fulo me saj rahe hai lyrics फूलो में सज रहे है

1 Min Read

fulo me saj rahe hai lyrics फूलो में सज रहे है

फूलो में सज रहे है श्री वृन्दावन बिहारी

और साथ सज रही है वृष भानु की दुलारी

टेडा सा मुकुट सिर पर रख्खा है किस अदा से

करूणा वरस रही हैं करूणा भरी निगाह से

विन मोल विक्र गये है जब से छवि निहारी

वहिंया गले में डाले जव दौनौ मुस्कुराते

सवको ही प्यारे लगते सबके ही मन को भाते

इन दोनों पे में सदके इन दौनों पे मे वारी

चुन चुन के कलियां जिसने वंगला तेरा बनाया

दिव्य आभूषणों से जिसने तुम्हें सजाया

उन हाथों पे में सद के उन हाथौ पे में वारी

www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com

भक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करेंभक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों का संग्रह

fulo me saj rahe hai lyrics फूलो में सज रहे है

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |
Share This Article