सज मत शाम नजर लग जाएगी saj mat shyam najar lag jayegi
सज मत शाम नजर लग जाएगी
बरसाने की गूजरी, हो बरसाने की गूजरी तेरे पे मर जाएगी
सज मत जय हो जय हो, सज मत जय हो जय हो
सज मत शाम नजर लग जाएगी।१।
सज मत शाम नजर लग जाएगी।१।
जब जब शाम तोरी मुरली बाजे, तेरी मुरली मोहे सौतन लागे
बजे तोरी बांसुरी हो हो बजे तेरी बांसुरी
बजे तोरी बांसुरी हो हो बजे तेरी बांसुरी
तो राधारानी बरसाने की चली आएगी
सज मत शाम नजर लग जाएगी।२।
जब जब शाम मोरी गलियन में आया
प्यारा सा रूप मन मोहन ने बनाया
प्यारा सा रूप मन मोहन ने बनाया
देखे तुझको गोपियां हो हो, देखे तुझको गोपियां तेरे पे मर जाएगी
सज मत शाम नजर लग जाएगी।३।
सज मत शाम नजर लग जाएगी।३।
मतवारी शाम, मोहे प्यारो घणो लागे ।
प्यारो घणो लागे मोहे प्यारो घणो लागे
बरसाने की गुजरी हो हो ।
बरसाने की गुजरी हो हो ।
प्रेम से कान्हा जब देखे मोको
मोको मुझको देखे कान्हा, मुझको देखे
मोको मुझको देखे कान्हा, मुझको देखे
मटके ऊपर मटकी हो हो, मटके ऊपर मटकी मोरी नीचे गिर जाएगी
सज मत शाम नजर लग जाएगी।४।
सज मत शाम नजर लग जाएगी।४।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com