श्याम सलौनी सूरत के दीवाने हो गये shyam saloni surat ke deewane ho gaye lyrics
श्याम सलौनी सूरत के
श्याम सलौनी सूरत के दीवाने हो गये
हम दीवाने हो गये तेरे मस्ताने हो गये
बिन देखे तुझे चैन न आवै ओ मेरे नंद लाला
तेरी तिरझी चितवन ने कुछ ऐसा जादू डाला
तेरे प्रेम की मस्ती में मस्तानें हो गये । हम दीवाने….
मेरे मन के मन मन्दिर में मन मोहन तू वसा है
लोक लाज की नही फिकर मुझे चढ गया तेरा नसा है
तिरझी नैन कटारी के निशाने हो गये । हम दीवाने….
पल पल तेरी याद सताये तुम बिन रहना पाऊ
विन दर्शन के सूना जीवन तडप तडप मर जाऊ
तेरी प्रीत में अश्क मेरे नजराने हो गये । हम दीवाने….
तेरे प्रेम में पागल होकर डोलू वृन्दावन में
वीते मेरी ये जिन्दगानी तेरे श्रीचरणन में
चित्र विचत्र के श्याम के संग याराने हो गये । हम दीवाने…..
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com