ham prem deewani hai lyrics हम प्रेम दीवानी है
हम प्रेम दीवानी है
हम प्रेम दीवानी है वो प्रेम दीवाना
ऐ ऊधो हमें ज्ञान की पोथी ना पढ़ाना
तन मन जीवन श्याम का, और श्याम हमारा काम
रोम रोम में बस रहा, वो मतवाला श्याम
इस दिल में अब प्रेम का नही कोई ठिकाना। हम प्रेम…
ऊधो तुम असुअन कूं जो हरी सनमुख ले जाओं
पूछे हरी कुशल तो चरणो मैं दिया चणाओं
कहियो जी इस प्रेम का कुछ तो नज़राना। हम प्रेम…
प्रेम डोर से बध रहा, जीवन का संयोग
चरणन की पूजा करे, यही हमारा योग
कानो में रहे गूँजता, बंशी का तराना। हम प्रेम…
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com