देख लिया संसार हमने dekh liya sansar humne dekh liya lyrics
देख लिया संसार
देख लिया संसार हमने देख लिया सब मतलव के यार हमने देख लिया
तन निरोग धन जेब में जव तक, मन से सेवा करोगे तव तक
मानेगा परिवार हमने देख लिया। देख…
जिस जिस का विश्वास किया है, उसने हमे निराश किया है
बनकर रिश्तेदार हमने देख लिया। देख…
कभी चोट लग जाये न तन को, सभी समझते है निर्धन को
गिरती हुई दीवार हमने देख लिया । देख…
प्रतिभा का कोई मोल नहीं है, सफल सिद्ध अनमोल वही है
जिसका प्रवल प्रचार हमने देख लिया। देख…
सरल संत का मूल्य ना आके, कुटिलों के दरवाजे झांके
हो जाये दीदार हमने देख लिया। देख…
सन्तो का उपदेश यही है, महामंत्र राजेश यही है
हरी सुमिरन है सार हमने देख लिया। देख…
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com