मन मोहन तुम्हें रिझाऊँ manmohan tujhe rijhaun bhajan lyrics
मन मोहन तुम्हें रिझाऊँ
मन मोहन तुम्हें रिझाऊँ, तुझे नित नए लाड़ लडाऊ
बसा के तुम्हें नैनन में, छिपा के तुमे नैनन में।
गीत बन जाऊँ तेरी बांसुरी के स्वर का
इठलाती वलखाती पतली कमर का पीला पटका वन जाऊ
वस का नयन में, छिपा कर के तुमे नयन में | मन मोहन….
रूप सुधा का पीक सामने बैठा के.
फूलों की छैया पै तुझको लिटाकें,
बसा कर नयन में, बसा के तुझे नयन में | मन मोहन
राधिका किशोरी संग रमण तिहारा
मुझ को दिखा दो कभी ऐसा न जाना
विठा कर नैयन में, वसा के तुम्हें नैयन में | मन मोहन…..
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com