gurudev vandana lyrics गुरू वन्दना- गुरूदेव दया करके

 gurudev vandana lyrics गुरू वन्दना- गुरूदेव दया करके

गुरू वन्दना

गुरूदेव दया करके
गुरूदेव दया करके मुझको अपना लेना
मै शरण पडा तेरी चरणो में जगा देना
करूणा निधि नाम तेरा, करूणा दिखलाओं तुम,
सोये हये भाग्यौ को हे नाथ जगाओं तुम
मेरी नाव भवर डोले, इसे पार लगा देना । गुरू देव…
तुम सुख के सागर हो निर्धन के सहारे हो,
इस तन में समाये हो, मुझे प्राणो से प्यारे हो
नित माला जपू तेरी, नही दिल से भुला देना ।
पापी हूं या कपटी हूं जैसा भी हूं तेरा हूं
घर वार छोड़कर मैं जीवन से खेला हूं
दुख का मारा हूं मै मेरा दुखडा मिटा देना गुरू देव..
मै सबका सेवक हूं, तेरे चरणो का चेरा हूं
नही नाथ भुलाना मुझे, इस जग में अकेला हूं
तेरे दर का भिकारी हूं, मेरे दोष मिटा देना । गुरू देव… ।

www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com

भक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करेंभक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों का संग्रह

 gurudev vandana lyrics गुरू वन्दना- गुरूदेव दया करके

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |

Leave a Comment