ओ कैसे जिऊ में राधारानी o kaise jiyu main radha rani lyrics
ओ कैसे जिऊ में राधारानी
ओ कैसे जिउ में राधारानी तेरे विना
मेरे मन ही ना लागै तुम्हरे बिना
मेरे पापौ का कोई ठिकाना नही
तेरी प्रीत क्या होती है जाना नही
अव शरण देदो मेरे अवगुण निहारे विना ! कैसे…..
मोहे प्रीत की रीत सिख दो प्रिया
अपनी यादौ में रोना सिखा दो प्रिया
जीवन नीरस है अखियों के तारे विना ! कैसे…..
प्यारी पतितौ की पतवार तुम ही तो हो
दीन दुखियौ की सरकार तुमही तो हो
अव में जाऊ कहा तेरे द्वारे विना ! कैसे……
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com