ek kor kripa ki kar do lyrics एक कोर कृपा की कर दो
एक कोर कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे
दासी की झोली भरदो ! लाडली….
में तो राधा श्री राधा सदां ही रहूं
द्वारे से लाडली के न हटूं
मेरे शीश कमल पग रख दो ! लाडली…
मेरी आस न टूटने पाये कभी
इस तन से प्राण भी जाये तभी
मुझे निज चरणों का वर दो ! लाडली….
मुझे प्रीत की रीति सिखा दीजिये
चरणौ का सेवक वना लीजिये
विरह की व्यथा सव हरलो ! लाडली…
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com