teri ankhiya hai jadu bhari lyrics तेरी आंखिया है जादू भरी
तेरी आंखिया है जादू भरी
तेरी आंखिया है जादू भरी बिहारी जी मै तो कब से खड़ी
सुनलो मेरे श्याम सलोना तुमने मुझ पर कर दिया टोना ।
बहै आखों से असुअन झड़ी ॥ बिहारी जी में…..
तुमसा ठाकुर और न पाया तुमही से मैनें नेह लगाया।
मै तो चरणौ आन पड़ी ॥ बिहारी जी में……
कृपा करो हरिदास के स्वमी बांके बिहारी अंर्तयामी ।
मेरी टूटे न भजन की लड़ी | बिहारी जी में…….
तुमसा और न कोई सुन्दर बांके बिहारी तुम करूणाकर ।
मेरी तुमसे ही अंखिया लड़ी ॥ बिहारी जी में…..
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com