man chal re vrindavan dham lyrics मन चल रे वृन्दावन धाम राधे राधे गायेंगे
मन चल रे वृन्दावन धाम राधे राधे गायेंगे ।
राधे राधे गायेंगे श्यामा श्यामा गायेंगे तोकूँ वही पे मिलेंगे श्यामा श्याम॥
वृन्दावन में बाँके बिहारी,
ओढि के बैठो कामरिया कारी ।
तोहे मिल जाये घनश्याम ॥
वृन्दावन में राधा रानी,
मुक्ति भी यहाँ भर रही पानी ।
याके चरण पड्यो है श्याम राधे राधे गायेंगे।
अब तो आस यही मेरे मन की,
धूल बनूँ मै श्रीचरनन की।
श्रीराधा चरण विश्राम राधे राधे गायेंगे।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com
भक्ति भाव के सर्वश्रेष्ठ भजनों की लिस्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
man chal re vrindavan dham lyrics मन चल रे वृन्दावन धाम राधे राधे गायेंगे