mujhe charno se laga le lyrics मुझे चरणौ से लगाले
मुझे चरणौ से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले
मेरी स्वास स्वास में तेरा है नाम मुरली वाले
पतझड है मेरा जीवन वनके वहार आजा
सुनले पुकार कान्हा वस एक वार आजा
वेचैन मन के तुमही आराम मुरली वाले ! मुझे चरणो……
तुम हो दया के सागर जन्मों की में हूँ प्यासी
दे दो जगह मुझे भी चरणों में वस जरा सी
मेरी सुवह तुम्ही हो तुम ही साम मुरली वाले! मुझे चरणो….
भगतों की कान्हा तुमने विपदा है टारी
मेरी भी वाह धामो आके विहारी
विगडे वनाये तुमने सव काम मुरली वाले ! मुझे चरणो
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com