्यासी दिखला दो छटा जरा सी, सुन लो मेरी पुकार ॥

हाय मेरा…

ओ मोहन मुरली वाले जीवन है तेरे हवाले ।

सुन ले मेरे दर्दे नाले मुझको भी गले लगा ले।

ओ मोहन मुरली वाले जीवन है तेरे हवाले – तड़पे मेरा प्यार ।

हाय मेरा….

छुप गये कहाँ प्राण पियारे भक्तों के नैनन तारे ।

तेरे बिन नैन विचारे तड़पे दिन रात हमारे ||

छुप गये कहाँ प्राण पियारे भक्तों के नैनन तारे-

ओ पागल के यार- हाय मेरा

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 321 }      

चलो रे मन श्रीवृन्दावन धाम

चलो रे मन श्रीवृन्दावन धाम रटेंगे राधे राधे नाम

मिलेंगे बाँकेबिहारी ओढ़ के कामरकारी- चलो रे……..

प्रात होत हम श्रीयमुना में नहायेंगे ।

परिक्रमा दे जीवन सफल बनायेंगे ॥

होय सब मन के पूरन काम-रटेंगे राधे राधे नाम-मिलेंगे..

होय साल में मात्र एक दिन मंगला है ।

बने ग्रीष्म में नित नित नये नये बंगला है ।

अरे क्यों भटके खामाखाँ-रटेंगे राधे राधे नाम-मिलेंगे.

दूर दूर से नरनारी यहाँ आते हैं।

अक्षय तीज को दरश चरण के पाते हैं |

पावे मन में अति विश्राम-रटेंगे राधे-राधे नाम-मिलेंगे…

सब धामन से प्यारो वृन्दवन धाम है ।

सब नामन ते प्यारो श्रीराधा नाम है ।

खेल रहे होरी श्याम श्याम-रटेंगे राधे राधे नाम ॥ – मिलेंगे…..

श्रीबरसाने धाम की महिमा न्यारी है

महलन की सरकार श्रीराधेरानी है

आयेंगे श्रीराधे संग श्याम-रटेंगे राधे राधे नाम ॥ – मिलेंगे……

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 322 }      

श्री वृन्दावन धाम अपार

श्री वृन्दावन धाम अपार, रटे जा राधे, राधे।

भजे जा राधे राधे, जपे जा राधे राधे ॥

वृन्दावन गलियाँ डोले, श्री राधे राधे बोले,

 वाको जनम सफल है जाय, रटे जा राधे, राधे

ये वृन्दावन की लीला मत जाने गुड़ को चीला,

ऋषि मुनि गये सब हार, रटे जा राधे

वृन्दावन रास रचायो, शिव गोपी रूप बनाओ,

सब देवन करें विचार, रटे जा राधे राधे ।

राधा नाम न गायो, सो विरथा जनम गंवायो,

वाको जीवन को है धिक्कार, रटे जा राधे, राधे ।

जो राधा जनम न होतो, रसराज बिचारो रोतो,

नहीं होतो कृष्ण अवतार, रटे जा राधे, राधे । जो राधे ।

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 323 }      

हमारी गली आना

हमारी गली आना ओ नन्दलाला,

ओ नन्दलाला बिरज के ग्वाला ।

बाट निहारुँ मैं तेरी मोहन, आकर दरस दिखाना ||

माखन मिसरी धरयो है मैंने, आकर भोग लगाना ॥….

चुन चुन कलियाँ मैं हार बनाऊँ, हृदय बीच सजाना ॥….

नैना तरसें तेरे दरश को, आकर दरश दिखना || ….

जमुना पुलिन पे रास रचायो, बंशी मधुर बजाना ॥….

       { 324 }      

छटा तेरी तीन लोक से

छटा तेरी तीन लोक ते न्यारी है गोवर्धन महाराज |

मानसी गंगा करौ स्नान, धरौ फिर चकलेश्वर को ध्यान ।

दान घाटी पै दधि कौ दान । करौ परिकम्मा की तैयारी है ॥ 1 ॥

गोवर्धन महाराज…

गाँव आन्यौर कुण्ड गोविन्द, सरोवर भरी रहे स्वछन्द ।

पूछरी कौ लौठा निर्द्वन्द । आगे जतीपुरा सुखदाई है ॥ 2 ॥

गोवर्धन महाराज…

शिखर के ऊपर नाचें मोर, संत जन पड़े रहें चहुँ ओर ।

पपीहा चातक हंस चकोर । बोली बोल रहे अति प्यारी है ॥3॥

गोवर्धन महाराज…..

कृष्ण और राधाकुण्ड अपार, यहाँ पर अविचल नित्य विहार ।

मोर और तोता रहें अपार । लगे मुड़िया को मेला भारी है ॥ 4 ॥

गोवर्धन महाराज..

यहाँ पे चढ़ दूध की धार, यहाँ के बन्दर करें सत्कार ।

यहाँ की परिकम्मा है अपार । कुसुम के मध्य फुले फुलवारी है ॥5 ॥

गोवर्धन महाराज….

बोलो श्रीगोवर्धन महाराज, ये पूरन करते सबके काज ।

सम्हारे जन अपने की लाज । किशोरी चरनन की बलिहारी है ॥ 6 ॥

गोवर्धन महाराज…….

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 325 }      

सात कोस बारे मतवारे

सात कोस बारे मतवारे, श्रीब्रजपति ब्रज रखवारे की ।

जै जै गिरािज पियारे की-2 ॥

मोर मुकुट याके शीश बिराजै,

गल बैजन्ती माला साजै ।

लाजैं कामदेव छवि लखिकैं,

शोभा ठाकुर-कारे की ॥ जै-जै… ॥

हाथ लकुटिया पीत झंगुलिया,

अधर बिराजै मधुर मुरलिया ।

पायन में बाजै पायलिया,

झनक झनक झनकारे की ॥ जै-जै… ॥ –

ऐसौ देव न देख्यौ दूज्यौ,

श्रीकृष्ण ने पहिले पूज्यौ ।

करि-करि क्रोध इन्द्र आय जूइयौ,

पूना छिनाय बिचारे की ॥ जै-जै… ॥

सात-दिना तक मेह बरसायौ,

छींटा तक नाय ब्रज पै आयौ ।

घबरायौ शरणागत आयौ,

श्रीपति नन्द-दुलारे की ॥ जै-जै… ॥

साँचे मन ते जो कोई ध्यावै,

करि परिकम्मा आनन्द पावै । ।

दूध चढ़ावै, भोग लगावै,

दै अवाज जैकारे की ॥ जै-जै… ॥

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 326 }      

तू एक बार आजा

तू एक बार आजा, गिरिराज की शरण में ।

तू रंक हो या राजा, गिरिराज की शरण में

परिकम्मा एक लगजा, गिरिराज की शरण में

सुख-दु:ख हैं बड़े झेले, गिरिराज की शरण में ।।

वृजरज के खाये डेले, गिरिराज की शरण में ||

 देवों के देव खेले, गिरिराज की शरण में ||

वंशी की तान सुन ले, गिरिराज की शरण में

जीवन को सफल करले, गिरिराज की शरण में ||

गागर सुयश की भर ले, गिरिराज की शरण में

संतों का संग कर ले, गिरिराज की शरण में

उत्सव महान होते, गिरिराज की शरण में ।।

जप-ध्यान-दान होते, गिरिराज की शरण में ||

नित दीप-दान होते, गिरिराज की शरण में || ।

मीठी चिनौरी खाजा, गिरिराज की शरण में ।।

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 327 }      

छप्पन भोग पद

खुरचन है खीर मोहन, खीरसा और खुर्मी खीर, खजला, जलेबी,

 कलाकन्द, बालूसाही है।

मोहन थार, मेवावाटी, मठरी, महसूर पाक, केक, रसगुल्ला संग

रबड़ी सुहाई है ।

भुजिया, नमकीन, सेब, गठिया, सकल पारे, गुझिया, समोसा,

पापड़, पकौड़ी बनाई है।

“मधुप श्याम” नन्द बाबा, यशुदा सव सामग्री, लेकर गिरिराज

आज भोग में सजाई है ।

       { 328 }      

मेरे बांके बिहारी लाल

मेरे बांके बिहारी लाल, ना इतना तू करियो शृंगार |

नजर तोहे लग जाएगी – 2

तेरी सुरतीया पे मन मोरा अटका, प्यारा लागे तेरा पीला पटका ।

तेरी टेढ़ी मेढ़ी चाल-न इतना ना………

तेरी मुरलिया पे मन मेरा अटका, प्यारा लागे तेरा नीला पटका ।

तेरे घुँधर वाले बाल – न इतना ना……….

तेरे कानों में कुण्डल साजे, माँथे पै तेरे मुकुट विराजे ।

तेरे नैना करे कमाल – न इतना ना…….

मस्त बजे तेरी प्यारी मुरलिया, मन में बस गई तेरी सुरतिया |

तेरे लट घुँघराले बाल – न इतना ना………

पांव में तेरे पैजनिया बाजे, ग्वाल बाल सब संग में नाँचे

तेरे गल बैजन्ती माल – न इतना ना…

       { 329 }      

राधे राधे गाये जा

राधे राधे गाये जा नाम रस पाये जा ।

नाम रस पायेगा गोपाल रस पाये जा-राधे राधे…..

राधा कृष्ण नाम जहाँ पूरन सब काम वहाँ -2

राधा को रिझाये जा श्याम को मनाये जा-राधे राधे…..

रसना पे नाम हो हाथों से काम हो – 2

पुण्य को बढ़ाये जा पाप को मिटाये जा-राधे राधे…..

नाम ही अधार है वेदों का सार है-2

नाम गंगा में नहाये जा गोते लगाये जा-राधे राधे…..

कृष्ण नाम जान ले मधुरता सुधार ले – 2 –

शीश नवाये जा – हरि गुण गाये जा-राधे राधे…..

राधे राधे गाये जा

 

       { 330 }      

हमें तो जोगनिया

हमें तो जोगनिया बनाय गयो री 2 जो छलिया नन्द को री ।

हमें तो बैरागिन बनाय गयो री- हमें तो जोगनिया बनाय गयो री ॥

मोर मुकुट पीताम्बर सोहे- हमारे सिर जटा धराय गयो री ।

जो छलिया नन्द को हमें तो जोगनिया बनाय गयो री ॥

कानों में कुण्डल गलें बन माला- हमारे अंग भभूति रमाय गयो री ।

जो छलिया नन्द को हमें जोगनिया बनाय गयो री ॥

आप तो जाय द्वारिका छाये, हमें तो वृन्दावन बसाय गयो री ।

जो छलिया नन्द को- हमें तो जोगनिया बनाय गयो री ॥

चन्द्र सखी भज बाल कृष्ण छवि- हमें तो हरिदासी बनाय गयो री

जो छलिया नन्द को- हमें तो जोगनिया बनाय गयो री ॥

हमें तो जोगनिया बनाय गयो री ।

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 331 }      

तीनों लोकन से न्यारी

तीनों लोकन से न्यारी ओ राधारानी हमारी ।

रानी हमारी महारानी हमारी- तीनों लोकन से न्यारी….. –

सनकादिक तेरो यश गावें- ब्रह्म विष्णु आरती उतारें ।

देखो इन्द्र लगाये बुहारी – ओ राधारानी हमारी – तीनो….

सरवेश्वरी जगत कल्याणी ब्रज की मालिक राधारानी ।

यहाँ कोई न रहता भिखारी – ओ राधारानी हमारी- तीनो.

एक बार जो बोले राधा-कट जाये जीवन की बाधा ।

अब कृपा करो महारानी – ओ राधारानी हमारी- तीनो.

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 332 }      

तेरी बदल जाये तकदीर

तेरी बदल जाये तकदीर तू राधे राधे बोल जरा

तू राधे राधे बोल जरा 2 मिले कृष्ण नाम जागीर – तू राधे…..

जब रटेगा त राधे राधे आवेंगे श्याम भागे भागे-2

बँध जायेंगे प्रेम जंजीर – तु राधे राधे बोल जरा-तेरी…..

मुरली की तानों में राधे मोहन के प्राणों में राधे

राधा आत्मा श्याम शरीर तू राधे राधे बोल जरा-तेरी…..

राधे तो श्याम की है शक्ति करते जो राधे की भक्ति

हरे उनकी श्याम सब पीर त राधे राधे बोल जरा – तेरी…..

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 333 }      

अब तो लगी लगन

अब तो लगी लगन ये मिट्टी में है मिल जाना।

प्रेमी के प्रेम पथ पर मन हो गया दीवाना ॥

 मन हो गया दीवाना…….

दर-दर की खाक छानी दृग से बहाके पानी ।

जो देखता सो कहता है नेह की निशानी ।

अब रो रहा हठी दिल, पहले कहा न माना ॥

मन हो गया दीवाना…….

परवाह नहीं तन की बदली है गति नयन की ।

सुनता नहीं हठी दिल गम है खुराक मन की ।

पीने को मिलते आँसू हर रात में गम को खाना ॥

मन हो गया दीवाना…..

जब याद है सताती तो फटती है हाय छाती ।

रो-रो के भेजता है उस बेनिशां को पाती ।

पत्तों से पूछता है उसका पता ठिकाना ||

 मन हो गया दीवाना…….

यह प्रेम पथ अगम है क्या भटकने का गम है ।

दुनिया को हिला देंगे मन का यही नियम है ।

रख श्याम को पुतली में हर निज को भूल जाना ॥

मन हो गया दीवाना…….

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 334 }      

ये तो प्रेम की बात

ये तो प्रेम की बात है ऊधौ बन्दगी तेरे बस की नहीं है

यहां के सरदेके होते हैं सौदे, आशिकी इतनी सस्ती नहीं है ॥ 1 ॥

ये तो प्रेम बात…

प्रेमवालों ने तब वक्त पूछा, उनकी पूजा में सुन ले ये ऊधौ ।

यहां दम दम में होती है पूजा, सर उठाने की फुरसत नहीं है ॥ 2 ॥

ये तो प्रेम बात..

जो असल में है मस्ती में डूबे, उन्हें क्या परवाह जिन्दगी की ।

जो उतरती है चढ़ती है मस्ती, वो हकीकत में मस्ती नहीं है | 3

ये तो प्रेम बात…

जिसकी नजरों में हैं श्याम प्यारे, वो तो रहते हैं जग से न्यारे ।

जिसकी नजरों में मोहन समाए, वो नजर फिर तरसती नहीं है ॥4॥

ये तो प्रेम बात.

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 335 }      

उधो मोहे सन्त लगे

उधो मोहे सन्त लगे अति प्यारे ।

मेरे कारण छोड़ जगत के, भोग पदारथ सारे।

निश दिन ध्यान धरे हृदय में सब घर काज बिसारे ।

मैं सन्तन के पीछे जाऊँ, जहाँ जहाँ संत पधारे।

चरण रज निज अंग लगाऊँ धन धन भाग हमारे।

सन्त मिले तो मैं मिल जाऊँ, सन्त न मुझसे न्यारे ।

       { 336 }      

श्याम नहीं आये

श्याम नहीं आये घनश्याम नहीं आये।

बैठी रहूँ यमुना पे आस लगाये ॥

तेरे दरस बिन दुःखी मैं संवरिया |

 कब आओगे श्याम मेरी नगरिया ॥

कोई तो आके तेरी खबर सुनाये रे ।

बैठी रहूँ यमुना पै……..

कैसे मैं जाऊँ घर सूझे न डगरिया ।

कौन धरेगा मेरे सिर पे गगरिया ॥

उठे न गगरिया मन अति घबराये रे ।

बैठी रहूँ यमुना पै……

मन में बसी है तेरी सांवरी सुरतिया |

कैसे बीतेगी मेरी सारी उमरिया ॥

बारी उमरिया मन अति घबराये रे ।

बैठी रहूँ यमुना पै……..

काँधे पे सोहे तेरी कारी कमरिया ।

मन मेरा मोहे तेरी प्यारी बँसुरिया ॥

सागर प्रभु आया तेरा गुण गाये रे ।

बैठी रहूँ यमुना पै……

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 337 }      

मेरे सिर पर हाथ रख

मेरे सिर पर हाथ रखो राधारानी ।

राधारानी राधारानी राधारानी महारानी ॥

चरण कमल के पास रखो राधारानी ॥

मेरे सिर पर…

राधा नाम की महिमा भारी गाते हैं सब नर और नारी ।

है जीवन का सार बोलो राधारानी ||

मेरे सिर पर.

जीवन नैया डगमग डोले बीच भंवर में खाये हिलोरे ।

भवसागर से पार कर दो राधारानी ||

मेरे सिर पर..

वृन्दावन की छवि है न्यारी राधा संग है कृष्ण मुरारी ।

वृन्दावन का वास दे दो राधारानी ॥

मेरे सिर पर…

राधे-राधे श्याम मिलादे महारास के दर्श करादे ।

इस जीवन को सफल बना दो राधारानी ॥

मेरे सिर पर..

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 338 }      

मेरी करूणामयी सरकार

मेरी करूणामयी सरकार, मिला दो ठाकुर से एक बार।

कृपा करो भानु दुलारी, श्री राधे बरसाने वारी ।

गऊ लोक के ठाकुर प्यारे, तीन लोक के ठाकुर प्यारे

तेरे लिए व्रज धाम पधारे,

ठाकुर प्यारे, धाम पधारे,

ये कृष्ण लीला की सार,

मिला दो ठाकुर से एक बार ॥1॥

तू ही मोहन तू ही राधा,

तुम बिन मोहन आधा आधा ।

नन्द नन्दन प्राण आधार,

मिला दो ठाकुर से एक बार 12 ॥

मेरा सोया भाग्य जगा दे,

हे श्यामा मोहे श्याम मिला दे ।

तेरे वेश में है नन्द कुमार,

मिला दो ठाकुर से एक बार ||3||

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 339 }      

कन्हैया ले चल पल्ली पार

कन्हैया ले चल पल्ली पार ।

जहाँ विराजे राधारानी, अलवेली सरकार ॥ कन्हैया….

गुण अवगुण सब तेरे अर्पण ।

पाप पुण्य सब तेरे अर्पण ।

ये जीवन भी तेरे अर्पण ।

मैं तेरे चरणों की दासी तुम मेरे प्राण अधार ॥ कन्हैया

तेरी आस लगा बैठी हूँ ।

लज्जा सील गंवा बैठी हूँ।

अपना आप लुटा बैठी हूँ।

साँवरिया मैं तेरी रागनी तू मेरा मल्हार ॥ कन्हैया

तेरे बिन कुछ चाह नहीं है।

कोई सूझती राह नहीं है।

जग की कोई परवाह नहीं है।

मेरे प्रियतम मेरे माँझी कर दो नैया पार ॥ कन्हैया

आनन्द घन यहाँ बरस रहा है ।

पत्ता-पत्ता हरस रहा है ।

हरि विचारा तरस रहा है।

बहुत हुयी अब हार गयी मैं क्यों छोड़ा मझधार ||

कन्हैया ले चल पल्ली………

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 340 }      

मुझे तुमने दाता बहुत

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया ।

तेरा शुक्रिया है- तेरा शुक्रिया है ॥

न मिलती अगर दी हुई दात तेरी

तो क्या थी जमाने में औकात मेरी

तुम्हीं ने तो जीने के काबिल किया है। तेरा शुक्रिया…..

मुझे है सहारा तेरी वन्दगी का

है जिस पर गुजारा मेरी जिंदगी का

मिला मुझको जो कुछ तुम्हीं से मिला है। तेरा शुक्रिया….

किया कुछ ना मैंने शरमशार हूँ मैं

तेरी रहमतों का तलबगार हूँ मैं

दिया कुछ नहीं बस लिया ही लिया है। तेरा शुक्रिया….

मिला मुझको जो कुछ बदौलत तुम्हारी

मेरा कुछ नहीं सब है दौलत तुम्हारी

उसे क्या कमी तो तेरा हो लिया है। तेरा शुक्रिया……

मेरा ही नहीं तू सभी का है दाता

तू ही सबको देता – तू ही है दिलाता

तेरा ही दिया मैंने खाया पिया है। तेरा शुक्रिया.

       { 341 }      

कर दो कर दो बेड़ा

कर दो कर दो बेड़ा पार, राधे अलबेली सरकार ।

राधे बलबेली सरकार – 2 कर दो कर दो…..

बार बार श्रीराधे हमको वृन्दावन में बुलाना।

आप भी दर्शन देना बिहारी जी से भी मिलवाना ॥

यही है विनती बारम्बार । राधे अलबेली सरकार ॥

तेरी कृपा बिना श्रीराधे कोई न बृज में आये।

तेरी कृपा जो हो जाये तो भवसागर तर जाये ।

तेरी महिमा अपरम्पार | राधे अलबेली सरकार ॥

वृन्दावन की गली-गली में धूम मची है भारी ।

राधे-राधे बोल बोल के झूम रहे नर-नारी ॥

तेरी होवे जय जयकार । राधे अलबेली सरकार ॥

तेरी कृपा से राधारानी बनते हैं सब काम ।

छोड़ के सारी दुनियादारी आ गये तेरे धाम ॥

सुनलो मेरी करुण पुकार | राधे अलबेली सरकार ॥

       { 342 }      

लेलो बिहारी नन्दलाल

लेलो बिहारी नन्दलाल रे दहिया मेरा लेलो ।

कोरी-कोरी मटकी में दहिया जमाया, पानी न डाला एक बून्द रे ।

लेलो बिहारी नन्दलाल रे दहिया मेरी लेलो ।

मेरे दही का मोल नहीं है, दहिया बड़ा अनमोल रे (दहिया)

लेलो बिहारी नन्दलाल रे दहिया मेरा लेलो ।

गलियन-गलियन बेचत डोलूँ, श्याम बड़ा चित चोर रे (दहिया)

लेलो बिहारी नन्दलाल रे दहिया मेरा लेलो ।

कौन गाँव की रहने वाली, क्या है तुम्हारो नाम रे (दहिया)

लेलो बिहारी नन्दलाल रे दहिया मेरा लेलो ।

बरसाने की रहने वाली, राधा है मेरा नाम रे (दहिया)

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 343 }      

अपनी धुन धुन में रहता हूँ

अपनी धुन में रहता हूँ राधे राधे कहता हूँ।

राधे राधे राधे राधे राधे राधे श्रीराधे ।।

अपनी धुन….

जब से तेरा नाम लिया मेरा जीवन जैसे बदल गया – 2

मारा फिरता था मुझे एक ठिकाना मिल ही गया

अब मस्ती में मैं रहता हूँ राधे राधे….. मारा

तेरी किरपा से श्रीराधे रसिकन का मोहे संग मिला

ठोकर खाने वाला था गुरुदेव ने आके थाम लिया

अब सन्त शरण में रहता हूँ राधे राधे…..

ना जाने दुनिया भ के सब पार ही कैसे होते हैं

जो नहि लेते नाम तेरा वो जाने कैसे जीते हैं।

मैं प्रिया शरण में रहता हूँ राधे राधे…..

       { 344 }      

मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना

मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना ।

मेरे जैसा नहीं कोई भी दीवाना, आज मेरे श्याम आए हैं। ।

भाग्य मेरे जागे देखो दया हुई श्याम की – 2

आज मुझे पूँजी मिली साँवरे के नाम की-2

सारी दुनियाँ को चाहूँ मैं बताना, आज मेरे श्याम आए हैं।।

मेरे जैसा कोई नहीं आज संसार में-2

बड़ा ही आनन्द मिला साँवरे के प्यार में 2

मैं तो झूम-झूम गाऊँ मेँ तराना, आज मेरे श्याम आए हैं ।।

Yahi थी तमन्ना देखो पूरी हुई आज है – 2

Meri सुखी जिन्दगी का यही एक राज है-2

मैंने सब कुछ इनको माना, आज मेरे श्याम आए हैं।।

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 345 }      

जय जय राधारमण हरि बोल

जय जय राधारमण हरि बोल । जय जय राधारमण हरि बोल ।।

नट नागर छैल नवल रसिया । प्यारो कान्हा मेरे मन बसिया ।।

करै कालिन्दी कूल किलोल ।। जय जय……

अँखियन में जरद डिठौना सा मुसकन में जादू टौना सा

दोनों रस के भरे हैं कपोल ।। जय जय……

ब्रज नाचे उसकी किलकन पै| कजरीली तिरछी चितवन पै ।

शुकदास बिके हैं बिन मोल ।। जय जय…..

       { 346 }      

सांवरिया मीठी-मीठी

सांवरिया मीठी-मीठी बाजै मधुर तेरी बांसुरिया ।

तेरी मुरलिया मीठी-मीठी बोले, भेद जीवन के सारे ही खोले।

इसमें छिपा है गीता का ज्ञान, इसमें छिपा है सृष्टि का भान।।

नख ऊपर गोवर्धन धारयौ, इन्द्र कौ मान भंग कर डारयौ।

ब्रजवासिन को कष्ट निवारौ – 2, लीलाधारी है मुरली वारौ।।

राधा के संग रास रचाये, यमुना तट पे गऊऐं चराये।

कर में मुरली’कामर कारी, झांकी झरोखा में बाँकेविहारी।।

       { 347 }      

अपनी वाणी में अमृत घोल

अपनी वाणी में अमृत घोल, ओ रसना राधे-राधे बोल।

ये बोल बड़े अनमोल, ओ रसना राधे-राधे बोल ॥

राधाजी बरसाने वारी, राधाजी वृषभान दुलारी – 2

दो अक्षर आधार जगत के, ये अक्षर अनमोल ॥

ओ रसना राधे-राधे बोल…..

राधाजी महारास रचावे, राधाजी नन्दलाल नचावें ।

इस छवि को भरि के नैनन में, अंतर के पट खोल ॥

ओ रसना राधे-राधे बोल..

बिन राधा नहीं सजे बिहारी बिन राधा नहीं मिले बनवारी ।

इनके चरण पकड़ ले बन्दे, भटक न दर दर डोल ॥

ओ रसना राधे-राधे बोल.

       { 348 }      

तेरे चरण कमल में

तेरे चरण कमल में श्याम लिपट जाऊँ रज बनके ।

लिपट जाऊँ रज बनके, लिपट जाऊँ रज बनके ॥

तेरे चरण कमल….

नित-नित तेरा दर्शन पाऊँ, हरस- हरस के हरि गुण गाऊँ ।

मेरी नस-नस बस जाओ श्याम, बरस जाऊँ रस बनके ॥ —

तेरे चरण कमल…

छिन छिन तेरा सुमिरन होवे, सब कुछ तुझ पर अर्पण होवे ।

हरि सब दिन आठो याम, लिपट जाऊँ रज बन के ॥ –

तेरे चरण कमल…

श्याम सुन्दर से लगन है लागी, प्रीति पुरानी मन में जागी ।

हरि आ गया तेरे धाम, मैं बस जाऊँ रज बन के ।

तेरे चरण कमल….

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

       { 349 }      

श्रीराधा नाचै कृष्ण नाचै

श्रीराधा नाचै कृष्ण नाचै नाचै गोपीजन ।

मन मेरौ बन गयौ सखी री ! पावन वृन्दावन ॥

ब्रह्मा नाचै शंकर नाचै नाचे देवगण |

 मोर नाचै बंदर नाचै नाचै पक्षीगन |

मन मेरौ बन गयौ सखी री ! पावन वृन्दावन ॥

गंगा नाचै यमुना नाचै नाचे नदीगन ।

मन मेरौ बन गयौ सखी री ! पावन वृन्दावन ॥

ग्वाला नाचै गोपी नाचै नाचै भक्तजन।

मन मेरौ बन गयौ सखी री ! पावन वृन्दावन ॥

       { 350 }      

जब हंस अकेला उड़

जब हंस अकेला उड़ जायेगा ।

खाली पिंजरा पड़ा रह जायेगा |

टूटेगा सारे खजाने का ताला ।

भाई-बहिन और पिता-पुत्र वाला ।

तेरे साथ में कोई नहीं जाएगा || जब हंस…

एक दिन यहाँ से तो जाना पड़ेगा।

पापों का बोझा उठाना पड़ेगा।

फिर सिर धुनि – धुनि पछताएगा ॥ जब हंस..

यमराज से जब मुलाकात होगी।

मालुम तुझे तेरी औकात होगी ।

फिर नैनों से नीर ही बहाएगा ॥ जब हंस…

आओ मिलकर करें हरि चर्चा ।

सीतारामजी की करले तू अर्चा ।

वो ही नईया को पार लगाएगा ॥ जब हंस……

ढोलक पर गाने वाले भजन लिरिक्स bhajan sangrah hindi lyrics

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |

Leave a Comment