श्याम के बिना तुम आधी shyam ke bina tum aadhi lyrics
श्याम के बिना तुम आधी
श्याम के बिना तुम आधी, तुम्हारे बिना है श्याम आधे
राधे राधे राधे राधे
आठों पहर जो रहे अंग संग उस सांवरे की एक झलक दिखलादे
में तो सांवरे के रंग में रांची वाध घुघरू भी पग में नाची
ऐसौ निष्ठुर भयो यशोदा कौ लाल वात मेरे हृदय की ना वाची
अपनों को तंग यू करते नही, सांवरे को नैक ये समझादे । राधे….
छबि श्याम की वसायलई चित में खडी वाट निहारू नित नित में
श्याम के बिना मोह कछू ना सूझ, श्याम के विना जाऊ कित में
कैसे बुझे प्यास नैनन की, रस्ता कोई तो बतलादे । राधे….
कही केशव कही पै कन्हैयां कही नटवर रास रचैया
नवले की अटकी नैया भंवर में पार कर देना वनके खिवैया
विनती सरल कि इतनी सी लख्खा वंशी वजैया तक पहुचादे। राधे….
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com