ram janki baithe hai mere seene mein lyrics श्रीराम जानकी बैठे
श्रीराम जानकी बैठे
श्रीराम जानकी बैठे है मेरे सीने में
देख लो मेरे दिल के नगीने में
मुझको कीर्ती ना वैभव ना यश चाहिए,
राम के नाम का मुझको रस चाहिये
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में । श्रीराम…
राम रसिया हूँ मैं राम सुमिरन करूँ
सिया राम का सदा ही मैं चिन्तन करूँ
सच्चा आनन्द है ऐसे जीने मैं । श्रीराम…
फाड सीना है सबको ये दिखला दिया
भक्ति में मस्ती है बेधडक बतला दिया
कोई मस्ती ना सागर को मीने में । श्रीराम….
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com