jisko jeevan me mila satsang hai जिसको जीवन मिला सतसंग
जिसको जीवन मिला सतसंग
जिसको जीवन में मिला सतसंग है, उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है
जिसका हरी जुडा संम्बन्ध है उसे हर घड़ी आनंद ही आनंद है
तुलसी मीरा कवीरा ने गाया, सूरदास ने दर्शन पाया
जिसके हृदय में राम नाम बंद है! उसे हर घड़ी…….
जिसका जीवन सच्चाई में ढल गया, उसके पापौ का पर्वत भी टल गया
रोम रोम में बसे गोविन्द है! उसे हर घड़ी……
संत ऋषियों की बाड़ी को मानो, तत्व क्या है जगत का जानो
उसका चौरासी कट जाये फंद है! उसे हर घड़ी…
स्वर्ग जाने की इच्छा नहीं है मुक्ती पाने की इच्छा नहीं है
स्वयं किशोरी ही परमानन्द है ! उसे हर घड़ी……
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com