Thursday, October 10, 2024
Homebhajan lyricsindian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 200 }      

सहारा मिलेगा सहारा

सहारा मिलेगा सहारा मिलेगा

ऐजी हरि नाम गा लो सहारा मिलेगा

राधा नाम गा लो सहारा मिलेगा। सहारा….

चुभँगे न दुःख दर्द, त्रिशूल बनकर, महकने लगोगे तुम फूल बनकर

जब उसकी कृपा का इशारा मिलेगा। सहारा…..

अगर तुम रहोगें हरी की नजर में, न जीवन की नैया फसेगी भंवर में

उसे हर तूफा से किनारा मिलेगा। सहारा….

अरदास दिल से पुकारोगें उसको, जो दिल की नजर से निहारोगें उसको

उन्हें दरश का भी नजारा मिलेगा। सहारा….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 201 }      

बाँके बिहारी की अंखिया

बाँके बिहारी की अंखिया जादू कर गई

बिसर गई सुध रही न तन की हाय रे मै तो मर गई

इन अंखियों ने मुझको लुटा, दुनिया का हर बंधन टूटा

इन्हें देख के मै तौ लोगो, हाय रे नाचने लग गई। बांके बिहारी की…

नैना इनके रस बरसावें, रोम रोम में प्रेम जगावें

ऐसी नजरै मुझ पर डाली हाय रे मै तो मर गई | बांके बिहारी की….

चटक मटक कजरारे नैना, देखे बिन लागे ना चैना

दुनिया से तो खुब बचाई, इनसे नजरे लड़ गई। बांके बिहारी की…. –

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 202 }      

ओ कान्हा तेरी बांसुरी

ओ कान्हा तेरी बांसुरी नीद चुराये

नीद चुराके मुझे अपना बनाये

छुप छुप रोऊं कान्हा दुनिया से चोरी, टूट न जाये मेरी प्रीत की डोरी

नैना भर भर आये रे तेरी याद सतायें रे। ओ कान्हा….

प्रीत लगाके कान्हा बड़ा दुःख पाया, एक पल भी मोहे चैन न आया

जिया मोरा घबराये रे एक पल चैन न आये। ओ कान्हा….

भक्त तुम्हारा कान्हा तुमको पुकारे, दर्श दिखा दो मेरी आंखो के तारे

तेरा दर्श न पाया रे जीवन बिता जाये रे । ओ कान्हा….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 203 }      

मुरली बजाने बाले

मुरली बजाने बाले गिरवर उठाने वाले

मैं दास हूँ तुम्हारा, मैं दास हूँ तुम्हारा

ढूँढ लिया जग सारा मैने दरश ना तेरा पाया

जब मन को एकाग्र किया तो तू दिल बीच समाया

भव पार करने वाले बाँके बिहारी हमारे । मैं दास…..

तेरी माया ने प्रभु मुझको जग में खूब नचाया

दीन बन्धु भव तारण प्रभु जी नाम तुम्हारा गाया

सर्बत्र रहने वाले श्रीराधा रमण हमारे में दास….

भगत अजामिल गणिका तारी मुझको क्यूं विसराया

कृष्णचन्द्र सुन विनती हमारी द्वार तुम्हारे आया

हृदय में रहने वाले, श्रीबाँके बिहारी हमारे । मै दास….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 204 }      

मै तो बाँके की बाँकी बन

मै तो बाँके की बाँकी बन गई और बाँका वन गया मेरा

रसिया की छलिया की सजना की सईया की ! मै तो..

बाँके हे नन्द बाबा और यशुमति, बाँके घडी जन्मे है बिहारी

बाँके कन्हैया के बाँके है भ्रात, लड़ाके बड़े हल मूशल धारी

बाँकी मिली दुल्हन जगवदन, और बाँके गोपाल के बाँके पुजारी

भक्तन दर्शन देने के कारण झांके झरोखा में बाँके बिहारी । मैं तो……

ये टेडे सौ प्रसन्न, टेडी बातन सौ अति प्रसन्न

टेडे टेडे लक्षण अनेक कान कारे के

हम सौ ढेडाई भूल मत करियो कोई

हम है उपासी एक टेडी टांग वारे के | मै तो …..

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

अथ सप्तश्लोकी दुर्गा saptashloki durga lyrics
अथ सप्तश्लोकी दुर्गा saptashloki durga lyrics

       { 205 }      

रात सखी सपनें में

रात सखी सपनें में आयै नन्द लाल

थाम के कलाई मेरी कर दियो कमाल

लाज की है बात, हाथ – हाथ सौ लगात

खैच फरिया मोरी बारी – सी, उगरिया थरथरा गई

उगरिया थरथरा गई…..

तान कें बजाई वेनु, नैन सौ मिलाई नैन

मुख से कहूं कछु कधु निकसें हरवरा गई

निकसें हरवस गई…..

मैं तो बहुत बरजी पर मान्यै ना गोपाल

थाम कै कलाई मेरी कर दियो कमाल

रात सखी……

नन्द कौ निवास आस पास खास नन्द सास

नींद में रही मै रात, बात श्याम मान जा

बात श्याम मान जा

धीर भयो चीर मन अधीर नही धरे धीर

बात है गम्भीर मत सताये, श्याम मान जा

मत सता श्याम मान जा

श्याम तेरी प्रीत बनी जी कौ जन्जाल

थाम के कलाई | रात सखी…..

रंग भदरंग नही सखी कोउ संग

आज कियो खूब मोहे तंग, आज मै तो धबरा गई

मै तो घबरा गई

भोर मचौ शोर मिली बोल रहे मोर

जोर मचौ शोर मिली बोल रहे मोर

जोर जोर सव ओर लाज शरमा आ गई

लाज शरम गई….

भेद सब बताने लगी अखियां लाल लाल

थाम के कलाई मेरी कर दियो कमाल रात सखी…..

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 206 }      

ऑनलाइन भागवत सीखे Bhagwat Puran Sikhe Online
ऑनलाइन भागवत सीखे Bhagwat Puran Sikhe Online

मुझको यकीन है आयेगा

मुझको यकीन है आयेगा मेरा यार सांवरा

विगडी मेरी बनायेगा मेरा यार सांवरा

जख्मों पै मेरे आके मरहम लगायेगा

हर दर्द होगा फिर कम आराम आयेगा

करने करम वो आयेगा । मेरा यार सांवरा….

छंट जाए गम के वादल हिम्मत से काम ले

मुश्किल के वक्त में वस कान्हा का नाम ले

गमख्वार वनके आएगा । मेरा यार सांवरा ….

मायूस न हो उसको तेरा खयाल है

सब कुछ पता है उसको तेरा जो हाल है

तुझको गले लगाएगा मेरा यार सांवरा ….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 207 }      

कुछ ना बिगडेगा तुम्हारा हरि

कुछ ना बिगडेगा तुम्हारा हरि शरण आने के बाद

हर खुशी मिल जायेगी चरणों में झुक जाने के बाद

प्रेम की मंजिल के राही कष्ट पाते है जरूर

बीज फल देता तभी है मिट्टी में मिल जाने के बाद। कुछ…

फूल से जाकर के पूछो कैसी छाई है बहार

रात भर कांटौ में सोया डाली में आ जाने के बाद । कुछ…

देखकर काली घटा को ऐ भंवर मत हो निराश

वंद कलियां फिर खिलेंगी रात ढल जाने के बाद । कुछ…

प्रेम कर निष्काम निर्मल नाम लो घनश्याम का

सूखी बगिया फिर खिलेंगी ऋतु बदल जाने के बाद। कुछ…

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 208 }      

बाँके बिहारी से कुञ्ज बिहारी

बाँके बिहारी से कुञ्ज बिहारी से रास बिहारी से

मेरे नैना लड़ गये हाय रे मेरे नैना लड़ गये

छवि देखी ऐसी वृन्दावन, प्यारो रसिया मेरौ मन भावन

वोतो मोर मुकुट पै अड गये वो तो अड़ गये अड़ गये अड़ गये। मेरे…

नैनौ में मेरे तेरी सूरत समाई कैसे भूली जाये श्याम तेरी याद आई।

वंशी के पीछे पड़ गये ये तो पड़ गये पड़ गये पड़ गये। मेरे…

ऐसा क्यो प्यारे मुझपै जादू गेरे, मोटे मोटे नैना तेरे छोटे छोटे नैना मेरे

फिर भी ना जाने क्यूं लड़ गये लड़ गये लड़ गये। मेरे…

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 209 }      

कैसा मेला लगाया तूने श्याम

कैसा मेला लगाया तूने श्याम सारी धरती जपे तेरा नाम

कैसा मेला लगाया-2, कैसा मेला लगाया तूने श्याम सारी…

मूशलाधार वरसात में लिया पर्वत उठा हाथ में “

बचाये ब्रज वासियों के प्राण, सारी धरती जपे

कंस वध कर दिया बेफिकर, माँ पिता कैद से मुक्त कर

तूने विगडे वनाये सव काम | सारी धरती…..

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 210 }      

प्रेम नगर की डगर है कठिन

प्रेम नगर की डगर है कठिन रे वटोही ना करना वसेरा

पग बढ़ा हो ना जाऐ अंधेरा

मन का रतन रख जतन से अनाडी

यहां आगे चोरौ की वस्ती है भारी

ज्ञानी थके गुमानी यहां पल में लूट जाये लाखों का डेरा। पग….

यह तन है टूटी नवरिया रे प्राणी

भरने ना पावे इसमें पापों का पानी

नादान केवट सम्भल के चलो मीत माया भंवर ने तो घेरा । पग…

वादल विपद की अंधेरी है रातें

भजन शार सव झूठी दुनियां की बातें

लखों श्याम पुतलिन में उनकी झलक मित्र हो जाये पल में सवेरा | पग…

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 211 }      

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह
indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

बिहारी ब्रज में घर मेरा

बिहारी व्रज में घर मेरा बसा दोगें तो क्या होगा

मुझे वो बांसुरी अपनी सुना दोगे तो क्या होगा।

कभी तुम सामने आते, कभी तुम दूर जाते हो जाते

प्रभु ये बीच का पर्दा हटा दोगे तो क्या होगा। बिहारी ….

मेरे गोपाल गिरधारी मेरे गोपाल बनवारी

मुझे भी अपनी संखियो में मिला दोगें तो क्या होगा। बिहारी…

सुना है तुमने वृन्दावन में दावानल बुझाया है

मेरी भी आग हृदय की बुझा दोगे तो क्या होगा। बिहारी…

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 212 }      

मेरे रमण बिहारी लाल तिहारी

मेरे रमण बिहारी लाल तिहारी सूरत पै बलिहार

तेरा सुन्दर रूप सलौना चितवन मै जादू टोना

तू है जादूगर सरकार तिहारी सूरत पै बलिहार

अधरौ में मुस्कान भरी नैनो में मस्ती छाई

सुन्दरता के सागर हो तुम चांद तेरी पदछाई

तुम हो खुशियो भरा खजाना वस हो जाये दीवाना

तुम्हे देखे जो एक वार तिहारी सूरत पे बलिहार । मेरे….

अद्भुद दिव्य श्रृंगार तेरा नव यौवन श्याम कलेवर

श्री राधा संग नित्य विराजो कांलिन्दी के तट पर

अव है अभिलाषा मन में वस जाओं इन नैनन में

करदो इतना उपकार तिहारी सूरत पे बलिहार । मेरे…..

तुम संग मेरे नैन लडे कोई और ना मन को भाये

मेरे मन की वीणा प्यारे गीत तेरे ही गाये

अव क्यो शरमाऊ में जग से कहूं भुजा उठाकर सव से

मेरे मुरली वाला यार तिहारी सूरत पे बलिहार । मेरे……

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 213 }      

मन मोहन तुम्हें रिझाऊँ

मन मोहन तुम्हें रिझाऊँ, तुझे नित नए लाड़ लडाऊ

बसा के तुम्हें नैनन में, छिपा के तुमे नैनन में।

गीत बन जाऊँ तेरी बांसुरी के स्वर का

इठलाती वलखाती पतली कमर का पीला पटका वन जाऊ

वस का नयन में, छिपा कर के तुमे नयन में | मन मोहन….

रूप सुधा का पीक सामने बैठा के.

फूलों की छैया पै तुझको लिटाकें,

बसा कर नयन में, बसा के तुझे नयन में | मन मोहन

राधिका किशोरी संग रमण तिहारा

मुझ को दिखा दो कभी ऐसा न जाना

विठा कर नैयन में, वसा के तुम्हें नैयन में | मन मोहन…..

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 214 }      

है सब से सोभा न्यारी

है सब से सोभा न्यारी रमण बिहारी की

जाऊ बार बार बलिहारी मेरे रमण बिहारी की

मुसकाये मुरली बजाये, गुलाबी अधरौ से

हस हस तीर चलाये नशीली नजरों से

घुंघराली, अलकै नागिन सी लटकारी की। जाऊ बार बार……….

नख से सिख तक सिंगार जड़ा हुआ पहने है,

काछनी गोटेदार पीताम्बर पहने हैं

सिर साजे टेडी पाग नैन सुखकारी की। जाऊ बार बार..

तुमहें साधन कर, अपनाऊ ये मेरे हाथ नहीं

तुमही प्राणों के प्राण ये झूठी बात नही

तुम स्वामी और मै दासी भानु – दुलारी की । जाऊ बार बार..

रहे रमण हृदय में तिहारा सदा ये मन चाहे

द्रण सम्बन्ध हमें आप से बन जाये

करदो अभिलाषा पूरण, दीन भिखारी की । जाऊ बार-बार……

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 215 }      

श्याम के नैना कजरारे सखी

श्याम के नैना कजरारे सखी री मोपै जादू सौ डारे

नैना कजरारे श्याम के नैना कजरारे

बलिहारी जाऊ में तेरी अदा पै, मोर मुकुट की बांकी छटा पै

श्याम के नैना मतवारे सखी री मोपै…..

नैनन चोट लगी नैनन की सुध बुध भूल गई में तन की

श्याम के नैना रतनारे सखी री मोपै…..

में उनकी वो प्रीतम मेरे श्याम वसे नैनन में मेरे

श्याम मेरी अखियन के तारे सखी री मोपै….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 216 }      

मोहन नैना आपके

मोहन नैना आपके नौका के आकार

जो जन इनमें बस गयौ वह नर हो गयौ पार

जादू भरी तेरी आंखे जिधर

जादू भरी तेरी आंखे जिधर गई

नैनौ की कटारी मारी वारी हुई मुई । छतियन से उतर गई….

प्रेम की लडी अरी द्रग दौनौ बरस परी मोती सी बिखर गई | जादू भरी..

अव पल पलक टरत नही टारे, छिन छौरत जनु जान निकर गई। जादू भरी..

नैनो की कटारी मारी वारी पलकन वारी, जादू की पिटारी द्रग हुई मुई कर गई। जाई भरी……

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 217 }      

तुम्हारी याद आती है

तुम्हारी याद आती है बताओं क्या करै मोहन

हमारी जान जाती है, बताओं क्या करै मोहन

सुवह और शाम आती है, रातभर वो रूलाती है,

चैन हमको नही आता, बताओं क्या करै मोहन । तुम्हारी ….

चलू जव वो ना चलने दे, रूकु जब वो न रूकने दे

मिलूं औरो से न मिलने दे, बताओं क्या करें मोहन । तुम्हारी….

तुम्हारी ये और तुम इसके, हमारी कौन चलने दे

ये जव जाएगी तुम आवो वताओ क्या करे मोहन । तुम्हारी….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 218 }      

मेरा दिल तो दीवाना हो

मेरा दिल तो दीवाना हो गया मुरली वाले तेरा

नजरौ का निशाना हो गया मुरली वाले तेरा

जव से नजर से नजर मिल गई है, उजड़े चमन की कली खिल गई है

क्या नजरै मिलाना हो गया मुरली …

दीवानगी ने क्या क्या दिखाया, दुनियां छुडा के तुमसे मिलाया ।

दीवाना जमाना हो गया। मुरली …

प्राणों से प्यारे कहाँ छुप गये हो, नैनों के तारे कहाँ छुप गये हो ।

नजरों का निशाना हो गया । मुरली …

तू मेरा प्यारा प्यारा में तेरा पागल, तिरछी नजर से है दिल मेरा घायल

मेरे दिल में ठिकाना हो गया | मुरली …

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 219 }      

काली कमली वाला

काली कमली वाला मेरा यार है

मेरे मन का मोहन तू दिल दार है

तू मेरा यार है मेरा दिलदार है

मन मोहन मै तेरा दिवाना गाऊँ वस अब यही तराना

श्याम सलोने तू मेरा रिझवार है। मेरे..

तू मेरा मैं तेरा प्यारे ये जीवन अब तेरे सहारे

तेरे हाथ इस जीवन की पतवार है। मेरे….

पागल प्रीत की एक ही आशा दर्दे दिल दर्शन का प्यासा

तेरे हर वादे पै मुझे एतवार है। मेरे मन….

तुझको अपना मान लिया है ये जीवन तेरे नाम किया है

चित्र विचित्र को वस तुमसे ही प्यार है। मेरे मन….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 220 }      

मेरे उठै बिरह की पीर सखी

मेरे उठै बिरह की पीर सखी वृन्दावन जाऊँगी

बाजे मुरली यमुना तीर सखी वृन्दावन जाऊँगी

श्याम सलौनी सूरत की दीवानी हो गई।

मै कैसे धारू धीर सखी वृन्दावन जाउगी। मेरे उठै…

छोड़ दिया मैंने भोजन पानी श्याम की याद में

मेरे नैनन वरसे नीर सखी वृन्दावन जाउगी। मेरे उठै…

इस दुनिया के रिश्ते नाते सव ही तोड दिये

तोय कैसे दिखाउ दिल चीर सखी वृन्दावन जाउगी । मेरे उठै…

नैन लडे गिरधर से में तो पागल कर डारी

दुनिया से भयी अधीर सखी वृन्दावन जाउगी। मेरे उठै…

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 221 }      

श्याम के बिना तुम आधी

श्याम के बिना तुम आधी, तुम्हारे बिना है श्याम आधे

राधे राधे राधे राधे

आठों पहर जो रहे अंग संग उस सांवरे की एक झलक दिखलादे

में तो सांवरे के रंग में रांची वाध घुघरू भी पग में नाची

ऐसौ निष्ठुर भयो यशोदा कौ लाल वात मेरे हृदय की ना वाची

अपनों को तंग यू करते नही, सांवरे को नैक ये समझादे । राधे….

छबि श्याम की वसायलई चित में खडी वाट निहारू नित नित में

श्याम के बिना मोह कछू ना सूझ, श्याम के विना जाऊ कित में

कैसे बुझे प्यास नैनन की, रस्ता कोई तो बतलादे । राधे….

कही केशव कही पै कन्हैयां कही नटवर रास रचैया

नवले की अटकी नैया भंवर में पार कर देना वनके खिवैया

विनती सरल कि इतनी सी लख्खा वंशी वजैया तक पहुचादे। राधे….

       { 222 }      

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

श्याम सलौनी सूरत के

श्याम सलौनी सूरत के दीवाने हो गये

हम दीवाने हो गये तेरे मस्ताने हो गये

बिन देखे तुझे चैन न आवै ओ मेरे नंद लाला

तेरी तिरझी चितवन ने कुछ ऐसा जादू डाला

तेरे प्रेम की मस्ती में मस्तानें हो गये । हम दीवाने….

मेरे मन के मन मन्दिर में मन मोहन तू वसा है

लोक लाज की नही फिकर मुझे चढ गया तेरा नसा है

तिरझी नैन कटारी के निशाने हो गये । हम दीवाने….

पल पल तेरी याद सताये तुम बिन रहना पाऊ

विन दर्शन के सूना जीवन तडप तडप मर जाऊ

तेरी प्रीत में अश्क मेरे नजराने हो गये । हम दीवाने….

तेरे प्रेम में पागल होकर डोलू वृन्दावन में

वीते मेरी ये जिन्दगानी तेरे श्रीचरणन में

चित्र विचत्र के श्याम के संग याराने हो गये । हम दीवाने…..

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 223 }      

लगन तुमसे लगा बैठे

लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जायेगा

तुम्हे अपना बना बैठे, जो होगा देखा जायेगा

कभी दुनियां से डरते थे कि छुप छुप याद करते थे

लो अब परदा हटा बैठे जो होगा देखा जायेगा। लगन…..

कभी डर था कि ये दुनिया हमें बदनाम कर देगी

सरम अब बेच खा बैठे जो होगा देखा जायेगा। लगन…..

दिवाने बन गये तेरे तो फिर दुनियां से क्या लेना

तेरे चरणो में आ बैठी जो होगा देखा जायेगा। लगन….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 224 }      

मुझे ऐसी लगन तू लगादे में

मुझे ऐसी लगन तू लगादे में तेरे विना पल ना रहूं

दिल में प्यार वाला दीप जला दे! में…

जैसे जल विन मछली पल ना जिये,

ऐसे तडपूं मै घडी घडी तेरे लिये

मजा इश्क वाला ऐसा चखा दे। मैं तेरे…..

तेरे चरणों की धूल में मिल जाऊ,

 आशा यही है कही दूर ना जाऊ

ऐसा भक्ती का रंग चढ़ा दे। मैं तेरे……

तूने दिल को चुराया मैंने कुछ न कहा,

तूने वड़ा तड़पाया मैंने कुछ ना कहा

अव ऐसी झलक दिखलादे । मैं तेरे…..

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 225 }      

तेरी भोली सी सूरत सवरिया

तेरी भोली सी सूरत सवरिया मेरे दिल में बसी जा रही है

अब वो पहले से भी तेरी ज्यादा ना जाने क्यो याद आ रही है

मिल भी जाओं ये रिश्ता पुराना, कहा मिलोगे बतादो ठिकाना ।

तुम को भूले पड़े हम कन्हैया, अब जगह भी समझ आ रही है

उन गोपियो से हम को मिलादो रास करते कहा हो बता दो

प्यारी – प्यारी कदम की छैया मेरे मन को तड़पा रही है

तेरी घुंघुराली अलको में उलझी मेरी प्यासी ये दोनो ही आंखे

कौन जाने मेरे इस मन की याद अदत बनी जा रही है ।

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 226 }      

देना हो तो दीजिये जनम

देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ

मेरे सिर पर रख वनवारी अपने ये दौनो हाथ

देने वाले श्याम प्रभु के धन और दौलत क्या मांगे

मांगे तो फिर श्याम प्रभु से नाम और ईज्जत क्या मांगे

मेरे दिल की तमन्ना यही है सेवा करू दिन रात । देना….

झुलस रहे है गम की धूप में प्यार की छैया करदे तू

विन मांझी के नव चलेना अव पतवार पकड़ ले तू

मेरा रस्ता रोशन करदे छाई अधियारी रात । देना….

इस जन्म में सेवा देकर बहुत वडा एहसान किया

तू ही राम कृष्ण है रामा मैंन तुम्हें पहचान लिया

हम साथ रहे जन्मों तक वस रखलो इतनी वात | देना..

सुना है हमने शरणागत को अपने गले लगाते हो

ऐसा हमने क्या जो देने में कतराते हो

चाहे सुख में रखो या दुख में वस होती रहे मुलाकात । देना……

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 227 }      

मुझे राधे राधे कहने दे ओ

मुझे राधे राधे कहने दे ओ पापी मन रूक जा जरा

रूक जा जरा रे रूक जा जरा

गर्भ में प्रभु से जो वादा किया है, अब तक मैंने ना पूरा किया है

मुझे वादा निभाने दे ओ पापी मन रूक जा जरा । मुझे….

जीवन नैया डगमग डोलै, वीच भंवर में खाए हिचकोले

मुझे पतवार लेने दे ओ पापी मन रूक जा जरा । मुझे….

नाम प्रभु का है सुखदाई, लेकर तर गया सदन कसाई

मुझे पार उतरने दे ओ पापी मन रूक जा जरा । मुझे….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 228 }      

गोरी कब तक नैना चुरावैगी

गोरी कब तक नैना चुरावैगी, तेरे पीछे पड्यौ सवरिया

पीछौ पड्यौ सवरिया पीछे पड्यौ कन्हैया

तेर हित जमुना पै बैठ्यौ, तू तो जमुना नहावे जावैगी । तेरे….

तेरे हित कूआ पै ठाड्यौ, तू तो पनियां भरवे जावैगी । तेरे….

तेरे पीछे राह में ठाड्यौ, तू दहिला वेचन जावैगी । तेरे….

आसन मार वाग में बैठ्यौ, तू तो फुलवा तोरन जावैगी। तेरे…..

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 229 }      

मिला दो श्याम से ऊधौ

मिला दो श्याम से ऊधौ, तेरे गुण हम भी गायेंगे

मुकुट सिर मोर पंखन का मकर कुण्डल है कानो में

मनोहर रूप मोहन का, देख दिल को लुभायेंगे। मिला….

गोकुल छोड़ कर जव से गये वापिस नही आये

खता क्या हो गई हमसे रहन अपनी आपके । मिला…

पहले प्रित लगाकर के विसारा नन्द नन्दन ने

चरण में सीस धर अपना, हम उसको वनायगे। मिला….

यही आये फिर गोकुल में हमे दर्शन दिला देना

और ब्रह्मा नन्द हम इनसे नहीं उसको विसारेंगे। मिला….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 230 }      

गुण रूप भरी श्यामा प्यारी रस

गुण रूप भरी श्यामा प्यारी रस रूप भरे मेरे बाँके बिहारी

गौर वरण नीलाम्बर सोहे, मोर मुकुट पीताम्बर सोहे

जोडी पै जाऊ बलिहारी । रस रूप….

उत घुघरू की झनकार बजे इत मुरली मस्त सुहानी बजै

दोनों की घुन न्यारी। रस रूप…..

इत माथे विंदिया सोह रही उत भ्रकुटी मन को मोह रही

रस की है रही वरषा भारी । रस रूप….

इत सखियन संग विराज रही उत सखा की ढोली साज रही

दुलरावै श्री हरिदास दुलारी । रस रूप…

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 231 }      

काहे तेरी अंखियों में पानी

काहे तेरी अंखियों में पानी

कृष्ण दीवानी मीरा श्याम दीवानी

हस के तू पी ले विष का प्याला, काहे का डर तेरे संग गोपाला

तेरे तन की ना होगी हानी | कृष्ण दीवानी……

सव के लिये में मुरली वजाऊ, नाच नाच सारे जग को नचाऊ

सिर्फ राधा नही है मेरी रानी | कृष्ण दीवानी…..

प्रीत में भक्ति जव मिल जाये, जग तो क्या सृष्टि हिल जाये

झुक जाये अभिमानी। कृष्ण दीवानी……

       { 232 }      

ऐसी लागी लगन मीरा

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन

बोतो गली गली हरी गुण गाने लगी

महलौ में पली बनके जोगन चाली, मीरा रानी दीवानी कहाने लगी।

कोई रोके नही कोई टोके नही, मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी

बैठी संन्तो के संग रंगी मोहन के रंग, मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी। वोतो…

राणा ने बीष दीया मानो अमृत पिया, मीरा सागर में सरिता समाने लगी

दु:ख लाखौ सहे मुख से गोविन्द कहै, मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी।वोतो

       { 233 }      

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

नैनन की मोय मार कटारी

नैनन की मोय मार कटारी, हाये कहा गयौ कुञ्ज बिहारी

चंचल चपल भ्रकुटि वन माली, छैल छवीलौ मेरौ बाँके बिहारी। नैनन..

मो दुखिया पै तरस ना आवै, जादू सौ डार गयौ गिरधारी | नैनन….

       { 234 }      

तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले

तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले, में जहां भी रहूं बरसाना मिले

सारे जग में तेरा ही तो एक नूर है, मेरा कान्हा भी तुझसे ही मशहूर है

वद किस्मत है वो जो तुझसे से दूर है, तेरे नाम का हर मस्ताना मिले। में…

तेरा बरसाना राधा मेरी जान है, मेरे अरमानों की आन है शान है

तेरी सूरत पै चाँद तारे कुर्बान है, गाऊ जब भी तेरा अफसाना मिले। में…

तेरी रहमत के गीत गाते आया हूँ मै, कई गुनाहों की सौगात लाया हूँ में

करदो किरपा जगत का सताया हूँ में, तेरी रहमत का हर नजराना मिले। मै….

खुश रहे तू सदा ये दुआ है मेरा, बरसाना मिला है दुआ है तेरी

तेरे चरणों में रहना रजा है मेरी, मै तेरा सदा ही दीवाना रहूं। मै….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 235 }      

मोय आन मिलो घनश्याम

मोय आन मिलो घनश्याम, बहुत दिन बीत गये

राधा की अखियन के तारे मेरे भी वन जाओ सहारे

ओ भक्तों के भगवान। बहुत दिन…

मुरली वाले मुरली वजाजा, सोए हुये मेरे भाग्य जगाजा

ओ मीरा के घनश्याम । बहुत दिन…

नरसी भगत की हुण्डी सिकाई, सांवल साह वनि आए मुरारी

ओ नरसी के सुन्दर श्याम । बहुत दिन…..

मन मन्दिर में रास रचा जा, रूप सांवला दरस दिखाजा

जीवन की हो गई शाम । बहुत दिन….

रूप छवीलै है व्रज सुन्दर, विन बुलाये डलै घर घर

प्रेमी जन भक्तन को सर्वस । बहुत दिन…..

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 236 }      

ऐसौ चटक मटक सौ ठाकुर

ऐसौ चटक मटक सौ ठाकुर तीनौ लोकन हूं में नाय

लोकन हूं में नाय तीनौ लोकन हू में नाय

तीन ठौर से टेढौ ही दीखै, नट की सी चलगत यह सीखें

टेढे नैन चलावै तीखे, सव देवन कौ देव तोऊ ये व्रज में घेरै गाय

ब्रह्मा मोह कियौ पछतायौ, दरशन कूं शिव ब्रज में आयौ

मान इन्द्र कौ दूर भगायौ, ऐसौ वैभव वारौ तोऊ ये व्रज में गारी खाय

वडे वडे असुअन कूं मार्यो, नाग कालिया पकर पछार्यो

सात दिना तक गिरवर धार्यो

ऐसौ वली तऊ खेलन में ग्वालन से पिट जाये । एैसो…..

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 237 }      

अनूपम माधुरी जोडी

अनूपम माधुरी जोडी, हमारे श्याम श्यामा की

रसीली मद भरी अखियां, हमारे श्याम श्यामा की

कटीली भौह अदा बांकी, सुघड सूरत मधुर वतियां

लटक गरदन की मन वसिया । हमारे….

परस्पर मिलकै जव विहरें श्रीवृन्दावन की कुञ्जन में

नही वर्णत वनै सोभा । हमारे….

मुकुट और चंद्रिका माथे, अधर पै पान की लाली

अहो कैसी वनी छबि है । हमारे….

नही कछु लालसा मन में नही निर्वाण की इच्छा

सखी स्यामा मिले सेवा । हमारे….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 238 }      

मन मोहन तुम्हें रिझाऊँ

मन मोहन तुम्हें रिझाऊँ, तुझे नित नए लाड लडाऊ

बसा के तुम्हें नैनन में, छिपा के तुझे नैनन में

गीत बन जाऊँ तेरी बांसुरी के स्वर का

इठलाती बलखाती पतली कमर का

पीला पटका वन जाऊँ । बसा के…

रूप सुधा का पीऊँ सामने बिठा के,

फूलो की छैया पै तुझको लिटाकें

तेरे धीरे धीरे चरण दबाऊँ । बसा के…..

राधिका किशोरी संग रमण तिहारा

मुझ को दिखादो कभी ऐसा नजारा

फिर चाहे में मर जाऊँ, बिठा कर नैयन में, वसा के तुझे नयन में ।

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 239 }      

सुन बरसाने वाली गुलाम

सुन बरसाने वाली गुलाम तेरौ वनवारी – 2

तेरी पालियाँ पै, बाजे मुरलियाँ – 2

छम-छम नाचे गिरधारी – 2 | गुलाम तेरो

चन्दा से आनन पै बड़ी – बड़ी अखियाँ – 2

लट लटकै घुंघराली – 2 गुलाम तेरो ….

बड़ी – बड़ी अखियन में झीनो – झीनो कजरा -2

घायल कुञ्ज बिहारी – 2 | गुलाम तेरो….

वृन्दावन के राजा होकर, छाछ पे नाचै मुरारी – 2

गुलाम तेरो बनवारी – 2 गुलाम तेरो…..

वृन्दावन की कुञ्ज गलिन में -2

रास रचौ गिरधारी – 2 गुलाम तेरो……

कदम की डार पै झूलो पड़ौ है – 2

झोटा देवै बिहारी – 2 | गुलाम तेरो…..

       { 240 }      

लूट के ले गया दिल

लूट के ले गया दिल जिगर, सांवरा जादूगर

मैं तो गयी भरने को यमुना पै पानी

देख छबि नटखट की भई में दिवानी

उसने मारी जो तिरछी नजर । सांवला….

तान सुनी मुरली की सुध – बुध में खोई

भूल गयी लोक लाज वश में तेरी होई

छोड़ के तुझको जाऊं किधर । सांवला….

राधा रमण तुमसे आशा की लड़िया

ये है तमन्ना शेष जीवन की घड़िया

तेरे चरणो में जाये गुजर | सांवला….

       { 241 }      

सूनी है गोकुल नगरिया आजा

सूनी है गोकुल नगरिया आजा आजा सवरिया

बरसाने में रसिक बुलाये, ग्वाल वाल सव जुर मिल आये

सखियां देखै डगरिया। आजा आजा….

ऐसी प्रीत लगी मन मोहन, तेर विन सखी हो गई जोगन

टूढै नगर और नगरिया। आजा आजा….

वृन्दावन के तुम हो राजा, भक्तों को अव दरश दिखा जा

आके बजाजा बसुरिया। आजा आजा….

व्रज नगरी की सव ब्रज नारी, देखै खड़ी रस्ता तिहारी

तोहो ढूढें गुजरिया | आजा आजा…..

       { 242 }      

हे लाड़ली सुध लीजै हमारी

हे लाड़ली सुध लीजै हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी

कब होगी मोपै कृपा तुम्हारी, हे राधारानी हे श्यामा प्यारी

कृपा बरसाने वाली मेरी राधारानी, मेरी राधा रानी मेरी श्यामा प्यारी

तेर विना कोई नही है मेरा मुझे सहारा श्यामा जू तेरा

तारो या मारो मरजी तुम्हारी ! हे राधारानी हे श्यामा प्यारी । हे…

में हूं अधम मुझको ना विसारो मेरी भी श्यामा बिगड़ी सवारो

लाखौ की तुमने बिगड़ी सवारी ! हे राधारानी हे श्यामा प्यारी । हे…

श्यामा जू इतना उपकार कर दो अपनी ही भक्ती का मुझको वर दो

चित्र विचित्र तेरे दर के भिकारी ! हे राधारानी हे श्यामा प्यारी | हे…

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

       { 243 }      

क्या सोच करै पागल मनुवा जो

क्या सोच करै पागल मनुवा जो वीत गया सो वीत गया

इस झूठे खेल में मूल्य ही क्या कोई हार गया कोई जीत गया

हम चाहै वही हो जरूरी नही, आशायें कभी हुई पुरी कही

रे साचे तनिक जीवन घट का श्वांसाचल कितना वीत गया

प्रभु प्रेम पियूषा पिया जिसने, परिहित हित जन्म लिया जिसने

जीवन है वही जो जन जन के, मधु अधरों का वन गीत गया

 

       { 244 }      

हम पै भी एक नजर हो

हम पै भी एक नजर हो, शंकर मसान वाले

सब दवों से अलग हो, और ढंग है निराले ।

क्या देव और दानव, क्या यक्ष और किन्नर

पशु पक्षी और नर क्या, भूत प्रेत और बनचर

तेरी दया पर निर्भर, रहते जहान वाले । हम पै भी…..

हे अर्धचन्द्रधारी और हाथ धनुष है पिनाकी

डमरू तुम्हारे कर में वर्णन नही छटाकी

लिपटे गले में रहते हर दम है नाग काले । हम पै भी एक…..

तुम नरम भी बहुत हो, कहलाते भोले भाले

विष पी के जमाने को अमृत को देने वाले

लेकिन तुम्हारा गुस्सा टलता कभी न टाले । हम पै भी एक…..

तुमसा न दाता कोई, तुम हों महान दाता

आया हुआ सबाली, दर से न खाली जाता

दिल में दर्द जो रख ले, पल में तुम्हे वो पाले । हम पै भी एक….

       { 245 }      

सदा शिव सर्व वरदाता

सदा शिव सर्व वरदाता, दिगम्बर हो तो ऐसा हो

हरे सब दुख्ख भक्तन के, दयाकर हो तो ऐसा हो ।

सदा शिखर कैलाश के ऊपर, कल्पतरूओं की छाया में,

रमे नित संग गिरिजा के, रमणधर हो तो ऐसा हो….

शिर पे गंग की धारा सुहावे आंख में लोचन

कला मस्तक पै चन्दर की, मनोहर हो तो ऐसा हो….

भयंकर जहर जब निकला, क्षीर सागर के मंथन से

घरा सब कंठ में पीकर, विषधर हो तो ऐसा हो….

शिरौ को काटकर अपने, कीया जब होम रावण ने

दिया सब राज दुनिया का, दिलावर हो तो ऐसा हो….

किया नन्दी ने जा वन में कठीन तप काल के डर से

बनाया खास जव अपना, अमर कर होतो ऐसा हो…..

       { 246 }      

ॐ शिव ॐ शिव परात्परा

ॐ शिव ॐ शिव परात्परा शिव, ऊंकारा शिव तव शरणम्

 हे शिव शंकर भवानी शंकर, उमा महेश्वर तव शरणम्

हे बृषभध्वज हे धर्मध्वज, साभ्वसदा शिव तब शरणम्

हे जगदीश्वर पिनाकपाणि, त्रिनयन शंकर तब शरणम्

हे शशी शेखर शम्भूशिवाप्रिय, शिवगंगाधरतव शरणम्

त्रिशूलपाणि सोम शिवाप्रिय, शिव शिपिविष्ट तब शरणम्

हे मृत्युंजय पशुपति शंकर, भुजंग भूषण तब शरणम्

हे अबिनाशी कैलाश बासी, पार्वती पति तब शरणम्

       { 247 }      

हमें राधा रानी तेरे

हमें राधा रानी तेरे नाम का सहारा

नाम का सहारा – 2 तेरे नाम का सहारा ।

एक ही सहारा जग में हम वे सहरौ का,

एक ही ठिकाना हम गम के मारौ का

विगडा मुक्कदर तूने पल में संवारा। हमें….

ठोकरें जमाने की तेर दर पै ले आई है,

किस्मत के मारौ की तूने विगडी वनाई है

तूने डूवी कस्तियो को दिया है किनारा । हमें….

जो भी एक वार शरण आये राधारानी की

वरसे कृपा उस पे सदां महारानी की

हर लेती दुःख जीवन के करके एक इसारा । हमें…..

चित्र विचित्र पागल हो गये राधानाम के,

वीत जाय जीवन सारा वृन्दावन धाम में,

राधा नाम हमको प्राणौ से प्यारा । हमें…..

       { 248 }      

मिश्री से मीठौ नाम हमारी

मिश्री से मीठौ नाम हमारी राधा रानी कौ

राधा रानी कौ हमारी श्यामा प्यारी कौ

बाबा है वृषभानु कुवर और मइया कीरती

वृज में वरसानौ गांव हमारी राधारानी कौ । मिश्री….

तीन लोक चौदह भवनौ की स्वामिनी श्यामा जू

चरणन कौ चाकर श्याम हमारी राधारानी कौ । मिश्री….

राधा राधा जपने से भव वाधा कट जाती ।

दुख दूर करन कौ काम हमारी राधारानी कौ । मिश्री …..

ब्रह्मा विष्णु शिव शंकर सनकादिक ध्यान धेरै

गुण गावै तोता राम हमारी राधारानी कौ । मिश्री….

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

 

कीर्तन

       { 249 }      

जानकी नाथ सहाय करै

जानकी नाथ सहाय करै जब कौन विगार करै नर तेरौ

सूरज सोम मंगल बुध गुरु सपने होय वर दायक तेरौ

राहू केतू की नाही गम्यता जहां सदा शनीचर कँ सुख तेरौ

दुष्ट दुषाषन निवल द्रोपदी चीर उतार कौ बंधन तेरौ

जाके सहायक है करूणासिन्धु वढ़ गयो चीर कौ मान घनेरौ

रघुवंशी संतन सुख दायक तुलसी दास चरण चित चेरौ

       { 250 }      

मुरली धरा मन मोहना

मुरली धरा मन मोहना हे नंद नंदना हे राधा माधवा

कवित्त

वह मोद ना मुक्ति के मन्दिर में

जो प्रमोद भरा वृज धाम में है

इतनी छवि राशि अनंत कहा

जितनी छवि सुंदर श्याम में है

राशि में ना सरोज सुधारस में

ना लता ना पता अभिराम में है

इतना सुख और कही भी नही

जितना सुख कृष्ण के नाम में है

       { 251 }      

जय जय श्यामा

जय जय श्यामा जय जय श्याम जय जय श्री वृन्दावन धाम

पावन राधे तेरौ नाम पावन श्री वृन्दावन धाम

रसिक रसीलौ तेरौ नाम रस र्वषीला वृन्दावन धाम

       { 252 }      

हमारौ धन राधा

हमारौ धन राधा श्री राधा श्री राधा

परम धन राधा राधा राधा राधा राधा

 

 

कवित्त

नाम महाधन है अपनौ नही दूषरी सम्पत्ति और कमानी

छोड़ अटारी अटा जग के हमको कुटिया वृज माही छवानी

टूक मिलै भक्तौ के सदा सेवै सदा यमुना महारानी

औरन की परवाह नही अपनी ठकुरानी श्री राधिका रानी

       { 253 }      

कृष्ण गोविन्द गोविन्द

कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नंद लाल

राधे गोविन्द गोविन्द गोपाल नंद लाल

गोपाल नंदलाल रे गोपाल नंद लाल

गोपाल नंदलाल रे गोपाल नंद लाल

       { 254 }      

ठाकुर हमरे रमण बिहारी

ठाकुर हमरे रमण बिहारी हम है रमण बिहारी के

साधू सेवा धरम हमारा काम ना दुनियां दारी से

भला कहो चाहे वुरा कहो अव हो गये रमण बिहारी के

       { 255 }      

जय राधा माधव जय

जय राधा माधव जय श्रीकुँञ्ज बिहारी

जय गोपी जन बल्लभ जय गिरवरधारी

यशोदा नन्दन व्रज जन रंजन, यमुना तीर वनचारी | जय राधा…..

मुरली मनोहर करूणा सागर, जय गोवर्धन धारी । जय राधा…..

       { 256 }      

जय माधव मदन मुरारी

जय माधव मदन मुरारी, जय केशव कलिमल हारी

सुन्दर कुंण्डल नयन विशला, गले शोहे वैजन्ती माला

या छबि की बलिहारी । जय माधव….

कवहू लूट लूट दधि खायौ कवहू मधुवन रास रचायौ

नाचत विपिन बिहारी । जय माधव….

       { 257 }      

हे कृष्ण गोपाल हरी

हे कृष्ण गोपाल हरी हे दीन दयाल हरी

तुम करता तुम ही कारण हे परम कृपाल हरी

रथ हाके रणभूमी में और, करम योग के मरम बताये

अजर अमर है परम तत्व, काया के दुःख सुख समझाये

सखा सारथी शरणागत के सदा प्रतिपाल हरी । हे…

श्याम के रंग में रंग गयी मीरा, रस खान तौ रस की खान हुये

जग से आंखें बंद करी तौ, सूरदास ने दरस किये

मात यशोदा व्रज नारी के माखन चोर हरी । हे….

       { 258 }      

हे बाँकेबिहारी गिरिधारी

हे बाँके बिहारी गिरिधारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में।

नटवर मधुसूदन बनवारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥

मैं जग से ऊब चुका मोहन सब जग को परख चुका सोहन ।

अब शरण तिहारी गिरिधारी हो प्यारे तुम्हारे चरणों में । हे बाँके बिहारी….

भाई सुतदार कुटुम्बीजन मैं मेरे थे सिगरे बन्धन |

सब स्वारथ के ये संसारी हो प्यारे तुम्हारे चरणों में ॥ हे बाँके बिहारी.

पापी उनके या जापी नर नारी इन चरणों से जिनकी यारी ।

हरि हो तुम भय हारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥ हे बाँके बिहारी .

मैं सुख बन में रहूँ चाहें दु:ख रहूँ फूलों में रहूँ काँटों में रहूँ।

में घर में जहाँ भी रहूँ हो प्यार तुम्हारे चरणों में ॥ हे बाँके बिहारी ..

मन के मन्दिर में आओ तुम नस नस में श्याम समाओ तुम।

तुम्हरे हैं हम हमरे हो तुम हो प्यार तुम्हारे चरणों में ।

हे बाँके बिहारी गिरिधारी हो प्यार तुम्हारे चरणों में।

       { 259 }      

नन्हा सा फूल हूँ

नन्हा सा फूल हूँ मैं चरणों की धूल हूँ मैं

आया हूँ मैं तो तेरे द्वार – मेरी पूजा करो स्वीकार ॥

गुरु जी  नन्हा सा फूल….

ओंऽ सुनलो हमारी अर्जी मुझको कुछ ज्ञान दो,

जीवन को जीना सीखूँ ऐसा वरदान दो।

सूरज सी शान पाऊँ चन्दा सा मान पाऊँ, ॥

इतना सा दे दो उपहार – गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार ॥

 नन्हा सा फूल…

ओंऽ मैं तो निर्गुनिया हूँ बस इतनी बात है ।

मेरे जीवन की डोरी अब तेरे हाथ है ॥

थोड़ा सा गुण मिल जाये निर्धन को धन मिल जाये ।

माँनू तुम्हारा उपकार गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार ॥

नन्हा सा फूल…

       { 260 }      

जो शरण गुरु की आया

जो शरण गुरू की आया, इह लोक सुखी परलोक सुखी।

जिसने गुरु ज्ञान पचाया, इह लोक सुखी परलोक सुखी ॥

जो शरण गुरु की..

रामायण में शिव जी कहते, भागवत में शुकदेव जी कहते

गुरुवाणी में नानक कहते, जिसने हरि नाम कमाया- इह लोक ॥

जो शरण गुरु की…

चिन्ता और भय सब मिट जाये, दुनिया के बन्धन हट जाये।

संकट के बादल छट जाये, जिसने गुरु को अपनाया-इह लोक ॥

जो शरण गुरु की.

श्वांसों में हो प्रभु का सुमिरन और मन में गुरुवर का चिन्तन ।

फिर कैसा माया का बन्धन जिसे द्वार गुरु का भाया-इह लोक 1

जो शरण गुरु की..

जो सत्संग में आ जायेंगे, वो गुरु कृपा पा जायेंगे |

भव सागर से तर जायेंगे, जिसने जग को ठुकराया-इह लोक॥

जो शरण गुरु की..

indian classical bhajans lyrics हिंदी भजन संग्रह

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

BRAHAM DEV SINGH on Bhagwat katha PDF book
Bolbam Jha on Bhagwat katha PDF book
Ganesh manikrao sadawarte on bhagwat katha drishtant
Ganesh manikrao sadawarte on shikshaprad acchi kahaniyan