बिहारी ब्रज में घर मेरा bihari braj mein ghar mera lyrics
बिहारी ब्रज में घर मेरा
बिहारी व्रज में घर मेरा बसा दोगें तो क्या होगा
मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा।
कभी तुम सामने आते, कभी तुम दूर जाते हो जाते
प्रभु ये बीच का पर्दा हटा दोगे तो क्या होगा। बिहारी ….
मेरे गोपाल गिरधारी मेरे गोपाल बनवारी
मुझे भी अपनी संखियो में मिला दोगें तो क्या होगा। बिहारी…
सुना है तुमने वृन्दावन में दावानल बुझाया है
मेरी भी आग हृदय की बुझा दोगे तो क्या होगा। बिहारी…
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com