banke bihari aarti lyrics श्री बांके बिहारी जी की आरती
श्री बांके बिहारी जी की आरती –
आरती करूं तुम्हारी , श्री बांके बिहारी ।।
ब्रह्मा की आरती विष्णु की आरती..
उमा सहित त्रिपुरारी , श्री बांके बिहारी ।। आरती0
कृष्णा जी की आरती बलदाऊ जी की आरती…
है बृषभानु दुलारी , श्री बांके बिहारी ।। आरती0
सरस्वती की आरती मां काली की आरती…
हे मां सिंह सवारी , श्री बांके बिहारी ।। आरती0
शुकदेव जी की आरती श्री भागवत की आरती…
व्यास देव गुणधारी , श्री बांके बिहारी ।। आरती0
गुरुवर की आरती सब देवों की आरती…
सकल संत तपधारी , श्री बांके बिहारी ।। आरती0
आरती गाऊं प्रभु तुम्हे रिझाऊं
चरणन में स्वामी शीश झुकाऊं
कृपा करो बनवारी , श्री बांके बिहारी ।। आरती0
जो जन आपकी आरती गावे
भक्ति ज्ञान सुख – संपत्ति पावे
नाथ चरण बलिहारी , श्री बांके बिहारी ।। आरती0
रचयिता –
श्रीमद् भागवत कथा वाचक व युवा रचनाकार
आर्यपुत्र आर्यन जी महाराज
फोन – 9720299285