maine bandh liya prem wala kangana lyrics मैंने वाध लिया प्रेम वाला
मैंने वाध लिया प्रेम वाला
मैने बाँध लिया प्रेम वाला कँगना
आओ आओ हरी आओ मोरे अँगना
मेरा मन पापी ये पाप करना छोड़ दे
दुनिया से नाता तोड़ तेरे संग जोड़ दे
यही मांग मेरी और कोई माँग ना
मेरा मन प्रभु पावन तू करदे
मेरा तेरा नाता जुड़े ऐसा मुझे वर दे
तेरे रंग ऊपर चढे कोई रंगना
ऐ मेरे श्याम प्रभु तेरा गुण गाऊँ
तेरा गुण गाउ प्रभु तुमको रिझाऊँ
तेरे सिवाप्रभु मेरे कोई संगना
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com