गुरूदेव दया करके gurudev daya karke mujhko apna lena lyrics
गुरूदेव दया करके
गुरूदेव दया करके मुझको अपना लेना
मै शरण पडा तेरी चरणो में जगा देना
करूणा निधि नाम तेरा, करूणा दिखलाओं तुम,
सोये हुये भाग्यौ को हे नाथ जगाओं तुम
मेरी नाव भवर डोले, इसे पार लगा देना । गुरू देव…
तुम सुख के सागर हो निर्धन के सहारे हो,
इस तन में समाये हो, मुझे प्राणो से प्यारे हो
नित माला जपू तेरी, नही दिल से भुला देना ।
पापी हूं या कपटी हूं जैसा भी हूं तेरा हूं
घर वार छोडकर मैं जीवन से खेला हूं
दुख का मारा हूं मै मेरा दुखडा मिटा देना । गुरू देव..
मै सबका सेवक हूं, तेरे चरणो का चेरा हूं
नही नाथ भुलाना मुझे, इस जग में अकेला हूं
तेरे दर का भिकारी हूं, मेरे दोष मिटा देना । गुरू देव…