itna to karna swami lyrics इतना तो करना स्वमी
इतना तो करना स्वमी
इतना तो करना स्वमी जब प्राण तन से निकले,
गोविन्द नाम लेकर प्राण तन से निकले ।
श्री गंगा जी का तट हो, यमुना का वंशी वट हो
मेरा सांवरा निकट हो – जब…
श्री वृन्दावन स्थल हो, मेरे मुख में तुलसी दल हो,
विष्णु चरण का जल हो – जब…
सन्मुख सांवरा खड़ा हो, वंशी का स्वर भरा हो
तिरछा चरण धरा हो – जब….
मेरे प्राण निकले सुख से, प्रभु का नाम निकले मुख से,
बच जाऊ घोर दुख से जब…
उस वक्त जल्दी आना, नही श्याम भूल जाना,
राधे को संग में लाना- जब ….
यह नेक सी अरज है मानों तो क्या हरज है,
कुछ आपका फरज है – जब ….
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com