kar do dur prabhu mere man mein andhera hai lyrics कर दो दूर प्रभु मेरे मन में अन्धेरा हैं।
कर दो दूर प्रभु मेरे मन में अन्धेरा हैं।
जब से तेरी लगन लगी हुआ मन में सवेरा हैं।
हरि तुमसे बिछडे हुये कई युग बीत गये।
अब आन मिलो प्रियतम मेरे मन में प्यार तेरा है ।
इतना तो बता दो मुझे मेरी मंजिल है कहाँ ।
अब ले चलो मुझको वहाँ जहाँ संतो का डेरा है।
जब से तेरी लगन लगी मेरे मन में कलियाँ खिली ।
अब जाग उठी किस्मत हुआ दर्शन तेरा है |
दर्शन पाये बिना तेरे दर से हटेंगे नहीं।
अब हमने डाल दिया तेरे दर पर डेरा है।
www.bhagwatkathanak.in // www.kathahindi.com