gurudev vandana lyrics गुरू वन्दना- गुरूदेव दया करके
गुरू वन्दना
गुरूदेव दया करके
गुरूदेव दया करके मुझको अपना लेना
मै शरण पडा तेरी चरणो में जगा देना
करूणा निधि नाम तेरा, करूणा दिखलाओं तुम,
सोये हये भाग्यौ को हे नाथ जगाओं तुम
मेरी नाव भवर डोले, इसे पार लगा देना । गुरू देव…
तुम सुख के सागर हो निर्धन के सहारे हो,
इस तन में समाये हो, मुझे प्राणो से प्यारे हो
नित माला जपू तेरी, नही दिल से भुला देना ।
पापी हूं या कपटी हूं जैसा भी हूं तेरा हूं
घर वार छोड़कर मैं जीवन से खेला हूं
दुख का मारा हूं मै मेरा दुखडा मिटा देना गुरू देव..
मै सबका सेवक हूं, तेरे चरणो का चेरा हूं
नही नाथ भुलाना मुझे, इस जग में अकेला हूं
तेरे दर का भिकारी हूं, मेरे दोष मिटा देना । गुरू देव… ।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com