hai preet jahan ki reet sada lyrics हे प्रीत जहां की रीत सदा

hai preet jahan ki reet sada lyrics हे प्रीत जहां की रीत सदा

हे प्रीत जहां की रीत सदा

दिया मेरे भारत ने, जब जीरो भारत ने, मेरे भारत ने,

दुनियां को तव गिनती आयी,

तारो की भाषा भारत ने, दुनियां को पहले सिखलाई,

देता न दशमिलव भारत तो, यूं चांद पै जाना मुश्किल था,

धरती और चांद की दूरी का अंदाजा लगाना मुश्किल था,

सभ्यता जहां पहले आयी, पहले जन्मी है जहां पै कला,

अपना भारत वो भारत है, जिसके पीछे संसार चला,

संसार चला और आगे बड़ा, यूं आगे बढ़ा और बढ़ता ही गया,

भगवान करे ये और बढ़े, बढ़ता ही रहे और फूले फले

है प्रीत जहां की रीत सदा, मै गीत वहां के गाता हूँ

भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ

काले गोरे का भेद नही, हर दिल से हमारा नाता है

कुछ और ना आता हो हमको हमें प्यार निभाना आता है

जिसे मान चुकी सारी दुनियां, मैं बात वही दौहराता हूँ! भारत…

जीते हौ किसी ने देश तो क्या, हमने तो दिलों को जीता है

जहां राम अभी तक है नर में, नारी में अभी तक सीता है

इतने पावन है लोग यहां, मैं नित-नित शीश झुकाता हूँ! भारत…

इतनी ममता नदियों को भी, जहां माता कहके बुलाते है

इतना आदर इंन्सान तो क्या, पत्थर भी पूजे जाते है

इस धरती पै मैंने जन्म लिया ये सोच के मैं इतराता हूँ! भारत…

bhajan krishna bhajan odia bhajan shiv bhajan mata ke bhajan mata rani ke bhajan ram bhajan khatu shyam ke bhajan, hindi bhajan, krishna bhajan lyrics, bhole baba ke bhajan, bhajan aarti, bhajan audio, bhajan anuradha paudwal, bhajan acche wale, bhajan app, bhajan all, bhajan albums, bhajan ashutosh shashank shekhar, anup jalota bhajan, aarti bhajan,

www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com

क्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करेंभक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों का संग्रह

hai preet jahan ki reet sada lyrics हे प्रीत जहां की रीत सदा

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |

Leave a Comment