मैंने मेंहदी रचाई रे maine mehandi rachai shyam tere naam ki lyrics
मैंने मेंहदी रचाई रे कृष्ण नाम की।
मैने बिंदिया सजाई रे कृष्ण नाम की ॥
मेरी चुडियों पे कृष्ण मेरी चुनरी पे कृष्ण मैं
ने नथनी सजाई रे कृष्ण नाम की ॥
मेरे होठों पे कृष्ण, मेरे हृदय में कृष्ण।
मैने ज्योति जलाई रे कृष्ण नाम की ॥
मेरा प्रीतम है कृष्ण मेरा जीवन है कृष्ण ।
मैंन माला बनाई रे कृष्ण नाम की ॥
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com