maili chadar lyrics मैली चादर ओढि के कैसे

1 Min Read

maili chadar lyrics मैली चादर ओढि के कैसे

\मैली चादर ओढ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊ

हे पावन परमेश्वर मेरे मन ही मन शरमाऊ

तुमने मुझको जग में भेजा निर्मल देकर काया

आकर के संसार में मैंने इसको दाग लगाया

जनम जनम की मैली चादर कैसे दाग छुडाऊ

निर्मल वाडी पाकर तुझसे नाम न तेरा गाया

नयन मूद कर है परमेश्वर कभी न तुमको ध्याया

मन वीडा की तारें टूटी अव क्या गीत सुनाउ।

नेक कमाई करी न कोई जग की माया जोडी

जोड के नाते इस दुनियां के तुम संग प्रीती तोडी

करम गठरिया सिर पर रख कर पग भी चल न पाऊ

इन पैरौ से चलकर तेरे मन्दिर कभी न आया

जहां जहां हो पूजा तेरी कभी न शीश झुकाया

हे हरि हर में हार गया अब क्या हार चडाऊ

www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com

भक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करेंभक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों का संग्रह

maili chadar lyrics मैली चादर ओढि के कैसे

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |
Share This Article