aao gajanan aao lyrics आओ गजानन आओ भजन
आओ गजानन आओं
आओ आओ गजानन आओ आके भक्तों का मान बढ़ाओं
ॐ गं गणपतये नमो नमः सिद्धी विनायक नमो नमः अष्ट विनायक नमो नमः गणपति बप्पा मोरया
1. भोले शंकर के पुत्र गजानन, गौरा मैया के पुत्र गजानन
आके भक्तो के मन को भाओं, आके भक्तो का मान बढ़ाओं…
2. रिद्धि सिद्धी को संग में लाना, गौरा मैया भूल न जाना
आने में देर ना लगाओं, आके भक्तो का मान बढ़ाओं…
3. हम सबके प्यारे गजानन सब देवो से न्यारे गजानन
आके कीर्तन में रस वरसाओं, आकें भक्तो का मान बढ़ाओं.
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com