tum hamare the prabhu ji lyrics तुम हमारे थे प्रभु जी
तुम हमारे थे प्रभु जी तुम हमारे हो तुम हमारे ही रहोगे
ओ मेरे प्रीतम ! हम तुम्हारें थे…
तुम्हें छोड सुन नंद दुलारे कोई न मीत हमारौ
किसके द्वारे जाये पुकारू और न कोई सहारौ
अवतो आके वांह पकडलो लो ओ मेरे प्रीतम
तेरे कारण सव जग छोडा तुम संग नाता जोडा
एक वार प्रभु हस कर कहदो तू मेरा में तेरा
सांची प्रीत की रीत निभादो ओ मेरे प्रीतम
दासी की विनती सुन लीजै ओ व्रज राज दुलारे
आखिरी आस यही जीवन की पूरण करना प्यारे
एक वार हृदय से लगालो ओ मेरे प्रीतम !
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com