tere bagair sawariya jiya nahi jaye lyrics तेरे बगैर सबरिया
तेरे बगैर सबरिया
तेरे बगैर सबरिया जिया नही जाये
तुम आके बांह पकड़ लो तो कोई बात बनें
न जानें कौन सी बांकी अदा तुम्हारी है
हजारौ लाखौ मिटे है ये ऐसी प्यारी है
कभी हमें भी मिटाओं तो कोई बात बनें | तेरे…. ।
मैं लाऊ फूल तुम्हारी पसंद के प्यारे
बनाऊ फूल के बंगले विराजो तुम तुम प्यारे
मुझे ये सेवा दिलाओ तो । तेरे….
बो यमुना जी का किनारा, बो कुञ्ज है प्यारे
वही पर हमको बसा लो तो कोई बात बनें । तेरे….
ये आठौ याम की सेवा करू तिहारी मैं
कह गोविन्द में गाऊ तुम्हे रिझाने को
तुम भी साथ में गाओं तो कोई बात बनें। तेरे….
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com