ram name ke hire moti lyrics राम नाम के हीरे मोती

ram name ke hire moti lyrics राम नाम के हीरे मोती

राम नाम के हीरे मोती

राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊँ गली-गली

ले लो रे कोई राम का प्यारा शोर मचाऊँ गली-गली

माया के दीवाने सुनलो एक दिन ऐसा आयेगा

धन दौल और माल खजाना यहीं पड़ा रह जायेगा

सुन्दर काया मांटी होगी चर्चा होगी गली-गली….ले लो रे….

इस दुनिया को कब तक पगले अपनी कहता जायेगा

ईश्वर को तू भूल गया है अन्त समय पछतायेगा

दो दिन का यह चमन खिला है फिर मुरझाये कली – कली… ले…

क्यों करता है मेरा मेरा यह तेरा मुकाम नहीं

झूठे जग में फसा हुआ है वह सच्चा इन्सान नहीं

जग का मेला दो दिन का है अन्त में होगी चला चली…ले लो रे…

जिस-जिस ने यह मोती लृटे वो तो माला-माल हुये

धन दौलत के बने पुजारी आखिर वो कंगाल हुये

सोने चांदी वालो सुनलो बात सुनाऊँ खरी खरी… ले लो रे…. –

www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com

क्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

ram name ke hire moti lyrics राम नाम के हीरे मोती

यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ भी साझा करें |

Leave a Comment